loader

सोनिया-राहुल से मिले बग़ैर लौट गए अमरिंदर सिंह

पंजाब विधानसभा चुनाव कुछ महीने बाद ही होने को हैं, पर कांग्रेस पार्टी का अंतरकलह सुलझने का नाम नहीं ले रहा है,  बल्कि इसमें नई गाँठें पड़ती जा रही हैं।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह दिल्ली में दो दिनों तक डेरा डाले रहने के बाद सोनिया गांधी या राहुल गांधी से मिले बगैर ही बुधवार की शाम चंडीगढ़ लौट गए।

कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई है, जो पंजाब कांग्रेस में सभी पक्षों की बातें सुनने के बाद मामला सुलझाने के लिए सुझाव देगी। यह कमेटी काम करती रहेगी।

ख़ास ख़बरें

नया प्रदेश अध्यक्ष

'एनडीटीवी' ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि कैप्टन की मुलाक़ात सोनिया या राहुल से नहीं हो सकी, लेकिन उन्हें आश्वस्त किया गया कि वे अपने पद पर बने रहेंगे। 

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ को पद से हटाया जा सकता है, उनकी जगह नवजोत सिंह सिद्धू लाए जा सकते हैं, या किसी दलित नेता को यह ज़िम्मेदारी दी जा सकती है।

इसके साथ ही केंद्रीय नेतृत्व ने पंजाब के मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वे कुछ ज़रूरी कदम उठाएं, जिससे लोगों की नाराज़गी कम हो। कैप्टन से कहा गया है कि वे बिजली कंपनियों से बिजली खरीदने से जुड़े क़रार फिर से करें ताकि बिजली बिल में कटौती हो। 

मुख्यमंत्री से कहा गया है कि वे बालू व परिवहन माफ़िया के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें, 2015 के गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी वाले मामले में कड़ी कार्रवाई करें और अनुसूचित जाति के लोगों की शिकायतें दूर करें। 

राहुल की नाराज़गी?

केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि इन कदमों के उठाए जाने से नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध फीका पड़ सकता है और उन्हें बीच का रास्ता मिल सकता है, वे यह कह सकेंगे कि उनकी बातें पार्टी में सुनी गईं और उनके कहने पर मुख्यमंत्री को कदम उठाने पड़े। 

कैप्टन की मुलाक़ात राहुल गांधी या सोनिया गांधी से नहीं होने को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं। समझा जा रहा है कि राहुल ने इसके ज़रिए अमरिंदर सिंह को अपनी नाराज़गी का संकेत दे दिया।

लेकिन कैप्टन इस पर संतुष्ट हो सकते हैं कि वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी से उनकी मुलाक़ात हुई और उन्होंने उनके साथ खाना भी खाया। 

बहुत जल्द नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली बुलाया जाएगा। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ऐसा संकेत दिया है। लेकिन सिद्धू ने कहा है कि वे सिर्फ राहुल-सोनिया से ही मिलेंगे। 

punjab congress crisis deepens, amarinder singh returns2 - Satya Hindi
नवजोत सिंह सिद्धू, नेता, पंजाब कांग्रेस

कैप्टन ने भी की शिकायत

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली पहुंचे अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस आलाकमान की ओर से बनाए गए पैनल के सामने जोरदार विरोध दर्ज कराया था और कहा था कि विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया में उनके ख़िलाफ़ बयानबाज़ी की है। 

ख़बरों के मुताबिक़, सिद्धू ने जिस तरह कुछ मीडिया इंटरव्यू में कैप्टन को झूठा कहा, उससे अमरिंदर सिंह बेहद नाराज़ हैं। कैप्टन ने इस बात पर एतराज जताया है कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान या डिप्टी सीएम बनाया जाए। पैनल ने कैप्टन से जो वादे अधूरे रह गए हैं, उन्हें बचे हुए महीनों में किए जाने के बारे में बात की।

कई विधायकों ने कांग्रेस नेताओं के पैनल के सामने कैप्टन की शिकायत की थी। इंडिया टुडे के मुताबिक़, कैप्टन ने कहा कि अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करने पर सिद्धू के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिए। 

पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान पर देखें यह वीडियो। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें