loader

धारावी में मौलानाओं-मौलवियों ने क्या किया कि कोरोना लगभग ख़त्म हो गया? 

देश में मॉब लिन्चिंग और असहिष्णुता की ख़बरों के बीच कोरोना महामारी के काल में दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तब्लीग़ी जमात का मामला मीडिया में जिस तरह से उठाया गया और उन्हें देश में कोरोना विस्फोट या 'कोरोना बम' कहकर जिस तरह से संबोधित किया जाने लगा, संक्रमण के मामलों को तब्लीग़ी और ग़ैर- तब्लीग़ी कहकर वर्गीकृत किया जाने लगा था, उसने 'रेडियो रवांडा' की याद ताजा कर दी थी।

निशाने पर मुसलमान

यह सवाल उठने लगे थे कि क्या अब देश में किसी धर्म और समाज के लोगों को इस तरह से निशाने पर लिया जाएगा? लेकिन आज के दौर के गोदी मीडिया का यह टारगेट ज़्यादा दिन नहीं चल सका। कोरोना के प्रसार में सरकारी नीतियों की ख़ामियाँ उजागर होने लगीं तो सच्चाई लोगों के सामने आने लगी थीं। इसके बाद कोरोना को मात देकर तब्लीग़ी जमात के लोग इसके उपचार में सहायक साबित होने वाले 'प्लाज्मा' दान के लिए आगे आने लगे तो भी सवाल उठने लगे थे। क्या उन्हें किसी रणनीति के तहत टारगेट किया जा रहा था ?
ख़ास ख़बरें
दिल्ली में मरकज़ के बाद मुंबई की धारावी झोपड़पट्टी में जब कोरोना का प्रसार तेज़ी से फैला तो एक सवाल उठने लगा था कि एशिया की इस सबसे बड़ी झोप़ड़पट्टी में इस महामारी को कैसे नियंत्रित किया जाएगा, जिसका सबसे बड़ा बचाव सोशल डिस्टैंसिंग यानी एक दूसरे से दूरी बनाकर रखना है। जिस बस्ती में लोगों को सोने के लिए पर्याप्त स्थान का अभाव है वहाँ इस प्रकार की दूरी बनाकर रखना और छोटे-छोटे घरों में लोगों को नियंत्रित करना अपने आप में एक 'भागीरथी लक्ष्य' था। 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए मुंबई महानगरपालिका के प्रयासों को सराहा। इस सफलता के पीछे सरकारी तंत्र ही नहीं, सामाजिक और धार्मिक संस्थानों से जुड़े लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

मसजिदों की भूमिका

2.5 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले धारावी में क़रीब साढ़े 9 लाख की आबादी रहती है। संक्रमण को रोकने में जुटे फ्रंटलाइन वर्कर्स को जल्द ही एहसास होने लगा था कि यहाँ धार्मिक समुदाय के अग्रणी लोग प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। धारावी में 30 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है। यहाँ क़रीब 500 मसजिदें हैं।
जी-नॉर्थ वॉर्ड के कमिश्नर किरण दिघावकर इस बात को स्वीकार करते हैं कि कोरोना संक्रमण रोकने में मौलवियों ने सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि धारावी में मौलानाओं-मौलवियों ने घर-घर जाकर लोगों को अंदर रहने की ज़रूरत समझाई। 

नमाज़ के बाद मसजिदों से इस बारे में संदेश का भी ऐलान किया जाता रहा। बात नहीं मानने वालों को डाँट लगाने के साथ ही कोरोना से जान गँवा चुके लोगों के बारे में बताया जाता था। लोगों को सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई।


किरण दिघावकर, वॉर्ड कमिश्नर, जी-नॉर्थ

'ट्रेसिंग, ट्रैकिंग, टेस्टिंग'

धारावी में एक बड़ी दिक्क़त थी कोरोना वायरस की ट्रैकिंग। धारावी में कोविड संक्रमण पर नियंत्रण 'ट्रेसिंग, ट्रैकिंग, टेस्टिंग' बिना लोगों के सहयोग के सफल नहीं हो सकता था। ऐसे में इन मौलानाओं ने कोरोना को लेकर लोगों के भ्रम को दूर करने के साथ ही एक-दूसरे का ख्याल रखने की भी गुजारिश की। एक अप्रैल को धारावी के लेबर कैंप में संक्रमण का पहला केस मिला था। और देखते ही देखते रोज के सौ से अधिक संक्रमण के मामले आने लगे। मुख्य चुनौती कुंभरवाड़ा और कुठीवाडी जैसे इलाक़ों में संक्रमण को रोकना था।
रमज़ान, ईद और शब-ए-बारात के मौके पर लोगों को बाहर निकलने से रोकना एक बड़ी चुनौती थी। ऐसे मामलों में लोग मौलवियों की बात मानते हैं। इसलिए लोगों में जन-जागरुकता फैलाई गयी। धारावी में रोज़ाना संक्रमण के मामले शून्य से दस के बीच तक पँहुच गए।
मौलवियों का अभियान सितंबर के पहले सप्ताह तक चला। इसके बाद अनलॉक के तहत मिल रही छूट में लोगों ने काम पर जाना शुरू कर दिया। इसकी वजह से संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा, लेकिन मुंबई के अन्य हिस्सों के मुक़ाबले अब भी धारावी एक सफल मॉडल ही साबित हुई।
यहाँ अभी 150 के आसपास सक्रिय मामले हैं। लेकिन मौलाना और मौलवी कहते हैं कि ज़रूरत पड़ी तो वे फिर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने को तैयार रहेंगे। 
धारावी का यह मॉडल न सिर्फ एक महामारी को सफल तरीके से नियंत्रित करने का सन्देश देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे महामारी को लोगों के सहयोग से रोका जा सकता है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजय राय

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें