loader

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में गैस कनेक्शन के अलावा सिलिंडर व चूल्हा भी मुफ़्त

ग़रीबों को रसोई गैस का मुफ़्त कनेक्शन देने की उज्ज्वला योजना पर आलोचना झेलने के बाद केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 शुरू करने का एलान किया है।

इसके तहत ग़रीबों को मुफ़्त रसोई गैस कनेक्शन के साथ-साथ पहला गैस सिलिंडर और एक चूल्हा भी मुफ़्त दिया जाएगा। 

इस पूरी प्रक्रिया में काग़ज़ी कार्रवाई में कटौती की गई है। अब प्रवासियों को राशन कार्ड या स्थायी ठिकाने का प्रमाण देने की ज़रूरत नहीं होगी, एक डिक्लेरेशन काफी होगा।

ख़ास ख़बरें

उज्ज्वला योजना 2.0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में टेली कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 शुरू करेंगे। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है, "केंद्रीय बजट 2020-21 में अतिरिक्त एक करोड़ रसोई गैस कनेक्शन की व्यवस्था करने का एलान किया गया था। जिन ग़रीबों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ़ायदा नहीं मिल सका था, उनके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 शुरू की जा रही है।"

पहली उज्ज्वला योजना में सरकार सिर्फ रसोई गैस के कनेक्शन के लिए 1600 रुपए की जमा राशि की आर्थिक सहायता देती थी। गैस कनेक्शन पाने वाले परिवार स्टोव और सिलिंडर के लिए बिना ब्याज के क़र्ज़ ले सकते थे।
उज्ज्वला योजना के तहत ग़रीबी रेखा से नीचे रहने वाली पाँच करोड़ महिलाओं को मुफ़्त गैस कनेक्शन दी गई थी। बाद में इसे बढ़ा कर अप्रैल 2018 तक कर दिया गया था। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़े समुदाय, चाय बागान, जंगलों में रहने वालों, द्वीपों पर रहने वालों को भी शामिल किया गया था। सरकार ने इसका लक्ष्य भी बढा कर आठ करोड़ कनेक्शन कर दिया था।
उज्ज्वला 2.0 के अंतर्गत बग़ैर जमानत की रकम के मुफ़्त कनेक्शन के साथ मुफ़्त पहला सिलिंडर और एक स्टोव भी मुफ्त में दिया जाएगा।

राशन कार्ड ज़रूरी नहीं

इसके अलावा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान होगा। 

एक प्रवासी परिवार को अलग गैस कनेक्शन भी मिल सकता है। इस योजना में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के ग़रीब परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आलोचना

पहली उज्ज्वला योजना की आलोचना यह कह कर की गई थी कि मुफ़्त कनेक्शन दरअसल सब्सिडी का ही हिस्सा था।

यह भी कहा गया था कि ग़रीबी रेखा से नीचे रहने वालों में से जिनके पास राशन कार्ड या आधार नहीं है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सकेगा।

लेकिन आलोचना का सबसे बड़ा मुद्दा यह था कि रसोई गैस सिलिंडर की कीमत लगातार बढ़ती गई और अब बग़ैर सब्सिडी इसकी कीमत 850 रुपए के आसपास है।

ऊँची कीमत के कारण ग़रीबी रेखा से नीचे रहने वालों के लिए रसोई गैस सिलिंडर भरवाना मुमकिन नहीं रहा और ज़्यादातर लोगों ने कनेक्शन लेने के बाद दूसरी बार गैस सिलिंडर नहीं भरवाया।
वे लकड़ी का चूल्हा, उपले वगैरह जैसे पुराने व पारंपरिक तरीकों की ओर लौट गए। मामला ढाक के तीन पात बन कर रह गया।

गेम चेंजर या चुनावी समीकरण?

बता दें कि अगले साल पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। इसमें सबसे अहम उत्तर प्रदेश है क्योंकि वहां सबसे अधिक सीटें हैं, प्रधानमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है और उत्तर प्रदेश पूरे देश की राजनीति को प्रभावित करता है। 

ऐसे में मुफ़्त कनेक्शन के साथ-साथ मुफ़्त गैस सिलिंडर ही नहीं, मुफ़्त चूल्हा देने की योजना बीजेपी के लिए 'गेम चेंजर' साबित हो सकता है। ग़रीबी रेखा से नीचे ही नहीं, दूसरे वर्ग भी इससे खुश होंगे और बीजेपी को ग़रीब-हितैषी छवि बनाने में इससे सहूलियत होगी।

रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ती कीमत पर भी बीजेपी जवाब ढूंढ सकेगी और तर्क दे सकेगी कि ग़रीबों को ध्यान में रखा गया है।  

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें