loader

सोशल मीडिया पर कांडा को लेकर 'महाभारत', बीजेपी पर वार-पलटवार

सिरसा विधायक और बलात्कार के आरोप में 18 महीने जेल में रहे गोपाल कांडा के समर्थन से हरियाणा में सरकार बनाने की बीजेपी की कोशिशों पर सोशल मीडिया में ज़बरदस्त प्रतिक्रिया हो रही है। ट्विटर पर #GopalKanda ट्रेंड कर रहा है और सैकड़ों लोगों ने इस पर आकर अपनी-अपनी राय जताई है। 

इन लोगों ने बीजेपी पर ज़ोरदार हमले किए हैं, उसे 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के नारे की याद दिलाई है और सवाल पूछा है कि क्या वह सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार है। इन ट्विटरात्ती ने मीम बनाए हैं, कार्टून लगाए हैं, पुरानी तसवीरें शेयर की हैं और तंज किए हैं। 

देश से और खबरें
आचार्य जी (@AcharyaNandu) ने व्यंग्य करते हुए कहा, 'वाशिंग मशीन बीजेपी में गोपाल कांडा का स्वागत है। आपके बलात्कार, हत्या और दूसरे अपराध मुकुल राय की तरह धुल जाएँगे।' 
सचिन जैन (@schjain) ने तंज करते हुए कहा, 'बीजेपी किसी के साथ सरकार बनाने को तैयार है। यह देख कर अच्छा लगा कि 'आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और गोपाल कांडा दोनों के साथ काम कर रहे हैं।'
ट्विटरात्ती लोन वुल्फ़ (@Syed_Afnan1) ने याद दिलाया कि यह वही बीजेपी है, जिसने गोपाल कांडा को बलात्कारी बताया था और उसके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किए थे। 
ट्विटर पर इस तरह के सैकड़ों पोस्ट हैं। इसके साथ ही कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों, महिला संगठनों और दूसरे संगठनों ने भी ट्वीट किए हैं और सबने बीजेपी पर हमले ही किए हैं। 

बीजेपी के पक्ष में 

पर इसके साथ ही बाद में उन लोगों ने भी मोर्चा संभाल लिया, जो बीजेपी से सहानुभूति रखते हैं। इस तरह के लोगों ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर से लेकर दूसरे कई लोगों पर हमले किए हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया है कि भूपिंदर सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार में कांडा शामिल थे। 
विकल्प शर्मा (@vikalprs) ने ट्वीट किया कि कल तक गोपाल कांडा ठीक थे, उन्होंने चुनाव लड़ा और सामान्य ज़िन्दगी जी रहे थे। मीडिया को कोई दिक्क़त नहीं थी। उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया और अब उनकी हालत ऐसी हो गई है। 
वेदांत उप्पल (@Movie_Guzzler) ने ट्वीट किया कि बीजेपी को किसी सूरत में गोपाल कांडा को सरकार में नहीं लेना चाहिए, पर मीडिया शशि थरूर के ख़िलाफ़ इसी तरह क्यों नहीं बोलता?
प्रीति गाँधी (@MrsGandhi) ने कहा कि मुद्दा गोपाल कांडा नहीं हैं, मुद्दा हरियाणा में बीजेपी का सरकार बनाना है। 

ट्विटर पर इस तरह के ट्वीट्स की भरमार है। यह साफ़ है कि बीजेपी इस मामले में फँस गई लगती है। ज़्यादातर लोगों ने बीजेपी की आलोचना ही की है। 

याद दिला दें कि गोपाल कांडा की हवाई कंपनी एमडीएलआर एअरलाइन्स की एअर होस्टेस गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को ख़ुदकुशी कर ली थी। उनका शव अशोक विहार स्थित घर पर पंखे से लटका हुआ पाया गया था। सुसाइड नोट में गीतिका ने कथित रूप से गोपाल कांडा और उनके सहयोगी अरुणा चड्ढा का नाम लिया था। 

गीतिका शर्मा की आत्महत्या के छह महीने बाद उनकी माँ ने भी आत्महत्या कर ली थी। गोपाल कांडा को लगभग 18 महीने जेल में रहना पड़ा था। बाद में मार्च 2014 में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन पर लगे बलात्कार के आरोप हटा लिए थे और उन्हें ज़मानत दे दी थी। ज़मानत पर बाहर आने के बाद साल 2014 में ही गोपाल कांडा ने अपने भाई के साथ मिलकर हरियाणा लोकहित पार्टी का गठन किया और  विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें