loader

झुकने के बजाए किसानों के साथ खड़े लोगों को निशाना बनाते दिखे मोदी

भारत में चल रहे किसान आंदोलन की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। किसान संगठनों और केंद्रीय कृषि मंत्री के बीच की कई दौर की वार्ताओं के बेनतीजा रहने के बाद सभी की नज़रें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर थीं। 

उम्मीद थी कि लगभग ढाई महीने से चल रहे किसान आंदोलन के सामने मोदी संसद में कुछ झुकते दिखाई देंगे और आंदोलनकारी किसानों के हक़ में कुछ ऐसा बोलेंगे जिससे सरकार और किसानों के रिश्तों में जमी बर्फ पिघलेगी लेकिन हुआ इसका उलटा। मोदी का भाषण राजनीतिक रहा और उन्होंने आंदोलन कर रहे और इसे समर्थन देने वालों पर ही निशाना साध दिया।

ताज़ा ख़बरें

मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि कुछ लोग लगातार देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं और हमें इन्हें जानना होगा। मोदी सरकार और बीजेपी का यह जाना-पहचाना पैटर्न है, जिसमें वे सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों पर यह आरोप लगा देते हैं कि वे देश को अस्थिर कर रहे हैं। 

आंदोलनजीवी कह कर कसा तंज

भाषणों के दौरान जुमलों और नए तरह के शब्दों का अकसर इस्तेमाल करने वाले मोदी ने आज एक नया शब्द दिया- आंदोलनजीवी। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ समय से देश में एक नई जमात पैदा हुई है और इसका नाम आंदोलनजीवी है। यह जमात वकीलों, छात्रों, मजदूरों के आंदोलन यानी सभी जगहों पर नज़र आती है।’ मोदी ने कहा कि देश ऐसे आंदोलनजीवी लोगों से बचे। 

ताज़ा ख़बरें

पीएम मोदी ने ऐसा कहकर सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों को सीधा संदेश देने की कोशिश की। बीजेपी जब विपक्ष में थी या आज भी जिन राज्यों में विपक्ष है, वह सत्ता में बैठी सरकार के ख़िलाफ़ होने वाले आंदोलनों को समर्थन देती रही है। जैसे- अन्ना आंदोलन। ऐसे में जब देश में या किसी राज्य में कोई जनांदोलन होगा तो विपक्ष निश्चित तौर पर आंदोलनकारियों की आवाज़ बनने का काम करेगा। लेकिन मोदी के भाषण को सुनकर यह लगा कि सरकार को किसानों, छात्रों या आवाज़ उठाने वाला कोई वर्ग या उस वर्ग को समर्थन देने वाले क़तई पसंद नहीं हैं। 

खालिस्तानी कहे जाने पर रहे चुप

पूरे किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा सिखों के लिए खालिस्तानी, आतंकवादी जैसे शब्दों का इस्तेमाल और किसान आंदोलन में फंडिंग होने के आरोपों पर तो मोदी चुप रहे लेकिन विपक्ष को निशाने पर लेते हुए उन्होंने ये ज़रूर कहा कि कुछ लोग सिख भाइयों के दिमाग में ग़लत चीज़ें भरने में लगे हैं। 

PM modi on farmers in parliament - Satya Hindi

एफ़डीआई का बेहूदा मतलब

किसान आंदोलन के समर्थन में पर्यावरणविद ग्रेटा तनबर्ग (थनबर्ग) और पॉप स्टार रियाना (रिहाना) के ट्वीट करने के बाद पूरी केंद्र सरकार और बीजेपी ने उन पर हमला बोल दिया। इसे भारत के आंतरिक मामलों में दख़ल और देश के ख़िलाफ़ साज़िश बताया। तब कई लोगों ने यह सवाल पूछा था कि किसानों के समर्थन में किए गए एक ट्वीट भर से आख़िर ऐसा क्या हो गया कि पूरी सरकार सिर के बल खड़ी हो गयी है। 

ख़ैर, मोदी ने एफ़डीआई का मतलब- फ़ॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी बताया जबकि इसका मतलब फ़ॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट होता है यानी विदेशों से भारत में आने वाला निवेश। मोदी ने कहा कि इस एफ़डीआई से हमें देश को बचाना है और ज़ागरूक रहने की ज़रूरत है। मोदी का इशारा ग्रेटा, रियाना, मियां ख़लीफा के ट्वीट की ओर था। 

देश में शायद आज़ादी के बाद यह पहला मौक़ा होगा जब लाखों लोग अपनी मांगों को लेकर राजधानी के चारों ओर आकर बैठ गए हों। पंजाब-हरियाणा से आगे यह आंदोलन कई राज्यों में फैल चुका है लेकिन सरकार अभी भी इसे एक राज्य का आंदोलन बताने पर तुली है। 

किसान आंदोलन को लेकर देखिए वीडियो- 

कुछ दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जब पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार किसानों से सिर्फ़ एक फ़ोन कॉल की दूरी पर है तो किसान नेताओं ने कहा था कि एक ओर सरकार उनके आंदोलन की जगह को किले में तब्दील कर रही है, पानी-बिजली, टॉयलेट जैसी ज़रूरी सुविधाएं तक उसने हटा लीं हैं, वहीं दूसरी ओर वह बातचीत के लिए तैयार होने का दिखावा करती है। सिंघु, टिकरी और ग़ाजीपुर बॉर्डर पर इन दिनों कई लेयर की बैरिकेडिंग और कंटीली तार लगाई गई हैं। 

देश से और ख़बरें

किसान आंदोलन को समर्थन देने वाले विपक्षी दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के लोग, पूर्व फ़ौजी या समाज का कोई भी वर्ग जो इनके समर्थन में उतरा है, वह मोदी सरकार को बुरी तरह खटक रहा है। 

पीएम मोदी के भाषण से एक बात साफ हो गई है कि सरकार किसानों और विपक्ष के दबाव के बीच भी कृषि किसानों को रद्द करने के लिए तैयार नहीं है। कुछ दिन पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कहा कि सरकार इन क़ानूनों में संशोधन के लिए तैयार है तो इसका मतलब यह नहीं निकाला जाना चाहिए कि इनमें कुछ ग़लतियां हैं। 

मोदी को देश का प्रधानमंत्री होने के नाते किसान आंदोलन के दौरान सरकार के अड़ियल रवैये के कारण निराश होकर आत्महत्या कर लेने वाले और ठंड के कारण मारे गए किसानों और उनके परिजनों के बारे में भी ज़रूर कुछ बोलना चाहिए था। लेकिन इस पर वह ख़ामोश रहे।
इतनी भयंकर ठंड में किसान खुले आसमान या छोटे-छोटे तंबुओं में रातें काटते रहे। मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना के दो शब्द कम से कम ज़रूर उन्हें बोलने चाहिए थे। लेकिन उन्होंने इस आंदोलन को लड़ने वालों, इसका समर्थन करने वालों पर निशाना साधकर यह बताया है कि उनकी सरकार कृषि क़ानूनों पर पीछे नहीं हटेगी और इसका समर्थन करने वाले उसके निशाने पर बने रहेंगे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
पवन उप्रेती

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें