loader

रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारियों की चिट्ठी, कहा, यूपी में शासन चौपट, क़ानून ध्वस्त

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के प्रशासन और क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए 74 रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अफ़सरों ने एक खुली चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में साफ तौर पर कहा गया है कि 'प्रदेश की शासन व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है' और 'नियम-क़ानूनों की धज्जियाँ उड़ाई गई हैं।' 

चार पेज की इस चिट्ठी में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर पुलिस ज़्यादती और निर्दोष लोगों की पुलिस यंत्रणा और लोगों की हत्या पर सवाल उठाए गए हैं।

इसमें 'लव जिहाद' का नाम लेकर और एनएसए व यूएपीए का दुरुपयोग करते हुए मुसलमानों को निशाने पर लेने का आरोप भी लगाया गया है। 

इसमें यह भी कहा गया है कि विरोधियों और सरकार से असहमत लोगों को इन क़ानूनों की आड़ में फंसाया गया है और उन्हें परेशान किया गया है। 

ख़ास ख़बरें

200 अहम लोगों का समर्थन

इस खुले पत्र का समर्थन 200 अहम व प्रतिष्ठित लोगों ने किया है। इसमें कहा गया है, 'हम इस पर बेहद चिंतित हैं कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार दिन प्रतिदिन संविधान के मूल्यों और शासन के स्थापित मॉडलों ने दूर होती जा रही है।' 

चिट्ठी में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि कार्यकारी, मजिस्ट्रेट और पुलिस समेत प्रशासन की सारी शाखाएं ध्वस्त हो गई हैं। हमें आशंका है कि यदि इसे नहीं रोका गया तो संस्थाओं को जो नुक़सान होगा उससे लोकतंत्र ध्वस्त हो जाएगा और सड़-गल जाएगा।

कप्पन पर चिंता

केरल के पत्रकार सिद्दिक़ कप्पन की भी चर्चा की गई है और कहा गया है कि वे 200 दिनों से जेल में हैं। सरकार की कमियों को उजागर करने वालों को सजा देने के लिए व्यवस्था का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

याद दिला दें कि मलयालम भाषा के पत्रकार सिद्दीक़ कप्पन हाथरस बलात्कार कांड की खबर जुटाने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में हिरासत में ले लिया। उन पर आतंकनिरोधी क़ानून, यूएपीए, राजद्रोह और दूसरे कई तरह की धाराएं लगा दी गई हैं। 

no governance in uttar pradesh yogi adityanath, say ex-buraucrats - Satya Hindi
सिद्दिक़ कप्पन, जेल में बंद मलयाली पत्रकार

'निशाने पर मुसलमान'

मुसलमानों के साथ हो रहे व्यवहार पर भी इस चिट्ठी में चिंता जताई गई है। इस खुले पत्र में कहा गया है कि मौजूदा सरकार सत्ता में आने के बाद से ही खुल कर और बेरोकटोक मुसलमानों के ख़िलाफ़ है। 

इसके आगे यह कहा गया है कि यदि इसे नहीं रोका गया तो राज्य में अगले साल होने वाले चुनावों को देखते हुए इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ध्रुवीकरण बढ़ेगा और दंगे भी हो सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र ख़तरे में क्यों है, देखें वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का वीडियो। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें