loader
समर्थकों से मिलती प्रियंका गाँधी (फ़ाइल फ़ोटो)

प्रियंका का मंत्र! छोटी टीम से यूपी में दिलाएँगी बड़ी जीत?

लोकसभा चुनावों से ख़राब आगाज करने के बाद कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गाँधी के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति है। ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक चुनौती के तौर पर लेते हुए प्रियंका गाँधी यहाँ सब कुछ बदल देने को आमादा हैं। प्रियंका का नया मंत्र है- नयी प्रदेश कमेटी छोटी हो, पुराने सदस्यों के पर कतरें जाएँ, युवाओं के हाथ में बड़ी ज़िम्मेदारी मिले और महिला चेहरों को भी प्रमुखता दी जाए। इन दिनों यूपी में कांग्रेस संगठन की कायाकल्प करने में जुटी प्रियंका गाँधी ने अब तक जो संकेत दिए हैं उससे साफ़ लगता है कि वह यहाँ कांग्रेस के मौजूदा निजाम पर पूरी तरह से झाड़ू फेरने के मूड में हैं।

कांग्रेस की यूपी में नयी कार्यकारिणी के एलान से पहले जानबूझ कर टीम प्रियंका की ओर से जानकारियाँ मीडिया में लीक की गयी हैं उससे यह संकेत साफ़ नज़र आते हैं कि पार्टी उत्तर प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े बदलाव की ओर जा रही है। उपलब्ध करायी गयी जानकारियों के मुताबिक़ ये बदलाव कई स्तर पर दिखेंगे।

प्रियंका गाँधी की योजना के मुताबिक़ यूपी कांग्रेस की नयी कार्यकारिणी में सब कुछ नया होगा और पुरानी टीम के कोई भी सदस्य इसमें जगह नहीं पाएँगे। यही फ़ॉर्मूला ज़िला और शहर अध्यक्षों की नियुक्ति में भी अपनाया जाएगा।

ऊर्जावान युवाओं को मिलेगी जगह

उत्तर प्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। कांग्रेस के प्रदेश संगठन में तीन महीनों से चल रही 'बड़ी ओवरहॉलिंग' यानी कायाकल्प की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गाँधी के निर्देश पर तैयार हो रही नयी प्रदेश कमेटी पिछली कमेटी के मुक़ाबले 10 गुना छोटी तो होगी ही साथ ही इसमें आंदोलन से निकले कई तेज़तर्रार चेहरे नज़र आएँगे।

संगठन में बदलाव की प्रक्रिया में जुटे लोगों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में युवा, ज़मीनी, संघर्षशील और आंदोलनधर्मी चेहरे प्रमुख भूमिका में होंगे। इस नई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की औसत आयु 38 से 40 वर्ष की रखी जाएगी। पहली बार नई प्रदेश कमेटी में कई संघर्षशील महिला चेहरों के साथ ही काम करने वाले और दौड़ने वाले लोगों को तरजीह दी जाएगी। भविष्य की राजनीति को देखते हुए दलित और पिछड़े वर्ग के युवा कार्यकर्ताओं और नेताओं को नेतृत्व में जगह मिलेगी। प्रियंका गाँधी के फ़ॉर्मूले के मुताबिक़ हर ज़िले में एक उपाध्यक्ष महिला होगी।

ताज़ा ख़बरें

फ़्रंटल संगठनों में भी बदलाव

वरिष्ठ पार्टी नेताओं का कहना है कि नई प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हर एक व्यक्ति की ठोस ज़िम्मेदारी होगी और उसके जवाबदेही तय होगी। पहले प्रदेश कमेटी की घोषणा होगी और इसके तुरंत बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश नई ज़िला कमेटियों की घोषणा की जाएगी। इसी क्रम में जन-संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों में भी भारी बदलाव घोषित किए जाएँगे। 

संगठन की 'ओवरहॉलिंग' की यही प्रक्रिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी शुरू कर दी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों की टीम इस काम में लग गई है। लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद यानी पिछले तीन महीनों से प्रियंका गाँधी ने मीटिंगों का दौर जारी रखा। इस प्रक्रिया के तहत प्रियंका यूपी के हज़ारों कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलीं। एआईसीसी सचिव व कुछ चुनिंदा नेताओं की चार टीमों ने प्रियंका गाँधी के निर्देश पर जून महीने से ही हर ज़िले का दौरा करना शुरू किया। इन टीमों ने हर ज़िले में कम से कम 2-3 दिन रहकर बैठक की और स्थिति भाँपी। इसके अलावा एक अन्य टीम ने अनौपचारिक स्तर पर हर ज़िले के संगठन, कामकाज, सक्रियता और ज़मीनी स्थिति की जाँच-पड़ताल की। संगठन बनाने की प्रक्रिया में प्रियंका गाँधी पूर्वी उत्तर प्रदेश के संगठन के हर एक ज़िला अध्यक्ष, हर एक शहर अध्यक्ष, हर एक प्रत्याशी, हर एक प्रभारी से मिलीं।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें
कांग्रेस प्रभारी महासचिव के टीम के एक सदस्य के मुताबिक़ प्रियंका गाँधी पूरे उत्तर प्रदेश के सभी पूर्व अध्यक्षों, सभी पूर्व नेता विधानमंडल, सभी पूर्व मंत्रियों, सभी पूर्व सांसदों, सभी पूर्व विधायकों व वरिष्ठ नेताओं से मिलीं। सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक सुर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को छोटा करने, युवा लोगों को मौक़ा देने और संघर्षशील कार्यकर्ताओं के सामने लाने की बात कही। सभी वरिष्ठ नेताओं ने प्रियंका गाँधी द्वारा प्रदेश के संगठन में किए जा रहे बदलाव और आंदोलन के मुद्दों पर सहमति ज़ाहिर की। 

पिछड़ों, दलितों, महिलाओं को मिलेगी प्रमुखता

टीम प्रियंका का कहना है कि प्रदेश कमेटी में और ज़िला कमेटियों में सामाजिक संतुलन पर पूरा ज़ोर देते हुए हर वर्ग से प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गयी जबकि ग़रीब-वंचित तबक़ों से और दलित-पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग से नेताओं-कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखा गया है।

प्रदेश कमेटी के बाद यही प्रक्रिया अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों में चालू की गयी है।

प्रदेश कमेटी की घोषणा के बाद अब उत्तर प्रदेश में बड़े आंदोलन की रूपरेखा पर काम हो रहा है। नेताओं का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा किसानों के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी शुरू करते हुए इसी साल के भीतर 1 करोड़ नई सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है।

प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में व्यापक जन-सम्पर्क और जन-आंदोलन की तैयारी पर योजनाबद्ध ढंग से काम जारी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें