loader

अदनान सामी को पद्म श्री मिलने पर सोशल मीडिया पर जोरदार भिड़ंत

गायक अदनान सामी को पद्म श्री अवार्ड क्या मिला, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तानी नागरिक थे और कुछ साल पहले उन्हें भारत की नागरिकता दी गई थी। अदनान सामी के पिता पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स में थे और 1965 में भारत के ख़िलाफ़ जंग लड़ चुके थे। 

अदनान को पुरस्कार मिलने के एलान के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग दो ख़ेमों में बंट गए हैं। एक ख़ेमे ने उन्हें पुरस्कार दिये जाने का विरोध किया है जबकि दूसरे ख़ेमे ने इसका स्वागत किया है। विरोधी ख़ेमे का कहना है कि नागरिकता संशोधन क़ानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस के जरिये मुसलमानों को देश से बाहर करने की कोशिश की जा रही है जबकि पाकिस्तान से यहां आए मुसलमानों को पद्म श्री दिया जा रहा है। स्वागत करने वाले ख़ेमे का कहना है कि सामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करते हैं इसलिए कुछ लोग उन्हें पद्म श्री देने का विरोध कर रहे हैं। 

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस, मनसे ने किया विरोध

कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा है कि सामी पाकिस्तानी नागरिक थे और केंद्र सरकार के उन्हें पद्म श्री देने के फ़ैसले से लोगों को झटका लगा है, सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी इस फ़ैसले पर सवाल उठाया है। मनसे नेता अमेय खोपकर ने ट्वीट कर कहा कि सामी मूल रूप से भारतीय नहीं हैं और एमएनस उन्हें पद्म श्री देने की निंदा करती है और यह मांग करती हैं कि इसे वापस लिया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया से और ख़बरें
अदनान को पद्म श्री मिलने पर सबसे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बधाई दी। लेकिन बधाई के दौरान उनका निशाना शाहीन बाग़ पर रहा। पुरी ने कहा, ‘सामी ऐसे लोगों में से हैं जिनका भारत के संविधान पर भरोसा है और उन्हें भारत की नागरिकता दी गई थी। मुझे उम्मीद है कि शाहीन बाग़ सुन रहा है। भारत नागरिकता लेने में यक़ीन नहीं रखता।’
रजत नाम के ट्विटर यूजर ने तंज कसा है कि राहुल गाँधी को इसलिए क़ातिल कहा जाता है क्योंकि उनके पिता राजीव गाँधी सिखों के क़त्लेआम के लिए जिम्मेदार थे और अदनान सामी को इसलिए पद्म श्री दिया गया है क्योंकि उनके पिता ने भारतीय सैनिकों का क़त्लेआम किया था। 

ज़ोया नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जगदीश सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ़िलिप कोटलर अवार्ड दिया तो उन्हें पद्म पुरस्कार मिला। आनंद महिंद्रा इकॉनमी पर चुप रहे तो पद्म श्री मिला। अदनान सामी ने पाकिस्तान के लोगों को गालियां दीं तो उन्हें पद्म श्री अवार्ड दे दिया गया।’ ज़ोया ने कटाक्ष किया है कि सिंधू और मैरी कॉम ने बीजेपी के लिये ट्वीट किया तो उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित कर दिया गया। 

सीएसडीएस, नई दिल्ली में एसोसिएट प्रोफ़ेसर हिलाल अहमद ने ट्वीट किया, ‘अदनान सामी अब आधिकारिक रूप से अच्छे मुसलमान, अच्छे पाकिस्तान प्रवासी और अच्छे नागरिक के रूप में पहचाने जाएंगे जबकि शाहीन बाग़ की महिलाएं...।’ हिलाल का इशारा इस ओर था कि कुछ दिन पहले ट्विटर पर शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ धरना दे रहीं महिलाओं के लिये ‘ शाहीन बाग़ की बिकाऊ औरतें’ ट्रेंड कराया गया था।
अज़ीम मिर्जा नाम के ट्विटर यूजर ने दो फ़ोटो ट्वीट की हैं। पहली फ़ोटो में सामी हैं और दूसरी फ़ोटो में मुहम्मद सना उल्लाह हैं। मिर्जा ने लिखा है कि सामी अरशद सामी के बेटे हैं, जिन्होंने भारत के ख़िलाफ़ युद्ध लड़ा और पाकिस्तान से उन्हें वीरता पदक मिला। उनके बेटे बीजेपी की धुन गाते हैं और उन्हें पद्म श्री मिल जाता है। जबकि मुहम्मद सना उल्लाह जिसने भारत के लिए कारगिल की लड़ाई लड़ी और जीत दिलाई, वह आज डिटेंशन कैंप में हैं। मिर्जा कटाक्ष करते हैं कि ओह सॉरी, हैप्पी रिपब्लिक डे। 

सामी को पद्म श्री दिये जाने के फ़ैसले के समर्थकों ने भी अपनी बात को रखा है। अश्विनी नाम की ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है कि सामी को यह पुरस्कार उनके भारत के पक्ष में खड़े रहने और पाकिस्तानी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मिला है। अश्विनी ने लिखा है कि फ़िल्म इंडस्ट्री में भी सामी का अहम योगदान है। 

देव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि सामी भारतीय हैं। उन्होंने नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ धरना दे रहे लोगों को लेकर लिखा है कि वे लोग पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलिमों को नागरिकता क़ानून में शामिल करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं और सामी प्रधानमंत्री मोदी को सपोर्ट करते हैं इसलिए उनके ख़िलाफ़ जहर उगल रहे हैं। 

जन्मजीत शंकर सिन्हा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि सामी पूरे भारत में तारीफ़ के हक़दार हैं। सिन्हा ने आगे लिखा है कि वह उन्हें गर्व से अपना भाई बुलाते हैं।
इस तरह सामी को पद्म श्री मिलने के पक्ष और विरोध में सैकड़ों ट्वीट होते रहे। लेकिन ज़्यादातर लोगों का जोर इसी बात पर रहा कि अगर सरकार पाकिस्तान में पैदा हुए किसी शख़्स को भारत की नागरिकता दे सकती है तो वह अपने देश में नागरिकता संशोधन क़ानून के चलते नागरिकता जाने के डर से धरने पर बैठे लोगों से क्या बात तक नहीं कर सकती। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

सोशल मीडिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें