loader

ईडब्लूएस कोटे से नौकरी पाए यूपी के मंत्री के भाई ने दिया इस्तीफा

आर्थिक रूप से दुर्बल यानी ईडब्लूएस कोटे से प्रदेश सरकार के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पाने वाले यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई ने खासी छीछालेदर के बाद बुधवार को इस्तीफा दे दिया। राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ में नौकरी कर रहे मंत्री के भाई ने ईडब्लूएस का कोटा लगाकर राजकीय सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी हासिल की थी। मंत्री के भाई अरुण द्विवेदी की पत्नी भी उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं। इतना ही नहीं, सगे छोटे भाई मंत्री जी के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं और अच्छी खासी हैसियत व खेती बाड़ी भी रखते हैं।

संघ के क़रीबी और खुद की ईमानदार छवि पेश करते रहने वाले बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई को ईडब्लूएस कोटे से नौकरी मिलने के बाद बवाल मचा हुआ था। राजभवन से लेकर प्रदेश सरकार में लोगों ने इसको लेकर शिकायती पत्र भेजा था। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसको लेकर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति से जवाब तलब किया था। हालाँकि इस सबके बाद भी मंत्री भाई की नौकरी का बचाव करते रहे और इसे सही ठहराते रहे।

ताज़ा ख़बरें

इस्तीफे में भी किया मंत्री भाई का बचाव

बीते तीन दिनों से अख़बारों, टेलीविजन चैनलों और सोशल मीडिया में हो रही थू-थू के बाद आख़िरकार बुधवार सुबह मंत्री सतीश के भाई अरुण द्विवेदी ने अपना इस्तीफ़ा कुलपति के पास भेज दिया। कुलपति ने इस्तीफ़े को तुरंत स्वीकार भी कर दिया। इस्तीफा भेजने के बाद एक बयान जारी कर अरुण द्विवेदी ने कहा कि उन्हें नौकरी योग्यता के आधार पर मिली थी और इसमें उनके मंत्री भाई की कोई भूमिका नहीं रही। उन्होंने कहा कि 2019 में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आवेदन के समय उन्हें ईडब्लूएस का प्रमाणपत्र जारी हुआ था और उसमें कुछ ग़लत नहीं था। हालाँकि उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या उस समय उनके परिवार की हैसियत ग़रीब की थी अथवा नहीं। मंत्री सतीश द्विवेदी के बचाव में अरुण ने कहा कि वह ईमानदार व साफ़ छवि के हैं व नौकरी दिलवाने में उनका कोई हाथ नहीं है।

प्रमाणपत्र पर भी सवाल क्यों?

सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी को ईडब्लूएस का प्रमाणपत्र 2019 में जारी हुआ था और यह एक साल के लिए वैध होता है। हालाँकि संयुक्त परिवार में रहने वाले अरुण की आर्थिक हैसियत कभी भी दुर्बल नहीं रही है। इतना ही नहीं, ईडब्लूएस कोटे से नौकरी हासिल करने वाले अरुण इससे पहले राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ में प्रोफेसर की नौकरी कर रहे थे और उनकी पत्नी भी उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। अब अरुण का कहना है कि ईडब्लूएस का प्रमाण पत्र जारी होने के बाद उन्होंने शादी की, लिहाजा कुछ ग़लत नहीं किया। उधर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र दुबे ने पूरा मामला खुलने के बाद कहा कि उन्हें ईडब्लूएस प्रमाण पत्र की वैधता के बारे में जानकारी नहीं है। 

प्रमाणपत्र जारी करने वाले लेखपाल ने कहा है कि यह केवल एक साल के लिए वैध था और बाद में उसके आधार पर कोई लाभ नहीं दिया जा सकता है।

जानिए परिवार की हैसियत

संयुक्त परिवार में रहने वाले मंत्री सतीश द्विवेदी और भाई अरुण द्विवेदी की जायदाद करोड़ों रुपये की है। उनके परिवार में चार भाई एवं माँ हैं जबकि पिता का निधन हो चुका है। मंत्री के सभी भाई शादीशुदा हैं और सभी की पत्नियां सरकारी नौकरी में हैं। मन्त्री की माँ के नाम गांव में 36 बीघा ज़मीन है एवं गांव में आलीशान मकान है। स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि इटवा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद सतीश द्विवेदी ने सिद्धार्थनगर ज़िले में करोड़ों रुपए की ज़मीन खरीदी। इन ज़मीनों में विशुनपुर सैनी गांव में 8 बीघा, इटवा, बिस्कोहर रोड, डुमरियागंज रोड पर भारत पेट्रोल पंप के पीछे एक बीघा आवासीय ज़मीन, पूर्व विधायक स्वयंवर चौधरी के घर के बगल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बीघा आवासीय जमीन आदि शामिल हैं। मन्त्री खुद सिद्धार्थनगर स्थित एक डिग्री कॉलेज में सहायक प्रोफेसर, जबकि उनकी पत्नी लखनऊ के डिग्री कॉलेज में कार्यरत हैं। मन्त्री के दूसरे भाई भी डिग्री कॉलेज में सहायक प्रोफेसर हैं, और चौथे भाई परिषदीय विद्यालय में अध्यापक हैं!

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

क्या नियम है ईडब्लूएस प्रमाणपत्र का

नियमों के मुताबिक़ सवर्ण वर्ग के उन लोगों को आर्थिक रूप से दुर्बल (ईडब्लूएस) का प्रमाणपत्र दिया जाता है जिनके पास कुल जमीन 5 एकड़ से कम हो और अपने पास गांव में 1000 वर्गफुट या शहर में 900 वर्गफुट का आवासीय भूखंड या मकान से ज़्यादा न हो। साथ ही परिवास की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इसके ठीक उलट मंत्री के जिस भाई अरुण द्विवेदी की विश्वविद्यालय में नियुक्ति पर विवाद है वह वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान में अध्यापन कार्य कर रहे थे और लगभग 75, 000 मासिक वेतन पा रहे थे। उनकी पत्नी जो पहले वनस्थली विद्यापीठ में अध्यापन कार्य कर रही थीं वो वर्तमान में एम एस डिग्री कॉलेज, मोतिहारी, बिहार में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
कुमार तथागत

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें