loader

पूर्व पाक राजदूत बासित को शोभा डे ने दिया क़रारा जवाब

भारत में पाकिस्तान के राजदूत रहे अब्दुल बासित ने दावा किया है कि 2016 में बुरहान वानी की मौत के बाद उनके कहने पर भारतीय पत्रकार और लेखिका शोभा डे ने कश्मीर में जनमत संग्रह पर लेख लिखा था। लेकिन डे ने इसका जोरदार खंडन करते हुए अब्दुल बासित को नीच क़िस्म का आदमी बताया है। डे ने बासित द्वारा उन पर लगाये गये आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। बुरहान वानी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था, जिसे सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में मार गिराया था।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शोभा डे ने कहा, ‘वैसे तो मैं इस तरह के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती थी लेकिन झूठ का पर्दाफ़ाश किया जाना चाहिए। ख़ासतौर पर तब, जब यह बयान एक ऐसे नीच क़िस्म के व्‍यक्ति ने दिया हो जो न केवल मुझे बल्कि मेरे देश को भी बदनाम करना चाहता है।' अब्दुल बासित लंबे समय तक भारत में पाकिस्तान के राजदूत के तौर पर काम कर चुके हैं।
ताज़ा ख़बरें
डे ने कहा कि उनकी बासित से पहली और आख़िरी मुलाक़ात इस साल जनवरी, 2019 में जयपुर लिटरेचर फ़ेस्‍टिवल में हुई थी। शोभा डे के मुताबिक़, 'अब्दुल बासित जबरदस्ती एक कमरे में घुस आया था और उसने बातचीत करने की कोशिश की थी। लेकिन वहाँ मौजूद लोगों ने उसे झिड़क दिया था और उसे वहाँ से जाने के लिए कहा था। तीन मिनट में उसने कई मुद्दों पर बात करने की कोशिश की थी लेकिन जैसे ही हम लोगों ने चीन का जिक्र किया, वह वहाँ से चला गया। यह मेरी बासित से पहली और आख़िरी मुलाक़ात थी और वह मेरे जिस लेख के बारे में बात कर रहा है वह मैंने 2016 में लिखा था।' 
देश से और ख़बरें
पाकिस्तानी ब्लॉगर फरहान विर्क के साथ एक इंटरव्यू में बासित ने कहा था कि उन्होंने 2016 में शोभा डे को ‘बुरहान वानी मर गया है, लेकिन वह तब तक जीवित रहेगा जब तक हमें यह पता नहीं चल जाता कि कश्मीर वास्तव में क्या चाहता है’ इस पर लेख लिखने के लिए राजी किया था। 
सम्बंधित खबरें
डे ने आगे कहा, ‘बासित जो कर रहा है वह बेहद ख़तरनाक है और घृणित है। यह हर उस व्यक्ति के साथ अन्याय है जो सच्चाई में भरोसा रखता है।’ डे ने आगे कहा, ‘मुझे भारतीय होने पर गर्व है और मैं देशभक्त हूँ। बासित के आरोपों से मैं बहुत ज़्यादा अपमानित महसूस कर रही हूँ। और बासित की ऐसे इंसान के बारे में ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई जिसने 40 सालों से ज़्यादा समय तक भरोसेमंद पत्रकारिता की हो।’
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार अनाप-शनाप बयानबाज़ी कर रहा है। रूस, ब्रिटेन समेत कई देश अनुच्छेद 370 हटाने को भारत का आंतरिक मामला बता चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान भारत सरकार के इस क़दम से अब तक परेशान है। बासित ने सोमवार को भी ट्वीट कर कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर में अपनी राजनीतिक लड़ाई को जारी रखे और अगर भारत अपनी हद पार करे तो युद्ध की ओर बढ़ा जाए। इससे पहले भी बासित ने 5 अगस्त को कहा था कि पाकिस्तान के पास विकल्प है कि वह अनुच्छेद 370 के मुद्दे को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में ले जाए।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें