loader

वानखेड़े की पत्नी ने लिखी उद्धव को चिट्ठी, कहा- आज बाला साहेब होते तो...

क्रूज़ ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अफ़सर समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मोर्चा खोला हुआ है। नवाब मलिक समीर वानखेडे के धर्म को लेकर भी उन्हें लगातार घेरते हुए नजर आ रहे हैं। इसी से खफा होकर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी है। 

चिट्ठी में क्रांति ने लिखा है कि शिव सेना के राज में एक महिला की निजता का हनन हो रहा है। उसे सोशल मीडिया पर बेइज्जत किया जा रहा है। क्रांति ने लिखा है कि अगर आज बाला साहेब ठाकरे होते तो निश्चित तौर पर वह ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देते।

ताज़ा ख़बरें

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से एनसीबी के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े उद्धव सरकार के निशाने पर हैं। विशेषकर नवाब मलिक हर रोज समीर वानखेड़े को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। नवाब मलिक ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि समीर वानखेड़े ने मुसलिम बनकर शादी की थी लेकिन उन्होंने नौकरी दलित कोटे से हासिल की थी। इसके बाद वानखेड़े पर फर्जीवाड़े के भी आरोप लगने लगे हैं।

गरिमा के साथ खिलवाड़

इन सभी आरोपों से तंग आकर ही क्रांति रेडकर ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर अपना पक्ष रखा है। चिट्ठी में क्रांति ने लिखा है कि शिव सेना के राज में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है, उसके धर्म का मजाक बनाया जा रहा है। 

Sameer Wankhede wife Kranti Redkar letter to Uddhav Thackeray  - Satya Hindi

क्रांति ने चिट्ठी में लिखा, “माननीय उद्धव ठाकरे साहब, बचपन से मराठी आदमी के न्याय और हक के लिए लड़ने वाली शिव सेना को देखते हुए एक मराठी लड़की बड़ी हुई है। छत्रपति शिवाजी महाराज और बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों से सीखा कि किसी पर अन्याय मत करो और खुद पर अन्याय मत सहो। उसी को देखते हुए आज मैं मेरी निजी जिंदगी पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मजबूती से खड़ी हूँ और लड़ रही हूँ। लोग सोशल मीडिया पर मेरी खिल्ली उड़ा रहे हैं।”

नवाब मलिक पर निशाना 

क्रांति ने चिट्ठी में आगे लिखा, मैं एक कलाकार हूँ, “राजनीति मुझे समझ नहीं आती है और ना ही मुझे उसमें पड़ना है।” नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए क्रांति ने लिखा है कि हमारा कुछ भी संबंध ना होते हुए रोज सुबह हमारी इज्जत उतारी जाती है, आज बाला साहेब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंजूर नहीं होता।

क्रांति ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि एक महिला और उसके परिवार पर निजी हमले दिखाते हैं कि कितनी निचले स्तर तक की राजनीति हो रही है और ये उनके विचारों से रोजाना हम तक पहुंच रही है।

उद्धव में बाला साहेब की परछाई 

क्रांति ने बाला साहेब को याद करते हुए लिखा, “आज वो नहीं हैं, पर आप हैं, हम आपमें उनकी परछाई देखते हैं। आप हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि आप कभी मुझ पर और मेरे परिवार पर अन्याय नहीं होने देंगे। मुझे आप पर पूरा विश्वास है इसलिए एक मराठी माणुस होने के नाते आज आपकी तरफ अपेक्षा से देख रही हूँ। मेरी आपसे विनती है कि आप मेरे लिए न्याय करें।”

Sameer Wankhede wife Kranti Redkar letter to Uddhav Thackeray  - Satya Hindi

मलिक का गंभीर आरोप 

बता दें कि नवाब मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समीर वानखेड़े पर दलित का हक छीनकर नौकरी लेने का बड़ा आरोप लगाया था। मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि समीर वानखेड़े ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र के जरिए अनुसूचित जाति की कैटगरी में इंडियन रेवेन्यू सर्विस की नौकरी हासिल की थी। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

क्रांति ने दिया था जवाब 

मलिक ने कहा था कि कहीं ना कहीं समीर वानखेड़े ने एक दलित का हक छीना था जिसके चलते उन्हें अनुसूचित जाति की कैटेगरी में नौकरी मिली थी। हालांकि समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने नवाब मलिक के सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया था और कहा था कि समीर वानखेड़े का परिवार शुरू से ही हिंदू है। 

क्रांति ने पलटवार करते हुए कहा था, “मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी किसी अन्य धर्म में धर्मांतरण नहीं किया। हम दोनों सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता भी हिंदू हैं जिन्होंने मेरी मुसलिम सास से शादी की थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।” 

समीर की पहली शादी विशेष विवाह अधिनियम के तहत हुई थी, दोनों का साल 2016 में तलाक हो गया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें