loader
kalyan singh was against the demolition of babri masjid,revealiing in new book

बाबरी मसजिद गिराने के ख़िलाफ़ थे कल्याण सिंह, नई किताब में ख़ुलासा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और इस समय राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह बाबरी मसजिद गिराए जाने के ख़िलाफ़ थे। इस बात का ख़ुलासा कल्याण सिंह की सरकार के दौरान सूचना और जनसंपर्क निदेशक के पद पर तैनात रहे अनिल स्वरूप ने अपनी किताब में किया है। रिटायर्ड आईएएस अफ़सर अनिल स्वरूप की किताब ‘नॉट जस्ट अ सिविल सर्वेंट’ हाल ही में प्रकाशित हुई है। अनिल स्वरूप मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेहद क़रीबी अफ़सरों में शामिल थे। 
अनिल स्वरूप ने अपनी किताब में लिखा है कि कल्याण सिंह बाबरी मसजिद के गिरने से काफ़ी दुखी थे और उन्होंने अपने क़रीबी लोगों से इस बात का ज़िक्र भी किया था। बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मसजिद गिरा दी गई थी। 
अनिल स्वरूप यह भी लिखते हैं कि कल्याण सिंह दरअसल बाबरी मसजिद गिराए जाने के पक्ष में ही नहीं थे। स्वरूप का दावा है कि उस वक़्त कल्याण सिंह बड़ी शिद्दत के साथ राम मंदिर-बाबरी मसजिद विवाद का शांतिपूर्ण हल निकालने में जुटे हुए थे और बाबरी मसजिद का विध्वंस दूर-दूर तक उनके दिमाग़ में नहीं था। अनिल स्वरूप की किताब का विमोचन शनिवार को दिल्ली में हुआ।
अनिल स्वरूप लिखते हैं, 'कल्याण सिंह अयोध्या में एक भव्य मंदिर चाहते थे और सर्वानुमति बनाकर शांतिपूर्ण ढंग से समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रहे थे। वह इस मसले पर दक्षिणपंथी धार्मिक संगठनों की आक्रामकता के पूरी तरह ख़िलाफ़ थे।'
स्वरूप 6 दिसंबर की घटना के समय कल्याण सिंह के साथ थे। उन्होंने लिखा, 'कल्याण सिंह वैसे तो बहुत शांत और विश्वास से भरे रहते थे लेकिन उस दिन वह परेशान दिख रहे थे। जिस कमरे में वह मेहमानों से मिलते थे, वहाँ वह अकेले बैठे थे। जब मैं उस कमरे में घुसा तो वह टेलीफ़ोन पर किसी से बात कर रहे थे। हालाँकि अयोध्या में पिछली बार जब कारसेवकों की भीड़ जमा हुई थी तब वहाँ कोई हादसा नहीं हुआ था, फिर भी वह भीड़ के इकट्ठा होने के ख़िलाफ़ थे'।
kalyan singh was against the demolition of babri masjid,revealiing in new book - Satya Hindi
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह। फ़ाइल फ़ोटो
  • स्वरूप आगे लिखते हैं, 'यह वह वक़्त था जब भारत में मोबाइल फ़ोन नहीं थे। दूरदर्शन के अलावा दूसरा कोई टीवी चैनल नहीं था। टेलीप्रिंटर और ज़मीनी टेलीफ़ोन ही संचार के प्रमुख माध्यम थे। लाइव टेलीकास्ट न होने की वजह से यह बताना मुश्किल था कि ज़मीन पर क्या हो रहा था। कल्याण सिंह को अयोध्या से छिटपुट ख़बरें मिल रही थीं। अयोध्या में मौजूद वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनकी बात भी हुई थी, सबकुछ नियंत्रण में लग रहा था, या ऐसा प्रतीत हो रहा था। तभी ख़बर आई कि कारसेवकों ने सुरक्षाबलों के बैरिकेड को तोड़ दिया है और पुराने ढाँचे के गुंबद पर चढ़ गए हैं। ढाँचा ध्वस्त हो गया था, कल्याण सिंह हतप्रभ थे और गुस्से से लाल। बाबरी मसजिद के ढहते ही उत्तर प्रदेश के पुनर्निर्माण का सपना भी ढह गया।'
स्वरूप के मुताबिक़, मसजिद के ढहाए जाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत से टेलीफ़ोन पर बातचीत में कल्याण सिंह ने पार्टी नेतृत्व के ख़िलाफ़ अपने ग़ुस्से का इज़हार भी किया था। उन्होंने कहा था कि वह भीड़ के इकट्ठा होने के खिलाफ़ थे लेकिन उनकी आपत्तियों को दरकिनार कर दिया गया और किसी ने उनकी नहीं सुनी, अंत में उन्होंने कहा था जो कुछ भी हुआ है, वह उसकी ज़िम्मेदारी लेंगे और फ़ौरन अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। स्वरूप आगे लिखते हैं,  'फिर उन्होंने मुझसे कागज मँगवाया और गवर्नर के नाम अपना संक्षिप्त इस्तीफ़ा लिखा। (बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने औपचारिक रूप से टाइप करके अपना इस्तीफ़ा भेजा था)। इस चिट्ठी में लिखा था कि जो कुछ भी हुआ है उसके लिए कोई और ज़िम्मेदार नहीं है। आज के समय में यह यक़ीन करना मुश्किल है कि ऐसे राजनेता भी हैं जिनमें ज़िम्मेदारी लेने का साहस था।
  • स्वरूप किताब में लिखते हैं, 'इस्तीफ़ा लिखने के बाद कल्याण सिंह फिर सामान्य हो गए थे। उसी समय गृह विभाग के प्रमुख सचिव कमरे में आए, जब मैं उन्हें मुख्यमंत्री के पास ले जा रहा था तो वह मेरे कान में फुसफुसाए ‘मरवा दिया’। यह बात उत्तर प्रदेश को नए सिरे से खड़ा करने के संदर्भ में सच साबित हुई, सब कुछ ढह चुका था और उसके बाद उत्तर प्रदेश कभी संभल नहीं सका।
बाबरी मसजिद ढहाए जाने के समय कल्याण सिंह की गणना बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं में होती थी। यह भी कहा जाता था कि उनका क़द उस वक़्त वाजपेयी और आडवाणी के बराबर था। कल्याण सिंह लोध जाति के हैं और उत्तर भारत में पिछड़ों के काफ़ी बड़े नेता माने जाते रहे हैं।

सोशल इंजीनियरिंग से निकले थे कल्याण सिंह

1992 में जब बाबरी मसजिद का ध्वंस हुआ, लगभग उसी दौर में पार्टी के संगठन मंत्री के. गोविंदाचार्य बीजेपी में सोशल इंजीनियरिंग कर रहे थे और पार्टी संगठन में पिछडे़ तबक़े को बड़े पैमाने पर ऊपर लाने की कोशिश में लगे थे। गोविंदाचार्य का मानना था कि हिंदू समाज में आधी से ज़्यादा आबादी पिछड़ों, दलितों की है, ऐसे में पार्टी को अगर सही मायने में अखिल भारतीय पार्टी बनना है तो उसे पिछड़ों, दलितों को बड़ी ज़िम्मेदारियाँ देनी पड़ेंगी और इस समाज के नेताओं को राष्ट्रीय भूमिका देनी होगी। कल्याण सिंह इसी सोशल इंजीनियरिंग की उपज माने जाते हैं।
  • कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री के तौर पर सुप्रीम कोर्ट में और राष्ट्रीय एकता परिषद को यह लिख कर दिया था कि बाबरी मसजिद की पूरी सुरक्षा की जाएगी। लेकिन 6 दिसंबर 1992 को हज़ारों कारसेवकों द्वारा बाबरी मसजिद के ढहाए जाने के बाद उनके ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का केस भी चला और उन्हें जेल भी जाना पड़ा।
कल्याण सिंह ने बाद में बीजेपी छोड़ अपनी नई पार्टी भी बनाई थी और बाक़ायदा प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा था कि वह अटल बिहारी वाजपेयी का मुखौटा नोच कर बीजेपी को दो फ़ुट नीचे ज़मीन में गाड़ देंगे। बीजेपी छोड़ने के बाद कल्याण सिंह ज़्यादा कुछ नहीं कर पाए और कुछ सालों के बाद उन्हें वापस बीजेपी में आना पड़ा। तब तक उनका जलवा ख़त्म हो चुका था और बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें राजस्थान का गवर्नर बना दिया।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
शीतल पी. सिंह

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें