loader

राहुल से असहमत दो कांग्रेसी दिग्गज, मोदी का 'दानवीकरण' ग़लत

कांग्रेस पार्टी के अंदर इस वक़्त ज़बरर्दस्त मंथन चल रहा है। ख़ासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर। सवाल यह है कि उनकी किस तरीक़े से और कैसे आलोचना की जानी चाहिए। क्या नरेंद्र मोदी का ‘दानवीकरण’ यानी नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले करना और उनकी छवि को एक ग़लत आदमी के तौर पर पेश करना सही है? कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने नरेंद्र मोदी का ‘दानवीकरण’ करने की कोशिशों का जमकर विरोध किया है और कहा है कि हर मसले पर उनका विरोध करना और व्यक्तिगत हमले करना सही नहीं है। सबसे पहले आवाज़ उठाई पार्टी के पूर्व मंत्री और आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ माने जाने वाले जयराम रमेश ने। उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘अब वक़्त आ गया है कि हम इस बात को पहचानें कि 2014 और 2019 के बीच उन्होंने क्या काम किए जिसकी वजह से उनको 30 फ़ीसदी से ज़्यादा लोगों ने अपना मत देकर दुबारा सत्ता में भेजा है।'

उनका कहना है कि जब तक हम इस बात को नहीं मानते कि वह ऐसे काम कर रहे हैं जिसको लोग स्वीकार कर रहे हैं और जो काम अतीत में नहीं हुए तब तक हम उनका मुक़ाबला नहीं कर सकते हैं।

ताज़ा ख़बरें

मोदी का जादू क्यों: जयराम

जयराम रमेश ने एक तरीक़े से पार्टी को सलाह दी है कि जब तक हम नरेंद्र मोदी की ग़लत आदमी की छवि बनाने की कोशिश करेंगे तब तक हम मोदी और उनकी राजनीति को समझ नहीं पाएँगे। उनका कहने का अर्थ है कि सबसे पहले यह समझना होगा कि मोदी का जादू क्या है और क्यों है। वह मतदाताओं के एक तबक़े पर सिर चढ़कर बोलते हैं और लोग उन्हें वोट देते हैं। 

जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी की उज्ज्वला योजना का विशेष तौर पर ज़िक्र किया। उनके मुताबिक़ विपक्षी पार्टियों ने और कांग्रेस ने भी उज्ज्वला योजना का मज़ाक उड़ाया। लेकिन 2019 के चुनाव की समीक्षा में बार-बार यह तथ्य सामने आया है कि इस योजना से लाभान्वित होकर करोड़ों महिलाओं ने उनको वोट दिया। यह बात 2014 के समय नहीं थी। 

अभिषेक सिंघवी भी जयराम की राह पर

जयराम रमेश के तरीक़े से पार्टी के दूसरे बड़े नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा है कि मोदी का ‘दानवीकरण’ करना ग़लत है। वह न केवल देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि ऐसा करने से विपक्ष उनकी मदद ही करता है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोई भी काम अच्छा-बुरा या यूँ ही होता है और उसकी समीक्षा मुद्दों के आधार पर होनी चाहिए न कि व्यक्ति के आधार पर। जयराम रमेश की हाँ में हाँ मिलाते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा है कि निश्चित तौर पर उज्ज्वला योजना उनके अच्छे कामों में से एक है। 

इन दोनों नेताओं का कहने का मतलब यह है कि 2014 के बाद जिस तरह से नरेंद्र मोदी पर मुद्दों की जगह व्यक्तिगत हमले किए गए वह ग़लत था और पार्टी को अपनी लाइन बदलनी चाहिए। हम आपको बता दें कि 2019 के चुनाव के समय कांग्रेस के तब के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने रफ़ाल के ज़रिए नरेंद्र मोदी को चोर साबित करने की कोशिश की थी। कहीं इन दोनों नेताओं का कहने का यह मतलब तो नहीं कि राहुल गाँधी ने ऐसा करके ग़लत किया और उनका नुक़सान करने की जगह उनका फ़ायदा कराया।

देश से और ख़बरें

राहुल से अलग लाइन

कांग्रेस पार्टी इन दिनों राजनीतिक झंझावत से गुज़र रही है। उसके अस्तित्व पर ख़तरा मंडरा रहा है। उसके पार्टी के कई नेता, सांसद और विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। राहुल गाँधी ने इस्तीफ़ा दे दिया है और अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर पार्टी में दो फाड़ साफ़ दिखाई पड़ रहा है। इन दोनों नेताओं के बयानों से साफ़ दिखाई दे रहा है कि पार्टी का एक तबक़ा राहुल गाँधी की लाइन से असहमत है और चाहती है कि इसको बदला जाए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें