loader

क्या इस बार भी सरकार बचा पाएँगे 'संकटमोचक' डीके शिव कुमार?

कांग्रेस के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी से महफ़ूज रखने वाले कांग्रेस के 'संकटमोचक' डीके शिव कुमार क्या इस बार भी सफल हो पायेंगे? शिव कुमार बुधवार सुबह ही मुंबई पहुँच गए और उस होटल के सामने वाले होटल में ठहरे हैं, जहाँ कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के इस्तीफ़ा देने वाले विधायक ठहरे हुए हैं। शिव कुमार ख़ुद मुंबई आ जायेंगे, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी और इसे कांग्रेस की बड़ी रणनीति माना जा रहा है। 
ताज़ा ख़बरें
सामान्य तौर पर विधायकों और सांसदों की ख़रीद- फ़रोख़्त का खेल सत्ता के गलियारों में ऐसे समय में खेला जाता है जब लोग राजनीतिक हलचलों से बेख़बर होते हैं लेकिन ऑपरेशन कमल के तहत कर्नाटक में यह खेल पिछले एक साल से लगातार खेला जा रहा है। और शिव कुमार जिस तरह से मुंबई में तमाम विरोध और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की नारेबाज़ी के बीच होटल में प्रवेश की अपनी जिद पर अड़े हुए हैं, यह भी उनकी एक राजनीतिक चाल ही लगती है।
जिस ऑपरेशन कमल का सच टीवी चैनल पिछले एक साल से दिखाने से बच रहे हैं, शायद वह सच शिव कुमार होटल के बाहर अपनी उपस्थिति से उजागर करने आये हैं। विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त या दल-बदली का ऐसा तमाशा शायद ही हमारे देश में इससे पहले कभी हुआ हो।
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के मुँह से सरकार को निकालकर लाना और गठबंधन की सरकार बनवाने में शिव कुमार ने बड़ी भूमिका निभाई थी। ऐसा नहीं है कि डीके शिव कुमार पहली बार कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के तारणहार बने हैं। 
कर्नाटक से और ख़बरें
डीके शिव कुमार पहली बार सुर्ख़ियों में तब आये थे, जब गुजरात में राज्य सभा के चुनाव के लिए उन्होंने वहाँ के विधायकों को अपने यहाँ संभाल कर रखा था। उनके इस प्रयास से कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल राज्य सभा पहुँच पाए थे। हज़ारों करोड़ की संपत्ति के मालिक डीके शिव कुमार जहाँ 'चुनावी प्रबंधन के चाणक्‍य' हैं, वहीं पार्टी को हर संकट से उबारने का भी माद्दा रखते हैं। 
डीके शिव कुमार फ़ंड जुटाने के साथ-साथ कांग्रेस की सभाओं में भीड़ जुटाने का भी काम करते रहे हैं। पिछले साल नवंबर में राज्‍य में 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया था कि डीके शिव कुमार 'चुनावी प्रबंधन के चाणक्‍य' हैं।
शिव कुमार ने विपक्ष का गढ़ समझे जाने वाली बेल्‍लारी लोकसभा सीट और रामनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को जीत दिलाई थी। बेल्‍लारी की जीत बताती है कि शिव कुमार विपरीत परिस्थितियों को भी कांग्रेस के पक्ष में करने का माद्दा रखते हैं। 14 साल बाद कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर जीत का स्‍वाद चखा था। यही नहीं, कांग्रेस के प्रत्‍याशी ने रिकॉर्ड 2.4 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। इस जीत ने कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गाँधी को 1999 में मिली जीत को भी पीछे छोड़ दिया था। सोनिया को यहाँ से 56 हजार वोटों से जीत मिली थी। हालाँकि लोकसभा चुनाव में शिव कुमार 'मोदी लहर' के सामने कुछ नहीं कर पाए थे। शिव कुमार के बारे में कहा जाता है कि उनके दुश्‍मन कांग्रेस पार्टी में ज़्यादा और बाहर कम हैं। शिव कुमार कर्नाटक के सीएम बनना चाहते हैं और उन्‍होंने अपनी यह महत्‍वाकांक्षा कभी छिपाई नहीं है।
संबंधित ख़बरें
गत शनिवार को कांग्रेस के 9 विधायकों के इस्‍तीफ़े के बाद से शिव कुमार इस संकट को सुलझाने में लगे हैं। मुंबई पहुंचने पर डीके शिव कुमार ने बाग़ी विधायकों को अपना मित्र बताया और कहा कि राजनीति में हमारा जन्‍म साथ हुआ है और हम मरेंगे भी साथ। हमारे बीच छोटी सी समस्‍या है, जिसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा। हम तत्‍काल तलाक नहीं ले सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि धमकी देने का सवाल नहीं है, हम एक-दूसरे से प्‍यार करते हैं और सम्‍मान करते हैं।अब देखना यह है कि शिव कुमार कैसे इन विधायकों से संपर्क कर पाते हैं। होटल के बाहर पहुँचकर शिव कुमार ने एक बात तो सिद्ध कर दी है कि उन्होंने अब इन विधायकों के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से चल रहे गुपचुप मेल पर भी कहीं ना कहीं रोक लगा दी है। उनकी उपस्थिति से अब होटल के बाहर इन विधायकों का निकलना संभव नहीं हो पायेगा और शायद वहीं से उनके लिए भी इस कड़ी को खोलने का कोई रास्ता मिल जाए?
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें