loader

ट्रम्प ने क्यों खोला चीन के ख़िलाफ़ मोर्चा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से चीन पर यह कहते हुए हमला किया है कि चीन ऐसा सब कुछ करेगा जिससे वह दोबारा न जीतने पाएँ। एक अमेरिकी युद्धपोत ने दक्षिण चीन सागर में तनाव बढ़ाने वाली हरकत भी की है, जिसका मतलब है कि वे अमेरिकी अवाम का ध्यान चीन की तरफ़ खींचना चाहते हैं।

सवाल उठता है कि ट्रम्प ऐसा क्यों कर रहे हैं। क्या उन्हें अमेरिकी चुनाव में चीन की ओर से दखलंदाज़ी के कोई प्रमाण मिले हैं या फिर उनको कोई डर है जो उनसे यह कहलवा रहा है। 

अगर चीनी हस्तक्षेप का एक भी संकेत होता तो अमेरिकी मीडिया में अभी तक हंगामा मच चुका होता, वह आसमान सिर पर उठा लेता और चीन के ख़िलाफ़ मोर्चा ही खोल देता। मगर उसमें तो इस मसले पर खामोशी छाई हुई है, इस तरह की किसी चीज़ का ज़िक्र तक नहीं हो रहा।

ताज़ा ख़बरें

यह ध्यान रखने की बात है कि सन् 2016 के चुनाव में रूस की कथित दखलंदाज़ी को लेकर अमेरिका में लंबे समय तक विवाद चला था। आरोप है कि उस चुनाव में रूस ने हिलेरी क्लिंटन को हराने और ट्रम्प को जिताने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आज़माए थे। इनमें डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल भी शामिल था। इस पूरे मामले पर जाँच बैठी थी और काफी हद तक ये सिद्ध हो गया था कि रूस ने कुछ तो किया है। 

अब सोचिए कि अगर चीन ऐसा कुछ कर रहा होता तो इस समय अमेरिका में क्या हो रहा होता। अमेरिका की तमाम सुरक्षा एजेंसियाँ सक्रिय हो जातीं, राजनीतिक दल टूट पड़ते और मीडिया तो ख़ैर किसी को छोड़ता ही नहीं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा, क्योंकि ऐसा कुछ है नहीं। 

ट्रम्प ने भी अपनी तरफ़ से कोई ऐसा तर्क नहीं दिया है जिससे उनकी बात को सच माना जा सके। वह केवल गाल बजा रहे हैं और चूँकि ट्रम्प का झूठ बोलने के मामले में इतना बुरा रिकॉर्ड है कि उसे कोई गंभीरता से ले नहीं रहा। 

फिर लोग यह भी समझ रहे हैं कि ट्रम्प कोरोना से लड़ने पर ध्यान लगाने के बजाय चीन का नाम बार-बार क्यों जप रहे हैं। स्पष्ट है कि वह घबराए हुए हैं कि कहीं कोरोना का संकट उनके लिए राजनीतिक संकट न बन जाए और वह चुनाव हार जाएँ। इसके आसार भी बढ़ते जा रहे हैं। 

यह लगभग मान लिया गया है कि ट्रम्प ने सही समय पर क़दम उठाए होते तो यह नौबत न आती। अब अपनी ग़लतियों को ढंकने के लिए वह कभी डब्ल्यूएचओ को निशाना बनाते हैं तो कभी चीन को।

यही नहीं, उनके अटपटे बयानों ने उन्हें मज़ाक़ का पात्र भी बना दिया है। ख़ास तौर पर हाल में जब उन्होंने कोरोना से इलाज़ के लिए कीटनाशकों के इंजेक्शन देने और अल्ट्रावायलट किरणों के इस्तेमाल का सुझाव दिया था तो उनकी बहुत खिल्ली उड़ी थी। 

सच तो यह है कि कोरोना संकट ने उनके नेतृत्व क्षमता की पोल खोलकर रख दी है। पूरे देश, बल्कि दुनिया को समझ में आ गया है कि मनोरोगी या सायकोपैथ अमेरिका का नेतृत्व कर रहा है, जिसकी वज़ह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। 

शायद ट्रम्प को भी इस बात का एहसास हो गया है कि उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और उनकी पोल खुल गई है। इसलिए अब वह पैंतरा बदल रहे हैं। वह एक ऐसा दुश्मन तलाश रहे हैं जिस पर निशाना साधकर वह एक साथ दो शिकार कर सकें। ये दो निशाने हैं- एक तो लोगों का ध्यान कोरोना से हटा दिया जाए और दूसरा अमेरिकियों में चीन के प्रति नफ़रत फैलाकर राष्ट्रवाद को हवा दी जाए।  

दुनिया से और ख़बरें

वैसे यह काम उन्होंने मार्च में ही शुरू कर दिया था। उन्होंने पहले कोरोना को चीनी वायरस कहना शुरू किया था और इसका मक़सद भी चीन के बहाने अमेरिकियों को अपने पीछे खड़ा करना था। मगर जब चीन ने काउंटर अफेंसिव किया तो वे पीछे हट गए। कुछ समय चुप रहने के बाद उन्होंने अमेरिका में कोरोना फैलने के लिए चीन को दोबारा दोष देना शुरू कर दिया। वह लगातार यह भी कहे जा रहे हैं कि चीन ने वुहान मे संक्रमण की सचाई छिपाई है। 

चीन ने सचाई छिपाई है या नहीं इसका तो पता नहीं मगर यह सच सब समझ रहे हैं कि वह चीन के कंधे पर अपनी चुनावी बंदूक़ रखने की कोशिश कर रहे हैं। उनका यह दाँव उल्टा पड़ सकता है, क्योंकि अगर अर्थव्यवस्था को वह पटरी पर न ला पाए तो इस तरह का कोई भी हथकंडा काम नहीं आएगा। उनकी रेटिंग बहुत नीचे जा चुकी है। डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार के मुक़ाबले वह छह फ़ीसदी पिछड़े हुए हैं और संभावना यही है कि यह अंतर बढ़ता जाएगा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
मुकेश कुमार

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें