loader

ट्रंप ने रद्द की शांति वार्ता, तालिबान बोला - अब और अमेरिकी मरेंगे

अफ़ग़ानिस्तान में लगभग दो दशक से चल रही जंग लगता है कि ख़त्म नहीं होगी क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ शांति वार्ता ख़त्म करने का एलान कर दिया है। यह एलान ऐसे समय में किया गया है जब यह माना जा रहा था कि जंग का हल ज़रूर निकलेगा और अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान से अपनी सेनाओं को वापस बुला लेगा। काबुल में पिछले हफ़्ते हुए एक हमले में अमेरिकी सैनिक और 11 अन्य लोगों के मारे जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने शांति वार्ता को रद्द किया है। 

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर रहा था, ‘बड़े तालिबान नेता और अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति रविवार को गुप्त तरीक़े से कैंप डेविड में उनसे मिलने आ रहे थे और आज रात उन्हें अमेरिका आना था। लेकिन वे ग़लत तरीक़े से फ़ायदा उठाने आ रहे थे।’ ट्रंप ने कहा, ‘तालिबान ने काबुल में हमारे सैनिक और 11 अन्य लोगों को मार दिया। इसलिए मैं तुरंत शांति वार्ता को रद्द करने की घोषणा करता हूँ। ये कैसे लोग हैं जो सौदेबाज़ी करने के लिए कई लोगों की जान ले लेंगे।’

तालिबान ने ट्रंप के एलान के कुछ घंटे बाद एक बयान जारी किया और अमेरिका को धमकी दी है कि यह फ़ैसला उसे बहुत महंगा पड़ेगा और अब ज़्यादा अमेरिकियों की जान जाएगी। 

अंग्रेजी अख़बार ‘द हिंदू’ में समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से ख़बर है कि तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, ‘दोनों पक्ष शांति समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा करने ही वाले थे लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने शांति वार्ता को रद्द कर दिया, इससे अब ज़्यादा अमेरिकी मारे जाएंगे।’ तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, ‘इससे अमेरिका की विश्वसनीयता प्रभावित होगी, अमेरिका का शांति विरोधी रुख दुनिया के सामने आएगा और जान-माल का नुक़सान और ज़्यादा होगा।’ 

ताज़ा ख़बरें
ज़बीहुल्ला ने आगे कहा, ‘अगर लड़ाई के बजाय बातचीत के रास्ते को अपनाया जाएगा तो हम अपने वादे पर टिके रहेंगे लेकिन हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक हमारे देश से विदेशी हस्तक्षेप न ख़त्म हो जाए।’ 
यह माना जा रहा था कि अगले डेढ़ साल में अमेरिकी सैनिक पूरी तरह से अफ़ग़ानिस्तान से चले जाएंगे और बदले में तालिबान ने आश्वासन दिया था कि वह आतंकवादियों पर रोक लगा देगा और आईएस और अल-कायदा जैसे संगठनों से कोई संबंध नहीं रखेगा।

अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और ट्रंप चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन अफ़ग़ानिस्तान से अपनी फ़ौज़ें वापस बुलाने के लिए तालिबान से वार्ता में इसलिए भी जुटा था क्योंकि वह इसका चुनाव में लाभ ले सके। इस काम में उसके पाकिस्तान की मदद लेने की बातें भी सामने आती रही हैं। पाकिस्तान पर यह आरोप लगता है कि वह अफ़ग़ानिस्तान में भारत के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए तालिबान को समर्थन देता है। 

दुनिया से और ख़बरें

अफ़ग़ानिस्तान में 28 सितंबर को चुनाव होने हैं और राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी एक बार फिर सत्ता में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। रॉयटर्स के मुताबिक़, ट्रंप के फ़ैसले के बाद ग़नी ने तालिबान से अपील की है कि वह हिंसा का रास्ता छोड़कर सीधे सरकार से बात करे। ख़बर के मुताबिक़, यह भी कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान में तभी सही मायने में शांति आ सकती है जब तालिबान युद्ध विराम के लिए सहमत हो जाए। हालाँकि तालिबान कई बार सरकार से बातचीत करने से इनकार कर चुका है।

संयुक्त राष्ट्र ने जुलाई में कहा था कि उग्रवादी संगठनों के ख़िलाफ़ चल रही लड़ाई में 2019 के पहले छह महीनों में 4 हज़ार से ज़्यादा अफ़गानी नागरिक या तो मारे जा चुके हैं या घायल हुए हैं।

बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान में जारी युद्ध दुनिया का सबसे लंबा संघर्ष है, जिसमें अमेरिका भी लगभग 20 सालों से टिका हुआ है। अफ़ग़ानिस्तान में 2001 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक हज़ारों अमेरिकी सैनिकों की मौत हो चुकी है। कहा जा सकता है कि अफ़गान नागरिकों, आतंकवादियों और सरकारी बलों के मृतकों के आंकड़ों का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है और शांति वार्ता रद्द होने के बाद अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष और तेज़ होने की आशंका है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें