loader

किसानों पर सुनियोजित हमला; यहाँ डिक्टेटरशिप है: राहुल गांधी

लखीमपुर मामले में राहुल गांधी ने कहा है कि किसानों पर सुनियोजित हमला किया जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है। उन्होंने इसके लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया। इस घटना के बाद के सरकारी रवैये का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'पहले लोकतंत्र हुआ करता था। आज यहाँ डिक्टेटरशिप है'।

राहुल गांधी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उनकी यह प्रेस कॉन्फ़्रेंस तब हुई है जब सरकार ने राहुल गांधी को यूपी में लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी है। वह उन पीड़ित किसान परिवारों से मिलना चाह रहे हैं जो किसान कार से रौंदे जाने के कारण मारे गए हैं।

ताज़ा ख़बरें

राहुल ने कहा, 'आज हम दो मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे। हम तीन जा रहे हैं। चूँकि धारा 144 के तहत तीन लोगों को जाने की अनुमति है, इसलिए हम वहाँ जाने की योजना बना रहे हैं। हम वहाँ जाकर लोगों का समर्थन करना चाहते हैं।'

इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि 'क्यों सिर्फ़ हमें ही रोका जा रहा है'? वह उन कुछ नेताओं का हवाला दे रहे थे जिनमें कई नेता लखीमपुर पहुँचे हैं और पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की है। कांग्रेस ने यूपी सरकार को लिखे ख़त में भी कहा है कि बिना किसी कारण बताए प्रियंका गांधी वाड्रा को तो हिरासत में लिया गया है जबकि उत्तर प्रदेश और बंगाल के भी दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं को वहाँ जाने की अनुमति दी गई है। बता दें कि योगी सरकार पहले कह चुकी है कि राजनीतिक दलों के नेताओं को वहाँ नहीं जाने दिया जाएगा।

प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, 'हाँ, प्रियंका को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है, लेकिन यह किसानों के बारे में है।' उन्होंने कहा कि वह केवल किसानों के मुद्दे पर सवालों का जवाब देंगे और कुछ नहीं। उन्होंने आगे कहा कि वे मैनहैंडलिंग से प्रभावित नहीं हैं। राहुल ने कहा- 

आज भारत में तानाशाही है। राजनेता उत्तर प्रदेश में नहीं जा सकता। कल से हमें कहा जा रहा है कि हम नहीं जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम को नहीं मिलने दे रहे हैं। क्यों? क्योंकि भयंकर चोरी हो रही है।


राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि किसानों को जीप से कुचला जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है, इस घटना में एक केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे का नाम सामने आया है। 

देश से और ख़बरें

लखीमपुर खीरी में रविवार को 8 लोग मारे गए थे। इसमें से चार किसान थे और किसानों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री के बेटे ने उन्हें कार से कुचला। बाक़ी के चार लोग हिंसा में मारे गए। लेकिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी इससे इनकार करते रहे हैं कि उनके बेटे मोनू ने किसी को कुचला है। उन्होंने तो यहाँ तक दावा किया है कि उनका बेटा घटनास्थल पर था ही नहीं।

घटना का एक वीडियो सामने आया है।  वीडियो में दिखता है कि किसान सड़क से आगे की ओर बढ़ रहे हैं और पीछे से गाड़ी आती है और किसानों को रौंदते हुए निकल जाती है। वीडियो में दिखता है कि एक किसान गाड़ी के बोनट पर गिरता है और फिर दर्जन भर किसान सड़क के दोनों किनारे गिरे पड़े हुए दिखते हैं। वह गाड़ी बिना रुके आगे निकल जाती है और उसके पीछे दो और गाड़ियाँ निकलती हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें