loader
फ़ोटो क्रेडिट- वीडियो स्क्रीन ग्रैब- VOA News

हजारों अफ़ग़ान नागरिक आ रहे पाकिस्तान में, बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी 

अफ़ग़ानिस्तान की हुकूमत पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से अफ़ग़ान नागरिक भागकर दूसरे देशों की शरण ले रहे हैं। अफ़ग़ानिस्तान की बड़ी सीमा पाकिस्तान से लगती है और परेशान अफ़ग़ान पाकिस्तान में आने को मजबूर हैं लेकिन पाकिस्तान की इमरान सरकार ने उन्हें रोकने के लिए बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम सख़्त कर दिए हैं। 

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर स्थित स्पिन बोल्डक या चमन बॉर्डर से हजारों अफ़ग़ान लगातार पाकिस्तान में आ रहे हैं। इनमें ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इलाज, दवाओं की ज़रूरत है और ऐसे भी हैं जो अफ़ग़ानिस्तान की जेलों में बंद थे और अब उन्हें रिहा कर दिया गया है। 

इससे पहले जब सोवियत संघ ने अफ़ग़ानिस्तान पर हमला किया था और जब 2001 में अमेरिका ने हमला किया था, तब भी बड़ी संख्या में लोग अफ़ग़ानिस्तान से भागकर पाकिस्तान आ गए थे। पाकिस्तान में पहले से ही लगभग 30 लाख अफ़ग़ान प्रवासी रह रहे हैं। 

ताज़ा ख़बरें

कैंपों में रखे गए शरणार्थी 

अल ज़ज़ीरा के मुताबिक़, ऐसे लोग जिनके पास अफ़ग़ानिस्तान का वैध पहचान पत्र है, उन्हें बतौर शरणार्थी पाकिस्तान में आने दिया जा रहा है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी टाइम मैगजीन से कहते हैं कि इमरान सरकार अस्थायी कैंपों में रह रहे शरणार्थियों के लिए रणनीति बना रही है जिससे बड़ी संख्या में लोगों को आने से रोका जा सके। इन लोगों को बॉर्डर के पास ही कैंपों में रखा गया है। 

अल ज़ज़ीरा के मुताबिक़, पाकिस्तान आ रहे इन हज़ारों लोगों में से कई लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि उनके मुल्क़ में बदतर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण भी उन्हें यहां आना पड़ रहा है। 

बॉर्डर पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने अल ज़ज़ीरा को बताया कि वे अफ़ग़ानिस्तान की जेलों से छूटकर आ रहे अपने परिजनों को लेने के लिए आए हैं। कई लोग कहते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान पर अब पूरी तरह तालिबान का कब्जा हो चुका है, अब वहां पर इसलामिक अमीरात की सरकार है और लड़ाई ख़त्म हो चुकी है। 

दुनिया से और ख़बरें

सनाउल्लाह नाम के शख्स कहते हैं कि तालिबान ने जेल में बंद 7 हज़ार कैदियों को दो घंटे में छोड़ दिया। 

तोरखाम बॉर्डर पर भी तैनाती 

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने बॉर्डर पर अपने सैनिकों को तैनात कर दिया है। दूसरी ओर से तालिबानी लड़ाके भी बॉर्डर पर तैनात हैं। हर दिन लगभग 6 से 7 हज़ार लोग दोनों देशों के बीच आ-जा रहे हैं।पाकिस्तान के सुरक्षा अफ़सरों ने बीबीसी से कहा कि वे नहीं चाहते कि कोई आम नागरिक आतंकवादी के भेष में देश में न घुस आए, इसलिए उन्होंने सीमा पर जांच की प्रक्रिया को कड़ा कर दिया है। तोरखाम ऐसा ही बॉर्डर है और यहां से बड़ी संख्या में शरणार्थी पाकिस्तान में आते रहे हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें