loader

राज्यपाल रॉय : जो विभाजनकारी लोकतंत्र नहीं चाहते, उत्तर कोरिया चले जाएं

नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर पूर्वोत्तर में उबाल है। इस क़ानून के ख़िलाफ़ असम, त्रिपुरा और मेघालय से शुरू हुए प्रदर्शन की आंच दिल्ली में जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय तक पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इस क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किये जाने के वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। मुख्य विपक्षी राजनीतिक दल कांग्रेस सहित कई अन्य दलों ने इस क़ानून को विभाजनकारी बताते हुए इसकी जोरदार मुख़ालफत की है। 

पूर्वोत्तर विशेषकर असम में हो रहे जोरदार विरोध को शांत करने की कोशिश केंद्र सरकार भी कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राज्य के लोगों को इस बात का भरोसा भी दिलाया है कि इस क़ानून से उन्हें डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। होना भी यही चाहिए कि जब देश में किसी मुद्दे को लेकर लोग आंदोलित हों तो सरकार में और अन्य ऊंचे पदों पर बैठे लोग हालात को सामान्य करने की कोशिश करें। लेकिन कुछ लोग ऐसे मौक़ों पर भी आग में घी डालने से बाज़ नहीं आते और स्थिति तब बेहद ख़राब हो जाती है जब ऐसे शख़्स किसी राज्य के राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर आसीन हों और वह उस राज्य के राज्यपाल हों जहां इस क़ानून के विरोध में लोग सड़कों पर हों।
ताज़ा ख़बरें

यहां बात हो रही है, मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय की। ऐसे नाजुक मौक़े पर तथागत रॉय ने ऐसा बयान दिया है जिससे विरोध की आग और भड़क सकती है। रॉय ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘विवाद के वर्तमान माहौल में दो बातों को दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए। पहली यह कि देश कभी धर्म के आधार पर विभाजित हुआ था और दूसरी यह कि ‘लोकतंत्र अनिवार्य रूप से विभाजनकारी है और जो लोग ऐसा नहीं चाहते हैं वे उत्तरी कोरिया चले जाएं।’ नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग-उन हैं और उन्हें तानाशाह माना जाता है। 

नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्षी दल यह आरोप लगा रहे हैं कि यह विभाजनकारी है और राज्यपाल रॉय कह रहे हैं कि लोकतंत्र अनिवार्य रूप से विभाजनकारी है। तो क्या यह नहीं माना जाना चाहिए कि रॉय इस क़ानून का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन कर रहे हैं।

मेघालय में भी इस क़ानून के ख़िलाफ़ लोग जोरदार विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने राजभवन तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज करके उन्हें खदेड़ दिया। इसमें कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारी राज्यपाल से माँग कर रहे थे कि वह बाहरी लोगों के राज्य में प्रवेश पर अनिवार्य पंजीकरण के लिए प्रस्तावित अध्यादेश को अपनी सहमति दें। उनकी यह भी माँग थी कि केंद्र सरकार राज्य में इनर लाइन परमिट को लागू करे। 

देते रहे हैं विवादित बयान 

रॉय पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। बंगाल से संबंध रखने वाले रॉय ने इस साल जून में बंगाल के ही लोगों के ख़िलाफ़ अशोभनीय बयान दे दिया था। रॉय ने कहा था, ‘बंगाल की महानता ख़त्म हो गई है और बंगाली या तो घरों में झाड़ू-पोछा लगाते हैं या फिर बार डांसर हैं।’ वह हिंदी का विरोध करने वाले राज्यों के बारे में प्रतिक्रिया दे रहे थे और उन्होंने कहा था कि बंगाल में हिंदी का विरोध करने के कारणों में दम नहीं है और यह पूरी तरह राजनीतिक है।

देश से और ख़बरें
इस साल फ़रवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भी रॉय ने ट्वीट कर विवाद को जन्म दिया था। रॉय ने कहा था कि वह कश्मीर और उससे जुड़ी तमाम चीजों के बॉयकॉट का समर्थन करते हैं। उन्होंने यह ट्वीट ऐसे समय में किया था जब पुलवामा हमले के बाद देश में कई जगहों पर कश्मीरियों को निशाना बनाया गया था। 

हिन्दू-मुसलमान समस्या का समाधान गृहयुद्ध?

मार्च 2018 में त्रिपुरा में वाम मोर्चा के विधानसभा चुनाव हार जाने और वहाँ बीजेपी के सत्ता पर काबिज होने के बाद लेनिन की मूर्ति तोड़ दी गई थी। तथागत रॉय ने राज्य के राज्यपाल पद पर रहते हुए इसका समर्थन ही नहीं किया था बल्कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बयान से जोड़ कर ट्वीट किया था कि हिन्दू-मुसलमान समस्या का समाधान गृहयुद्ध से ही निकल सकता है। उन्होंने अमेरिका में हुए गृहयुद्ध से इसकी तुलना की थी और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से भी इसे जोड़ दिया था। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें