loader

अयोध्या: राम मंदिर में टाइम कैप्सूल कोरी अफ़वाह; दान में कैश देने की अपील

अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर की बुनियाद में कोई टाइम कैप्सूल नहीं दबाया जाएगा। मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और विहिप के नेता चंपत राय ने इसे कोरी अफ़वाह बताया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन का इतिहास लिख कर टाइम कैप्सूल में रख उसे मंदिर की बुनियाद में गहरे दबाए जाने की न तो पहले कभी योजना थी और न अब है। चंपत राय ने कहा कि इस तरह की सभी बातें फर्जी हैं।

मंदिर निर्माण के लिए आम जनों की ओर से दी जा रही चांदी की शिलाओं को लेकर ट्रस्ट ने कहा कि इसकी जगह कैश पैसे बैंक खाते में जमा कराए जाएं। ट्रस्ट ने कहा कि उनके पास बैंक में कोई लॉकर या अन्य स्थान नहीं है, जहां चांदी की शिलाएं रखी जा सकें। इसलिए बेहतर होगा कि लोग मंदिर निर्माण में सहयोग के नाम पर चांदी की जगह नकद पैसे ही जमा करें। 

ताज़ा ख़बरें

गौरतलब है कि राम मंदिर के भूमि पूजन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास लगभग 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला समर्पित करेंगे और पीएम मोदी इस शिला का पूजन कर इसे स्थापित करेंगे।

बीते दो दिनों से समाचार चैनलों और अखबारों में यह बात प्रचारित की जा रही थी कि राम मंदिर की नींव डालते समय यहां स्टील का एक टाइम कैप्सूल काफी गहरे तक दबाया जाएगा। इस टाइम कैप्सूल में राम मंदिर के इतिहास, आंदोलन, प्रमुख घटनाओं की जानकारी मौजूद रहेगी ताकि कई सौ सालों बाद जब इसे निकाला जाए तो इतिहास की जानकारी ली जा सके। 

इससे पहले 1973 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसी तरह का टाइम कैप्सूल लाल किले में गहरे नीचे दबवाया था। समाचार माध्यमों का कहना था कि अब वही काम राम मंदिर में भी किया जाएगा। हालांकि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने इस तरह की बात कभी नहीं कही और ये लोगों की कोरी कल्पना है।

प्रधानमंत्री के चांदी शिला के साथ भूमि पूजन की ख़बरों के बाद लोगों में दान की होड़ लग गयी है। अब तक दर्जनों लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला देने का एलान किया है। हालांकि ट्रस्ट ने कहा है कि मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला के स्थान पर श्रद्धालु नकद दान दें।

ट्रस्ट को बड़े दान का एलान 

उधर, राम मंदिर निर्माण के लिए मशहूर राम कथा वाचक मोरारी बापू ने राम जन्म भूमि ट्रस्ट को बड़ी नकद राशि का दान दिया है। मोरारी बापू ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को पांच करोड़ रुपये की धनराशि देने की घोषणा की है। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

देश भर से आ रहा जल और माटी 

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देश के सभी तीर्थस्थलों से जल व माटी लाने का एलान किया गया था। अब इस क्रम में लगभग सभी राज्यों के प्रमुख शहरों से माटी भेजने की शुरुआत हो गयी है। छत्तीसगढ़ की कई नदियों का जल व शहरों की माटी भेजी जा रही है तो उत्तराखंड से भी इसका सिलसिला शुरू हो गया है। 

मंदिर निर्माण में लखनऊ की माटी भी भेजी जाएगी। यहां मंदिर निर्माण के लिए एशबाग राम लीला मैदान की मिट्टी खोदी जाएगी। अयोध्या शोध संस्थान के माध्यम से पांच अगस्त को मिट्टी को भेजा जाएगा। कार्यक्रम के मुताबिक़, तीन अगस्त को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मिट्टी खोदी जाएगी और भूमि पूजन के दिन लखनऊ के रामलीला मैदान में पूजन-हवन होगा। स्थानीय रामलीला कमेटी इसका आयोजन करेगी। हरिद्वार, वाराणसी, बद्रीनाथ, केदारनाथ से भी जल लाया जा रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
कुमार तथागत

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें