इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किये जाने के बाद भारत में रुके विदेशी खिलाड़ियों को बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने घर भेजने की तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली हैं। विदेशी सपोर्ट स्टाफ़ सहित सभी को सही सलामत घर तक पहुँचाने के लिए सभी टीमों ने पूरा जोर लगा रखा है। इस बीच मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने कई चार्टर्ड प्लेन बुक किये हैं जिसके ज़रिये खिलाड़ियों को उनके घर तक पहुँचाने की योजना है। इन्हीं चार्टर्ड फ्लाइट्स से दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी स्वदेश लौट सकेंगे।
देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उसने अपने तमाम विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके देश पहुँचाने का इंतज़ाम किया है।
🇦🇺 Australian players and support staff members will fly to Maldives on a special charter. MI has made arrangements for their 14 days quarantine stay in Maldives before flying them back to Australia.
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2021
मुंबई इंडियंस की ओर से कहा गया है कि मालदीव में क्वारंटीन में रहने के लिए टीम की ओर से सभी इंतज़ाम कर दिए गए हैं। मुंबई इंडियंस ने दूसरे देशों के खिलाड़ियों के लिए भी चार्टर प्लेन की व्यवस्था की है। इनमें न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ को चार्टर प्लेन से ऑकलैंड भेजा जाएगा जबकि दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर्स को जोहानिसबर्ग और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को ट्रिनिडाड भेजा जाएगा। इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी भी अहमदाबाद होते हुए अपने-अपने घर लौटेंगे। जिस चार्टर फ्लाइट से भारतीय खिलाड़ी सफर करेंगे उस प्लेन के केबिन क्रू को 7 दिन तक क्वारन्टीन में रखा गया।
कोरोना के चलते बीच में ही आईपीएल 2021 के मौजूदा सीजन को स्थगित कर दिया गया है जिसके बाद खिलाड़ियों को उनके देशों तक भेजने की योजना बनाई गई है। बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर भेजने की कोशिशों में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में खिलाड़ी रवाना किए जा सकते हैं। कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के चलते आईपीएल के मौजूदा सीजन को स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल का आधा टूर्नामेंट ख़त्म हो चुका था और इस सीजन के 31 मुक़ाबले बचे हुए थे।
इस बीच ख़बर है कि इंग्लैंड के 11 में 8 खिलाड़ी अपने देश भी पहुँच चुके हैं। सभी खिलाड़ी अगले 10 दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे और उसके बाद ही घर जा सकेंगे। अन्य तीन खिलाड़ी भी जल्द इंग्लैंड रवाना होंगे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मालदीव में रखने की वजह ऑस्ट्रेलिया सरकार के कड़े नियम का होना बताया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते रूप को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने 15 मई तक अपनी सभी सीमा सील की हुई हैं। यही कारण है कि कम से कम तब तक खिलाड़ियाें को मालदीव में ही रहना होगा।
अपनी राय बतायें