loader
फ़ाइल फ़ोटो

विपक्ष में जान फूंक पाएगा पेगासस जासूसी का मुद्दा?

समाजवाद के प्रखर चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि जब सड़कें सूनी हो जाती हैं तो संसद आवारा हो जाती है। डॉ. लोहिया ने बिलकुल ठीक कहा था और बीते कुछ सालों से सड़कें सूनी थीं लेकिन इन दिनों पेगासस जासूसी मामला हो या किसान आंदोलन का या फिर कोरोना की दूसरी लहर में मोदी सरकार की नाकामियों का, इन मुद्दों को लेकर संसद से लेकर सड़क तक ख़ूब शोर हो रहा है और इसका सीधा मतलब यह है कि विपक्ष अब नींद से जाग गया है। 

हुक़ूमत किसी भी दल की हो, विपक्ष का काम लगातार सत्ता पक्ष को कठघरे में खड़े करने का है। इसलिए जम्हूरियत को जिंदा रखने में विपक्ष का बड़ा रोल माना जाता है। 

ताज़ा ख़बरें

ख़ैर, जम्हूरियत में भरोसा रखने वाले लोगों को ये देखकर काफ़ी सूकून मिला है कि जिन लोगों को उन्होंने अपनी नुमाइंदगी करने के लिए देश की सबसे ऊंची पंचायत में भेजा था, वहां वे उनके मुद्दों के साथ ही उन मुद्दों के लिए भी हुक़ूमत से टकरा रहे हैं जो इस मुल्क़ की लोकतांत्रिक व्यवस्था से सीधा ताल्लुक रखते हैं। 

लोग देख रहे हैं कि पेगासस जासूसी मामले में विपक्ष ने सरकार पर इस बात के लिए दबाव बनाया है कि वह अगर पाक साफ है तो इस मामले की जांच क्यों नहीं कराती जबकि दीगर कई मुल्क़ों में जासूसी मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

दूसरा मसला किसान आंदोलन का है। किसान तो संसद के नज़दीक प्रदर्शन कर ही रहे हैं, विपक्ष ने इसे भी जोरदार ढंग से संसद के दोनों सदनों में उठाया है। इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर में मोदी सरकार की नाकामियों और ऑक्सीजन की कमी से मौत न होने के बयान पर भी विपक्ष ने सत्ता पक्ष की जमकर ख़बर ली है। 

Opposition on Pegasus row farm laws 2020 issues - Satya Hindi

कभी पूछा ही नहीं 

ऑक्सीजन की कमी से मौत न होने के मामले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि केंद्र सरकार का यह बयान गुमराह करने वाला है क्योंकि केंद्र सरकार ने कभी राज्यों से पूछा ही नहीं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत हुई है या नहीं। उन्होंने कहा कि कम से कम छत्तीसगढ़ के मामले में ऐसा ज़रूर है। यहां पर केंद्र सरकार फंसती दिख रही है और इसे भी मुद्दा बनाए जाने की ज़रूरत है। 

Opposition on Pegasus row farm laws 2020 issues - Satya Hindi

लड़ना ही पड़ेगा 

विपक्ष की लगभग निष्क्रियता से यह संदेश जा रहा था कि केंद्र सरकार के लिए राह अब आसान होने जा रही है। लेकिन पिछले साल नवंबर में सड़क पर उतरे और अब तक डटे किसानों ने उसे यह समझाया है कि अपने हक़ के लिए लड़ना ही पड़ेगा। इसके बाद चाहे कांग्रेस हो या एनसीपी या फिर टीएमसी, शिव सेना और बाक़ी विपक्षी दल, वे एकजुट हुए हैं और तमाम मामलों को पुरजोर ढंग से उठा रहे हैं। 

2024 हालांकि अभी दूर है लेकिन विपक्ष को इस बात को समझना होगा कि राजनीति में सत्ता को घेरने के बड़े मौक़े बार-बार नहीं आते। जिस तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी को हराने के लिए लगातार विपक्षी दलों की एकता पर जोर दे रही हैं और जल्द ही दिल्ली का दौरा करने वाली हैं, उससे भी विपक्षी दलों में करंट दौड़ा है। 

राजनीति से और ख़बरें

सुननी पड़ेगी आवाज़ 

हुक़ूमत चाहे किसी की भी हो, विपक्ष को यह नहीं भूलना चाहिए कि उसका क्या काम है। इन दिनों वह अपने काम को करता दिख रहा है और उम्मीद की जानी चाहिए कि अगर संसद 13 अगस्त तक चली तो वह सरकार को चाहे किसानों का मसला हो, पेगासस जासूसी का मसला हो या फिर कोई और, बैकफ़ुट पर ला देगा और सरकार को आम लोगों की आवाज़ को सुनना ही पड़ेगा। 

अगर विपक्ष ऐसा करने में कामयाब रहा तो यकीन मानिए कि मुल्क़ की जम्हूरी व्यवस्था में यह एक ठंडी हवा के ताज़ा झोंके की तरह होगा जो यहां की अवाम को ताजगी से भर देगा और ऐसा करके विपक्ष हुकू़मत को भी अपने जिंदा होने का अहसास कराएगा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
पवन उप्रेती

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें