loader
hate content increased but facebook cuts cost on review team

नफ़रती सामग्री बढ़ती गई और फ़ेसबुक इसे रोकने पर ख़र्च में कटौती करता गया!

जिस फ़ेसबुक पर नफ़रत फैलाने वाला, भड़काऊ और विभाजनकारी सामग्री को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं उसके बारे में एक और चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। नये दस्तावेजों में यह सामने आया है कि जब फ़ेसबुक पर ऐसी नफ़रत वाली सामग्री बढ़ रही थी तो वह ऐसी सामग्री को रोकने के लिए होने वाले ख़र्च में कटौती कर रहा था। फ़ेसबुक के ही दस्तावेजों के आधार पर उठाए गए इन सवालों के जवाब में कंपनी ने कहा है कि उसने नफ़रत वाली सामग्री को रोकने के लिए और ज़्यादा क़दम उठाए हैं और ऐसी तकनीक को भी बढ़ावा दिया है जिससे नफ़रत बढ़ाने वाली सामग्री को अंदरूनी सिस्टम भी खुद ही तुरत हटा दे। 

फ़ेसबुक की प्रतिक्रिया से लगता है कि इसने नफ़रत वाली और विवादास्पद सामग्री पर कार्रवाई के लिए तकनीक पर ज़्यादा भरोसा जताया। लेकिन ह्विसल ब्लोअर बन चुके इसी कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने कई रिपोर्टों में यह दावा किया है कि फ़ेसबुक का एल्गोरिदम यानी अंदरूनी सिस्टम उन पोस्टों को आगे बढ़ाता है जो नफ़रत फैलाने वाले हैं। यानी आप क्या देखना चाहते हैं या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता है और फ़ेसबुक का आंतरिक सिस्टम आपको नफ़रत व भड़काऊ सामग्री परोसना शुरू कर देता है।

ताज़ा ख़बरें

आसान शब्दों में कहें तो एल्गोरिदम ही तय करता है कि फ़ेसबुक जैसा सोशल मीडिया या कोई भी सर्च इंजन किस तरह की सामग्री को आगे बढ़ाता है यानी प्रमोट करता है। मिसाल के तौर पर यदि आपने अकाउंट में लॉग इन किया तो फ़ेसबुक आपको किस तरह के पेज या कंटेंट को आपके सामने सुझाव के रूप में परोसता है और आपको सुझाव देता है कि किसको फॉलो करें और क्या सामग्री देखें। हालाँकि, फ़ेसबुक इन रिपोर्टों को खारिज करता रहा है, लेकिन ह्विसल ब्लोअर लगातार ऐसी रिपोर्टें जारी करते रहे हैं।

ताज़ा रिपोर्ट भी ऐसे ही ह्विसल ब्लोअर की रिपोर्टों पर आधारित है। ये रिपोर्टें एक अमेरिकी आयोग एसईसी को बताए गए दस्तावेजों का हिस्सा हैं और पूर्व फेसबुक कर्मचारी और ह्विसल ब्लोअर फ्रांसेस हॉगेन के कानूनी सलाहकार द्वारा संशोधित रूप में कांग्रेस को दिए गए हैं। कांग्रेस द्वारा प्राप्त संशोधित संस्करणों की समीक्षा 'द इंडियन एक्सप्रेस' सहित वैश्विक समाचार संगठनों के एक कंसोर्टियम द्वारा की गई है।

अब 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने फ़ेसबुक के उन्हीं आंतरिक दस्तावेजों की पड़ताल की है। इसने रिपोर्ट में कहा है कि 6 अगस्त, 2019 को एक आंतरिक रणनीति नोट के अनुसार, ख़र्च को कम करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी में आंतरिक रूप से तीन संभावित उपाय प्रस्तावित किए गए थे- कम यूजर रिपोर्टों की समीक्षा करना, किसी आपत्ति से पहले ही संदेहास्पद सामग्री की समीक्षा को कम कर देना, और कम अपीलों की समीक्षा करना। फ़ेसबुक के उस नोट का शीर्षक 'ख़र्च-नियंत्रण: नफ़रती भाषणों की पड़ताल' है। 

इस नोट में यह भी कहा गया है, 'सवाल यह नहीं है कि क्षमता में कटौती कैसे की जाए, बल्कि यह है कि यूज़र रिपोर्ट की समीक्षा करने की हमारी क्षमता को ख़त्म किए बिना हम कितनी कटौती कर सकते हैं।'

नोट में यह भी कहा गया है कि ख़र्च में कटौती के लिए यूजरों को 'दोबारा समीक्षा के लिए अनुरोध सबमिट करने से पहले ठीक से विचार करने' के लिए कहा जाए।

रिपोर्ट में कहा गया कि कम यूजर रिपोर्टों की समीक्षा करने की ज़रूरत इस तथ्य से महसूस हुई कि जब फेसबुक ने अधिकांश यूज़र रिपोर्टों की समीक्षा की, तो उसने पाया कि रिपोर्ट की गई सामग्री पर कार्रवाई दर 25% थी। यानी अधिकतर रिपोर्ट की गई सामग्री पर कार्रवाई की ज़रूरत नहीं थी।

सोशल मीडिया से और ख़बरें

नोट के अनुसार, जून 2019 के अंत तक फेसबुक ने नफ़रत वाली सामग्री की समीक्षा पर आने वाले कुल ख़र्च को 15 प्रतिशत तक कम करने की योजना बनाई। इस दस्तावेज़ के अनुसार, कंपनी तब नफ़रत वाली सामग्री की समीक्षा पर प्रति सप्ताह 2 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च कर रही थी।

पिछले महीने ही फ़ेसबुक इंक से बने मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के एक प्रवक्ता ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' से कहा, 'यह दस्तावेज़ नफ़रत वाली सामग्री को हटाने के लिए किसी भी बजट में कटौती की वकालत नहीं करता है, न ही हमने कुछ ऐसा किया है। वास्तव में, हमने अपनी टीमों द्वारा हर साल नफ़रत वाली सामग्री से निपटने में लगने वाले घंटों की संख्या में वृद्धि की है।'

hate content increased but facebook cuts cost on review team - Satya Hindi

रिपोर्ट के अनुसार प्रवक्ता ने कहा, 'पिछले दशक में हमने यूज़रों द्वारा बनाई गई व्यक्तिगत रिपोर्ट पर भरोसा करने के बजाय हमारे नियमों को तोड़ने वाली सामग्री को पहले ही पहचानने, प्राथमिकता देने और हटाने के लिए तकनीक बनाई है। प्रत्येक कंपनी नियमित रूप से विचार करती है कि कैसे अपनी व्यावसायिक प्राथमिकताओं को अधिक कुशलता से किया जाए ताकि वे इसे और भी बेहतर तरीक़े से कर सकें, यही यह दस्तावेज़ दिखाता है।'

प्रवक्ता ने दावा किया कि कंपनी के 40,000 से अधिक लोग सुरक्षा पर काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि टीमें 20 भारतीय भाषाओं सहित 70 से अधिक भाषाओं में सामग्री की समीक्षा कर रही हैं। हालांकि, कंपनी ने फेसबुक द्वारा सालाना नफ़रत वाली सामग्री की समीक्षा पर कुल खर्च में 2019 के बाद से कैसे बदलाव आया, इसका जवाब नहीं दिया।

ख़ास ख़बरें
बता दें कि फ़ेसबुक पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं कि वह नफ़रत फैलाने वाली सामग्री रोकने में विफल रहा है। इसपर ख़ासकर मुसलिम विरोधी नफ़रत वाली पोस्टों पर कार्रवाई करने में पक्षपात का आरोप लगता रहा है। ऐसी रिपोर्टें आती रही हैं कि भारत में 2019 से ही ऐसी नफ़रत वाली पोस्टों की बाढ़ आ गई थी। फ़ेसबुक पर चुनिंदा तरीक़े से कार्रवाई करने का आरोप भी लगता रहा है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सोशल मीडिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें