loader
एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुब्बैया शणमुगम।

महिला से अभद्रता के आरोपी एबीवीपी नेता की नियुक्ति क्यों?

महिलाओं का सम्मान करने की बात कहने वाली केंद्र सरकार इस बात पर अमल भी करती है या नहीं। यह सवाल इसलिए पूछा गया है क्योंकि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुब्बैया शणमुगम को बुजुर्ग महिला के उत्पीड़न का आरोपी होने के बाद भी सम्मानित पद पर नियुक्त किया है। 

केंद्र सरकार ने डॉ. सुब्बैया शणमुगम को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइसेंस (एम्स) मदुरै के बोर्ड का सदस्य बनाया है। विपक्ष ने सरकार के इस फ़ैसले की तीख़ी आलोचना की है। 

ताज़ा ख़बरें
डीएमके की सांसद कनिमोई ने ट्वीट कर कहा है कि वह डॉ. सुब्बैया की नियुक्ति से हैरान हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या यह अभद्र बर्ताव का समर्थन है और क्या बीजेपी के दूसरे कार्यकर्ताओं को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहन है। 

कांग्रेस ने जताई आपत्ति

कांग्रेस के लोकसभा सांसद एस. जोथिमनी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर अपील की है कि वह डॉ. सुब्बैया की नियुक्ति को रद्द कर दें और इस बात का मैसेज दें कि कोई भी अगर देश में किसी भी महिला का उत्पीड़न करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मदुरै के अन्य सांसदों सु. वेंकटेशन, विल्लुपुरम के सांसद रविकुमार सहित अन्य लोगों ने भी डॉ. सुब्बैया की नियुक्ति की निंदा की है। 

क्या था मामला?

चेन्नई के किलपौक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और एबीवीपी नेता डॉ. सुब्बैया पर इस साल जुलाई में 62 साल की बुजुर्ग विधवा महिला के उत्पीड़न का आरोप लगा था। यह बुजुर्ग महिला एबीवीपी नेता की पड़ोसी हैं और अकेले रहती हैं। महिला ने पुलिस में दी शिकायत में कहा था कि डॉ. सुब्बैया ने इस्तेमाल किए गए सर्जिकल मास्क, चिकन के टुकड़े उसके दरवाजे पर फेंक दिए और पेशाब कर दी।

यह घटना हाउसिंग सोसाइटी में पार्किंग स्लॉट से जुड़े विवाद को लेकर हुई थी। महिला ने उनके पार्किंग स्लॉट का इस्तेमाल किए जाने को लेकर एबीवीपी के अध्यक्ष से इसका भुगतान किए जाने की मांग की थी। महिला ने कहा था कि जब उन्होंने पार्किंग का किराया मांगा तो डॉ. सुब्बैया भड़क गए।

तमिलनाडु से और ख़बरें

महिला ने अपनी शिकायत के साथ एक सीटीटीवी फ़ुटेज और फ़ोटो भी पुलिस को सौंपी थी, जिनमें कथित रूप से एबीवीपी के अध्यक्ष को उनके दरवाजे पर पेशाब करते देखा जा सकता है। यह मामला तब चर्चा में आया था, जब महिला के भतीजे बालाजी विद्याराघवन ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बताया था और कहा था कि पुलिस उनकी आंटी की मदद नहीं कर रही है। विद्याराघवन स्टैंड अप कॉमेडियन हैं। 

महिला पर बनाया दबाव?

पुलिस ने दावा किया था कि बाद में दोनों पक्षों के बीच में समझौता हो गया था और डॉ. सुब्बैया द्वारा कथित रूप से माफी मांगे जाने के बाद बुजुर्ग महिला ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। लेकिन कहा गया था कि महिला पर ऐसा करने के लिए दबाव बनाया गया था। 

एबीवीपी ने कहा था कि कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई उसके अध्यक्ष को बदनाम करने के लिए झूठा अभियान चला रहा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

तमिलनाडु से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें