loader

यूएई में हैं अशरफ़ ग़नी, मुल्क़ वापस लौटने की इच्छा जताई 

अफ़ग़ानिस्तान में बदले हालात के बीच मुल्क़ छोड़ने वाले पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी सामने आए हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है और मुल्क़ को छोड़ने की वजह भी बताई है। बुधवार रात को यूएई ने जब इस बात की पुष्टि की कि ग़नी और उनका परिवार उनके मुल्क़ में है, उसके बाद ग़नी ने वीडियो संदेश जारी किया। यूएई ने कहा है कि ग़नी और उनके परिवार को मानवीय आधार पर यहां आने की इजाजत दी गई है। 

गनी ने कहा है कि अगर वे मुल्क़ नहीं छोड़ते तो हालात बदतर हो सकते थे और उनका निर्वासित रहने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह घर वापसी के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अभी वहां से बाहर हैं इस वजह से ख़ूनख़राबा और अफ़रा-तफरी का माहौल रुका हुआ है। 

‘पैसे ले जाने की बात झूठी’

पूर्व राष्ट्रपति ने इस बात से भी इनकार किया कि मुल्क़ को छोड़ने से पहले वे अपने साथ बहुत सारा पैसा ले गए। उन्होंने कहा कि इस बात की यूएई के अफ़सरों से तसदीक की जा सकती है। ग़नी ने कहा कि यहां तक कि उनके पास अपने जूते बदलने का भी वक़्त नहीं था। 

ताज़ा ख़बरें

ग़नी ने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के बड़े नेताओं और पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई और अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह के बीच हुई बातचीत का समर्थन किया। उन्होंने तालिबान के ख़िलाफ़ जंग लड़ने के लिए अफ़ग़ान के सुरक्षा बलों का शुक्रिया अदा किया। 

उन्होंने कहा कि तालिबान और अफ़ग़ान सरकार की बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकला और यह उनकी विफलता है। 

तालिबान के विरोध में प्रदर्शन

उधर, तालिबान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार को जलालाबाद में हुए प्रदर्शन में 3 लोगों की मौत हो गई थी। यह झड़प तब हुई जब स्थानीय लोग जलालाबाद शहर में अपना राष्ट्रीय झंडा लगा रहे थे। तालिबानी आतंकवादियों की फ़ायरिंग में कई लोग घायल भी हो गए। कुछ महिलाओं ने भी तालिबान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है। 

दुनिया से और ख़बरें

इससे पहले तालिबान ने कहा था कि वह किसी से बदला नहीं लेगा, महिलाओं के काम करने पर भी कोई पाबंदी नहीं है लेकिन उन्हें इसलामिक नियमों को मानना होगा। 

मुल्क़ के अंदर नई सरकार बनाने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं। अफ़ग़ान टेलीविज़न चैनल 'टोलो न्यूज़' के अनुसार, तालिबान के हुसैन हक्क़ानी व कुछ अन्य लोगों ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई से उनके घर पर मुलाक़ात की। तालिबान के सैन्य दस्ते के प्रमुख मौलाना अब्दुल ग़नी बरादर अफ़ग़ानिस्तान के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें