महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के वसाई के एक कोविड सेंटर में शुक्रवार सुबह आग लगने से 14 मरीज़ों की मौत हो गई। मृतकों में सभी आईसीयू मरीज़ हैं। बाक़ी मरीज़ों को सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियाँ आग बुझाने के लिए मौक़े पर पहुँची। वसाई विरार नगर निगम के कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है कि 14 मरीज़ों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार आईसीयू वार्ड में आग लगी।
घटना विरार के विजय वल्लभ अस्पताल में शुक्रवार तड़के क़रीब तीन बजे के आसपास हुई। सुबह होते-होते दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। रिपोर्टों के अनुसार अस्पताल के आईसीयू में 17 मरीज़ों का इलाज चल रहा था। अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह ने संवाददाताओं को बताया कि घटना के समय अस्पताल में क़रीब 90 मरीज भर्ती थे। शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आधिकारिक तौर पर इसके कारणों का पता जाँच के बाद ही लग पाएगा।
दो दिन पहले ही महाराष्ट्र में ही एक बड़े हादसे में 24 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई थी। ये सभी वेंटिलेटर पर थे। घटना महाराष्ट्र के नासिक के ज़ाकिर हुसैन अस्पताल में हुई थी। टैंकर से ऑक्सीज़न रिफिलिंग के दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो जाने की वजह से मरीज़ों की जानें गई थीं।
लीक होने के दौरान क़रीब 30 मिनट तक ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पताल में बाधित रही। ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने के कारण मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों में दहशत फैल गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल में हादसे के दौरान क़रीब 150 मरीज़ ऑक्सीज़न पर निर्भर थे या फिर वेंटिलेटर पर थे।
अपनी राय बतायें