काबुल हवाई अड्डे पर अफ़रातफरी के बीच अमेरिकी सेना ने लोगों को वहाँ से भगाने के लिए गोलियाँ चलाईं, जिसमें कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं।
काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद हज़ारों लोग इस उम्मीद से काबुल हवाई अड्डे पहुँच गए कि वे किसी तरह देश छोड़ कर निकल जाएंगे। लेकिन उस समय तक हवाई अड्डा नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था।
अमेरिकी सैनिकों ने उस पर नियंत्रण कर लिया था। इसकी वजह यह थी कि अमेरिका अपने लोगों को वहां से निकालना चाहता है और उसने उसके लिए पाँच हज़ार सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान भेजा है।
जब लगभग पाँच हज़ार लोग हवाई पट्टी यानी उस जगह पहुँच गए जहाँ हवाई जहाज़ खड़े किए जाते हैं तो सैनिकों ने गोलियाँ चला दीं।
पश्चिम के एक पत्रकार ने एक वीडियो ट्वीट कर काबुल हवाई अड्डे की स्थिति की जानकारी दी है, जो भयावह और कल्पना से परे है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि हजारों लोगों ने हवाई जहाज को घेर लिया है। हवाई जहाज के अंदर जाने के लिए जिस सीढ़ी का इस्तेमाल किया जाता है, उस पर लोग धक्का-मुक्की कर रहे हैं।
भयावह हालात हैं, तालिबानियो के खौफ से अफगान लोग अपना मुल्क छोड़ने के लिए एयरक्राफ्ट पर एक के ऊपर एक लदे जा रहे हैं, काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ मची है pic.twitter.com/dya1psOzMN
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) August 16, 2021
#Kabul से भयावह तस्वीरें pic.twitter.com/mkIPWVLOjR
— Vinod Kapri (@vinodkapri) August 16, 2021
जहाज के विंग पर चढ़े लोग
काबुल स्थित हामिद करज़ई हवाई अड्डे की स्थिति इससे समझी जा सकती है कि कुछ लोगों ने अमेरिकी वायु सेना के विमान पर बाहर से लटकने की कोशिश की।
कुछ लोग उसके विंग पर ही चढ़ गए। हवाई जहाज़ ने उड़ान भरी तो तीन लोग उसके विंग से नीचे गिर पड़े। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।
I don’t grudge the US their departure from Afghanistan but this wasn’t the way to leave. @JoeBiden this is on you. You can’t blame Trump or anyone else for this. As @POTUS you set the final date & created a vacuum. This is your foreign policy legacy, make no mistake. https://t.co/t6HrMHzNzw
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 16, 2021
Three Kabul residents who were trying to leave the country by hiding next to the tire or wing of an American plane, fell on the rooftop of local people. They lost their lives due to the terrible conditions in Kabul. pic.twitter.com/Cj7xXE4vbx
— Tariq Majidi (@TariqMajidi) August 16, 2021
बता दें कि तालिबान ने रविवार को काबुल पर नियंत्रण कर लिया। उसके बाद से काबुल समेत देश के कई हिस्सों से लोग किसी तरह देश छोड़ने की कोशिश में हैं। कुछ लोग ताजिकिस्तान और ईरान भी चले गए हैं।
हालांकि पाकिस्तान ने अपनी सीमा बंद कर दी है, पर समझा जाता है कि अफ़ग़ान शरणार्थियों का जत्था सीमा के आसपास पहुँच चुका है।
अपनी राय बतायें