loader
twitter

अफ़ग़ान जेलों से अल क़ायदा, इसलामिक स्टेट के आतंकवादी रिहा

तालिबान ने रविवार को  अफ़गानिस्तान की राजधानी क़ाबुल पर क़ब्ज़ा करते ही अलग-अलग जेलों में बंद हज़ारों कै़दियों को रिहा कर दिया। इनमें इसलामिक स्टेट और अल क़ायदा के आतंकवादी भी शामिल हैं। 

अफ़ग़ानिस्तान में ऐसे आतंकवादियों की तादाद सैकड़ों में हैं और समझा जाता है कि उनमें से ज़्यादातर को छोड़ दिया गया है। 

बग़राम ज़िले के प्रमुख दरवेश रऊफी ने इसकी पुष्टि करते हुए पत्रकारों से कहा कि तालिबान के लड़ाके बगराम एअर बेस पर पहुँचे तो उनका विरोध नहीं किया गया और उन्हें सबकुछ सौंप दिया गया। तालिबान ने तुरन्त जेल के दरवाज़ों को खोल कर सबको रिहा कर दिया।

ख़ास ख़बरें

सैकड़ों आतंकवादी रिहा

रऊफ़ी ने इसके साथ यह भी कहा गया कि रिहा किए गए लोगों में अल क़ायदा और इसलामिक स्टेट के लोग भी थे, जिन्हें अलग-अलग समय में अलग-अलग जगहों से गिरफ़्तार किया गया था।

यही हाल काबुल में हुआ। काबुल में तालिबान ने राष्ट्रपति भवन पर नियंत्रण करने के बाद दूसरे सरकारी दफ़्तरों की ओर रुख किया और उन पर क़ब्ज़ा कर लिया।

इसके बाद वे जेल गए और वहाँ से सारे क़ैदियों को रिहा कर दिया गया।

इसके पहले मज़ार-ए-शरीफ़, कंधार और दूसरे शहरों में भी यही किया गया। 

बगराम एअर बेस के पास ही पुल-ए-चरखी का जेल भी है, जिसमें 5,000 से अधिक क़ैदी बंद थे। सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि इस जेल से बहुत बड़ी तादाद में लोग बाहर निकल रहे हैं। इसके साथ ही पश्तो भाषा में यह कहा जा रहा है कि पुल-ए-चरखी के क़ैदियों को रिहा किया जा रहा है। 

इसे पश्चिमी मीडिया के एक पत्रकार ने ट्वीट किया है।

बता दे कि क़ैदियों की रिहाई अफ़ग़ानिस्तान में बड़ा मुद्दा था और इस पर अशरफ़ ग़नी की सरकार और तालिबान के बीच कई बार बात हुई थी।

जिस समय दोनों के बीच दोहा में बात चल रही थी, तालिबान ने क़ैदियों की रिहाई को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया था।

बीबीसी के अनुसार, तत्कालीन ग़नी सरकार तालिबान के 400 लड़ाकों को रिहा करने पर राजी हो गई थी। इसके बाद पिछले हफ़्ते यानी जिस समय तालिबान एक एक बाद कई प्रातों पर नियंत्रण कर चुका था, सरकार ने उसके 80 लोगों को रिहा कर दिया था।

सरकार ने एक ट्वीट कर इसकी पुष्टि की थी। एनएससी अफ़ग़ानिस्तान के हैंडल से कहा गया है कि इसलामी अफ़ग़ान सरकार ने 80 तालिबान सज़ायाफ़्ता लोगों को रिहा कर दिया है। लोया जिरगा ने जिस 400 लोगों को रिहा करने की बात कही है, ये उसमें शामिल हैं।

बता दें कि रविवार को तालिबान लड़ाकों ने बग़ैर लडाई लड़े ही काबुल पर क़ब्ज़ा कर लिया, राष्ट्रपति अशरफ़ गनी, उप राष्ट्रपति अमीरुल्ला सालेह और उनके सहयोगी देश छोड़ कर भाग गए।

तालिबान लड़ाकों ने राष्ट्रपति भवन और दूसरे सरकारी दफ़्तों पर नियंत्रण कर लिया है। उन्होंने प्रशासन अपने हाथ में ले लिया है और उनके लड़ाके जगह-जगह तैनात हो गए हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें