loader

दिल्ली पुलिस ने माना : सीएए आन्दोलन की कलिता के ख़िलाफ़ वीडियो साक्ष्य नहीं

नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ आन्दोलन करने वालों के प्रति दिल्ली पुलिस की निष्पक्षता पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने यह माना है कि पिंजड़ा तोड़ आन्दोलन की देवांगना कलिता के ख़िलाफ़ कोई वीडियो सबूत उसके पास नहीं है। इसके बावजूद उसने कलिता की ज़मानत याचिका का अदालत में विरोध किया है।

'हेट स्पीच का वीडियो नहीं है'

इंडियन एक्सप्रेस ने एक ख़बर में कहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट में कलिता की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने यह साफ़ तौर पर मान लिया कि उसके पास यह साबित करने के लिए कोई वीडियो सबूत नहीं है कि कलिता ने लोगों को हिेंसा के लिए उकसाया था।
देश से और खबरें
जज सुरेश कुमार कैत ने एडिशनल सॉलीसिटर जनरल एस. वी. राजू से बार-बार पूछा कि क्या ज़फ़राबाद में दिए गए कलिता के भाषण या उसके किसी हिस्से का वीडियो उनके पास है।

क्या कहा दिल्ली पुलिस ने?

राजू ने कहा कि 'कलिता दिसंबर 2019 में दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाक़ों में कई बार गईं, वहां की अशिक्षित महिलाओं को सीएए-एनआरसी के ख़िलाफ़ भड़काया और नफ़रत फैलाने वाली स्पीचें दीं। उन्होंने कहा कि पहले मुसलमानों को काग़ज़ात दिखाने को कहा जाएगा, फिर उन्हें देश से बाहर निकाल दिया जाएगा।'
जज कैत ने पूछा कि 'क्या उनके पास इससे जुड़ा कोई वीडियो है। मीडिया या किसी भी दूसरे आदमी द्वारा रिकॉर्ड किया गया कोई वीडियो हमें दिखाएं जिसमें वह भीड़ को उकसाने वाली बात अपने भाषण में कह रही हो।'दिल्ली पुलिस का पक्ष रखने वाले एडिशनल सॉलीसिटर जनरल के यह कहने पर वहां मीडिया के लोग मौजूद नहीं थे, जज ने कहा, 'पुलिस तो मौजूद रही होगी, किसी ने तो रिकॉर्डिंग की होगी।'

जाँच अधिकारी ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस की ओर से पैरवी कर रहे विशेष सरकारी वकील राजीव किशन शर्मा ने कहा कि कलिता के फ़ोटोग्राफ़ और वीडयो जाँच अधिकारी के पास हैं।
जाँच अधिकारी ने अदालत में कहा कि उनके पास देवांगना कलिता के भाषण का वीडियो है, जिससे उनकी मौजूदगी साबित होती है, पर उसमें नफ़रत फैलाने वाली बात नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि दंगे के पहले जब कलिता वहां गई थीं, वहां बैठी हुई थीं, उसका वीडियो है, पर हेट स्पीच देता हुआ वीडियो नहीं है।
बता दें कि महिला आन्दोलन से जुड़ी संस्था पिंजड़ा तोड़ की देवागंना कलिता पर जफ़राबाद में दंगे फैलाने का आरोप है। वह मई से जेल में बंद हैं, पर उन्हें अब तक इस मामले में ज़मानत नहीं मिली है।
उनकी ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने अदालत से कहा कि जाँच पूरी हो चुकी है और चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, इसलिए कलिता की पुलिस हिरासत अब ज़रूर नहीं, उन्हें अब ज़मानत मिल जानी चाहिए। पर दिल्ली पुलिस इसका विरोध कर रही है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें