दक्षिणपंथी रुझान वाले जईर बोसोनारो ब्राज़ील के राष्ट्रपति हैं, वे इस बार गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार के अतिथि होंगे। कई मुद्दों पर उनकी सोच क्रूरता की हद तक विकृत है। बलात्कार पर उनका बयान शर्मनाक है, समलैंगिक लोग उन्हें बर्दाश्त नहीं, हिंसा और हत्याएं उनकी 'रूल-बुक' में हैं।
अपनी राय बतायें