loader

मंदिर विवाद: कोर्ट के फ़ैसले से पहले अयोध्या में धारा 144, सुरक्षा बढ़ायी

अयोध्या विवाद को लेकर एकाएक हलचल तेज़ हो गई है। अयोध्या में धारा 144 लागू की गई है। यह ऐसे समय में हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट में आख़िरी दौर की सुनवाई चल रही है। तीन दिन में यानी 17 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी हो जाएगी। 17 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं इसलिए माना जा रहा है कि इससे पहले यह फ़ैसला आ जाएगा। डीएम अनुज कुमार झा ने पूरे ज़िले में 10 दिसम्बर तक धारा 144 लागू कर सुरक्षा व सतर्कता को बढ़ाने का आदेश दिया है। इससे साफ़ है कि अयोध्या में सुरक्षा व सतर्कता बढ़ाने की कवायद किस स्तर पर और किसलिए चल रही है।

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फ़ैसले के बीच ही दिवाली का त्योहार भी है। यूपी सरकार अयोध्या में एक साथ भारी सुरक्षा बलों की तैनाती न करके दीपोत्सव व त्योहारों व कार्तिक पूर्णिमा मेला के नाम पर फ़ोर्स को बढ़ा रही है। क़रीब 10 कंपनी अतिरिक्त फ़ोर्स तो दीपोत्सव को लेकर ही माँग की गई है। एसपी सिटी विजय पाल सिंह के मुताबिक़ इस समय सारा फ़ोकस दीपोत्सव को लेकर है। लेकिन सच्चाई तो यह है कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद के लिए सुरक्षा को लेकर तानाबाना बुना जा रहा है। तभी तो धारा 144 दस दिसंबर तक के लिए लगाई गई है। अयोध्या व फ़ैज़ाबाद नगरों में कॉलेजों व धर्मशालाओं को फ़ोर्स को ठहरने के लिए चिन्हित किया गया है। पुलिस के अनुसार, बताया कि बड़ी संख्या में एएसपी व डीवाइएसपी, इंस्पेक्टर व एसआई की भी अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। जैसा माहौल होगा वैसी ही सुरक्षा लागू कर दी जाएगी। वैसे इस समय अयोध्या व फ़ैज़ाबाद में माहौल एकदम सामान्य है। स्कूल कॉलेज खुले हुए हैं।

सम्बंधित खबरें

साम्प्रदायिक रूप से काफ़ी संवेदनशील रहे अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला काफ़ी मायने रखता है। मुसलिम बस्तियों में सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फ़ैसले को लेकर 1992 जैसे हालात पैदा होने को लेकर लोग सशंकित हैं। इसीलिए मुसलिम नेताओं ने अपने समुदाय की बैठक कर लोगों से अफ़वाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

इधर, संत महंत व आम हिंदू परिवार के लोग मान रहे हैं कि फ़ैसला मंदिर के पक्ष में ही आएगा। महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि अब शुभ घड़ी आने में देर नहीं, भव्य राम मंदिर के इंतज़ार का लंबा समय कट चुका है। वह मानते हैं कि 30 नवंबर से शुरू होने वाले रामायण मेला के पहले भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

ताज़ा ख़बरें

बाबरी मसजिद के मुद्दई इक़बाल अंसारी व पक्षकार हाजी महबूब का कहना है कि मुसलिम समाज के लोग कोर्ट के फ़ैसले को मानेंगे। अयोध्या की बीकापुर तहसील की शोभराजी कहती हैं कि मंदिर बनेगा। 

सुनवाई 17 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी 

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की पाँच सदस्यीय संवैधानिक बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। बीते 6 अगस्त से ही चल रही सुनवाई में मुसलिम पक्षों ने भी अपनी दलील रख रख दी है। इन दलीलों पर 15 और 16 अक्टूबर को हिंदू पक्षों को जवाब देने का मौक़ा दिया जाएगा। फिर 17 अक्टूबर तक सुनवाई की सारी कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

2.77 एकड़ ज़मीन का विवाद

सुप्रीम कोर्ट उन केसों की सुनवाई कर रहा है जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट के 30 सितंबर 2010 के फ़ैसले के ख़िलाफ़ 14 अपीलें दायर की गई हैं। हाई कोर्ट ने विवादित 2.77 एकड़ भूमि को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान के बीच समान रूप से विभाजित करने का आदेश दिया था। लेकिन हाई कोर्ट का यह फ़ैसला कई लोगों को पसंद नहीं आया। यही कारण है कि इस मामले के ख़िलाफ़ कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएँ दायर कीं। सुप्रीम कोर्ट ने इन्हीं याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मई 2011 में हाई कोर्ट के फ़ैसले पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
वी. एन. दास

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें