loader
फ़ाइल फ़ोटो

यूपी: बारिश होने से रेत बही तो दिखने लगे दफन किए शव, जानवरों ने नोचा

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बीते दिनों गंगा और अन्य नदियों में शवों के बहने की तसवीरें सामने आईं। राज्य सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने और सोशल मीडिया पर हो रही फ़जीहत से बचने के लिए शवों को निकालकर घाट के किनारे दफ़ना दिया और सख़्त पहरा भी लगा दिया जिससे कोई भी शवों को गंगा या दूसरी नदियों में न फेंक सके। 

योगी सरकार ने ऐसा करके राहत की सांस ली ही थी कि झमाझम बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। प्रयागराज के इलाक़े में कुछ दिन पहले लगातार तीन दिन तक हुई बारिश से गंगा की रेत में दफन कई शव बाहर निकल आए हैं। इनमें से कुछ शवों को जंगली जानवर नोचने लगे हैं।

ताज़ा ख़बरें

अमर उजाला के मुताबिक़, प्रयागराज के ऊंचाहार, डलमऊ, सरेनी विकास खंड क्षेत्र के गंगा घाटों की तसवीरों से लोगों में दहशत फैल गई है। बारिश के कारण इन शवों के ऊपर की रेत बह गई है। कहीं पर शवों से निकली हड्डियां तो कहीं कुछ कपड़े बिखरे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। स्थानीय अफ़सरों का कहना है कि ये शव पुराने हैं जबकि इस घाट पर आने वाले लोग अफ़सरों की बात को ग़लत बताते हैं। 

इसी तरह फाफामऊ कछार इलाक़े में दफ़नाए गए शव भी लगातार बारिश के कारण दिखाई पड़ने लगे। शवों के आसपास कुत्तों के होने की जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम वहां पहुंची और सभी शवों को फिर से बालू से पाट दिया गया। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक़, तीन दिन तक हुई बारिश से गंगा की रेत में दफन शवों के ऊपर से बालू बह गई और अब इससे शव बाहर निकल आए हैं और इन्हें जंगली जानवर खा रहे हैं। जानवरों के खाने के बाद कंकाल भी दिखाई देने लगे हैं और हड्डियां भी रेत पर पड़ी हैं। बारिश में रेत के बह जाने के बाद शवों के दिखाई देने के कारण स्थानीय प्रशासन को कुछ कहते नहीं सूझ रहा है। 

रेत में शव दफन करने की तसवीरें जब सामने आई थीं, तभी से कहा जा रहा था कि बारिश होने से ये शव गंगा में बह जाएंगे और सारा पानी प्रदूषित हो जाएगा। कई दिनों तक शवों के गंगा में पड़े रहने के कारण पहले ही काफ़ी पानी गंदा हो चुका है।
कुछ दिन पहले प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित श्रृंगवेरपुर धाम का एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो समाचार चैनल न्यूज़ 18 का था। इसमें बताया गया था कि यहां 6-7 फुट गड्ढे खोदकर इनमें शवों को डाला गया है। गड्ढों को भरकर इनके बाहर से कपड़े और लकड़ियां लगा दी गई हैं। इस वीडियो में एक स्थानीय शख़्स ने कहा था कि बीते 10-15 दिनों में 4 से 5 हज़ार शव घाट में आ चुके हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी। 
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

लोगों की मुश्किल

गंगा किनारे बसे शहरों में रहने वाले लोगों का इस बारे में कहना था कि अंतिम संस्कार में लगने वाला सामान इन दिनों काफी महंगा हो गया है। एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में कम से कम 10 हज़ार का ख़र्च आता है। इसके अलावा श्मशान घाटों पर कोरोना संक्रमितों की मौतों के कारण लंबी लाइन लग रही है। श्मशान घाट में लकड़ियों की भी बहुत कमी हो गई है। ऐसे में इन मुश्किलों से बचने के लिए कई लोग शवों को दफना दे रहे हैं। 

कोरोना संक्रमण फैलने का डर भी एक बड़ी वजह है, जिससे लोग शवों के अंतिम संस्कार से बच रहे हैं और घाटों पर जाकर इन्हें दफ़नाने के लिए दे देते हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें