डीके शिवकुमार
कांग्रेस - कनकपुरा
अभी रुझान नहीं
क्रूज़ ड्रग्स केस में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाया है। मलिक ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गुजरात की जेल में बंद जयदीप राणा नाम के एक ड्रग पैडलर से संबंध हैं।
मलिक ने कहा कि फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के मशहूर रिवर सॉन्ग के लिए जयदीप ने ही फंड जुटाया था। साथ ही फडणवीस के कार्यकाल में जयदीप का ड्रग्स का कारोबार जमकर चल रहा था।
देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि नवाब मलिक के आरोप बेबुनियाद हैं। फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक का संबंध अंडरवर्ल्ड से है और वह दीवाली के बाद बड़ा बम फोड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके दामाद ड्रग्स केस में आरोपी हैं, वही लोग दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं।
बता दें कि सोमवार को पहले नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस पर आरोप लगाया कि उनके संबंध ड्रग माफियाओं से हैं।
मलिक ने अमृता फडणवीस के साथ एक शख़्स की तसवीर साझा करते हुए दावा किया कि इस शख्स का नाम जयदीप राणा है जिसे गुजरात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून, 2021 में गुजरात में गिरफ्तार किया था। फिलहाल जयदीप राणा नाम का यह शख्स गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि जयदीप राणा ड्रग पैडलर है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमृता फडणवीस की आवाज में गाए गए गाने रिवर सॉन्ग नाम से वीडियो को भी चलाया गया। वीडियो सॉन्ग में अमृता फडणवीस ने गायकी के साथ एक्टिंग भी की थी। इस वीडियो में सोनू निगम की भी आवाज है।
नवाब मलिक ने कहा कि इस वीडियो सॉन्ग में अमृता के साथ देवेंद्र फडणवीस और पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी नजर आये थे।
मलिक के मुताबिक़, इस गाने का फाइनेंसर जयदीप राणा ही था। मलिक ने कहा कि जयदीप राणा और देवेंद्र फडणवीस के इतने अच्छे संबंध हैं कि वह अक्सर फडणवीस के कार्यक्रमों में भी उनके सरकारी बंगले पर आता-जाता रहता था।
मलिक ने कहा कि जयदीप राणा और फडणवीस के बीच के संबंधों की जांच होनी चाहिए। मलिक ने रिवर सॉन्ग का वीडियो भी शेयर किया। बता दें कि फडणवीस सरकार ने नदी और पर्यावरण को बचाने के लिए चल-चल मुंबई, नदी संरक्षण अभियान चलाया था और इसके अंतर्गत रिवर सॉन्ग लॉन्च किया गया था।
नवाब मलिक के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मलिक ने दीवाली से पहले फुस्सी बम फोड़ा है। फडणवीस ने कहा, “जिन लोगों के अंडरवर्ल्ड से संबंध रहे हैं उन्हें मेरे बारे में बात नहीं करनी चाहिए। मैं दिवाली के बाद नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंधों का खुलासा करूंगा।”
फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के आरोपों में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट नाम की संस्था के लोगों ने उनके साथ 4 साल पहले फोटो खिंचवाई थी जिसे अब नवाब मलिक अपने मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा कि जिस शख्स का फोटो नवाब मलिक मीडिया में जारी कर रहे हैं, वह उसे अच्छी तरह से जानते भी नहीं हैं। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने उनके बजाए उनकी पत्नी की तसवीर उस शख्स के साथ शेयर की है और ऐसा करके उन्होंने उनकी प्राइवेसी के साथ भी खिलवाड़ किया है।
देवेंद्र फडणवीस ने मलिक पर तंज कसते हुए कहा कि उनका दामाद ड्रग्स केस में फंस गया है जिसके बाद से वह तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं।
उधर, नवाब मलिक ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन और बीजेपी नेता अरुण हलदार पर निशाना साधते हुए कहा कि अरुण एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के घर गए थे और उन्होंने बगैर जांच किए ही उन्हें क्लीन चिट दे दी जबकि पहले उन्हें जांच करनी चाहिए थी। मलिक ने कहा कि हम उनकी शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे और उन पर कार्रवाई की मांग करेंगे।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें