loader

अमरिंदर-कांग्रेस में खुली लड़ाई, सुरजेवाला ने संभाला मोर्चा, कैप्टन का ज़ोरदार हमला

अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेतृत्व के बीच चल रही लड़ाई अब इतना विस्तार ले चुकी है कि उसे न तो संभाला जा सकता है न ही कैप्टन के लिए पार्टी में टिके रहने या मान मनौव्वल की कोई गुंजाइश बची है। यह आर-पार की लड़ाई बन चुकी है, जिसमें कोई पक्ष दूसरे के लिए थोड़ी भी जगह छोड़ने को तैयार नहीं है।

इसे इससे समझा जा सकता है कि कांग्रेस ने यह कहा है कि पार्टी के 79 में से 78 विधायकों ने चिट्ठी लिख कर अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की थी। 

इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू के नाटक व झूठ की आदत पड़ गई है। 

ख़ास ख़बरें

सुरजेवाला का हमला

कांग्रेस की यह लड़ाई केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर लड़ी जा रही है। यह इससे पता चलता है कि कैप्टन पर नया और सबसे ज़ोरदार हमला पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को बोला।

उन्होंने कहा कि राज्य के 79 में से 78 विधायकों ने केंद्रीय नेतृत्व को खत लिख कर नेतृत्व परिवर्तन की मांग की थी और मुख्यमंत्री बदलने को कहा था। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद अमरिंदर को पद से नहीं हटाया जाता तो नेतृत्व पर तानाशाही करने का आरोप लगता। 

कैप्टन का जवाबी हमला

इस पर बिफरे हुए कैप्टन ने कांग्रेस नेतृत्व पर झूठ बोलने और नाटक करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,

पहले उन्होंने कहा था कि चिट्ठी पर 43 विधायकों ने दस्तख़त किए और अब कह रहे हैं कि 78 विधायकों ने यह चिट्ठी लिखी थी। कल वे कहेंगे कि 117 विधायकों ने खत लिखा था।


अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब

अमरिंदर सिंह ने कहा कि सच तो यह है कि इन 43 विधायकों ने भी कांग्रेस नेतृत्व के कहने पर डर के मारे दस्तख़त किए थे। 
कैप्टन ने ज़ोरदार हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आपस में समन्वय कर झूठ बोलें इतना भी नहीं कर सकते, वे एक दूसरे के उलट और परस्पर विरोधी बातें करते हैं।

अमरिंदर का दावा

इतना ही नहीं, अमरिंदर सिंह ने दावा किया उनके नेतृत्व में पंजाब में पार्टी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने याद दिलाया कि विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई। उसके बाद चार सीटों  पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस को तीन पर जीत मिली। 

कैप्टन ने कहा कि यहां तक कि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल के गढ़ जलालाबाद में भी कांग्रेस ने जीत हासिल की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि इससे यह साफ होता है कि पंजाब के लोगों ने उनके नेतृत्व में भरोसा नहीं खोया है, जैसाकि कांग्रेस नेतृत्व दावा कर रहा है।

गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी का मामला

अमरिंदर सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई नहीं करने के आरोप का भी जम कर जवाब दिया। 

कैप्टन कांग्रेस के आरोपों की धज्जियाँ उड़ाते हुए कहा कि कोटकपुरा और बहबल कलां गोलीबारी कांड से जुड़े वरिष्ठतम पुलिस अधिकारियों आईजीपी प्रमराज उमरनागल और एसएसपी चरणजीत शर्मा को गिरफ़्तार किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि डीजीपी सुमेध सिंह सानी और पूर्व विधायक मंतर सिंह बरार के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल किया गया। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू ने बेमतलब का बखेड़ा खड़ा किया और उसका मक़सद सरकार को बदनाम करना था। 

 

सिद्धू ने किया वफ़ादारी का एलान

ऐसे समय जब केंद्रीय नेतृत्व के नजदीक के प्रवक्ता ने कैप्टन पर हमला बोला है, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के प्रति वफ़ादारी जताई है। 

सिद्धू ने कहा है कि वे चाहें किसी पद पर रहें या न रहें, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का साथ देते रहेंगे।

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "गांधी जी और शास्त्री जी के सिद्धांतों पर कायम रहूंगा। पद रहें या न रहें, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा। सभी नकारात्मक ताक़तें मुझे हराने के पूरा ज़ोर लगा लें, लेकिन पॉज़िटिव एनर्जी का हर कतरा पंजाब, पंजाबियत और हरेक पंजाबी को जीत दिलाता रहेगा।"

सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच कड़वाहट बढ़ जाने के बाद पार्टी हाई कमान ने कैप्टन को हटाने का फ़ैसला किया, लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगाई।
बता दें कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पद संभालने के बाद आला पदों पर नियुक्तियों को लेकर उनके कुछ फ़ैसलों से नाराज़ सिद्धू ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें