loader

कुलभूषण की फांसी पर आईसीजे ने लगाई रोक, भारत की बड़ी जीत

पाकिस्तान की जेल में क़ैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) ने रोक लगा दी है। अदालत ने बुधवार को कहा कि जाधव को काउंसलर एक्सेस मिलना चाहिए था और यह उसका अधिकार है। अदालत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने वियना समझौते का उल्लंघन किया है। अदालत ने जाधव के पक्ष में 15-1 से फ़ैसला सुनाया है। नीदरलैंड के द हेग में स्थित इंटरनेशनल कोर्ट में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले का दोबारा ट्रायल होना चाहिए और पाकिस्तान को इस फ़ैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। प्रमुख न्यायाधीश अब्दुलक़ावी अहमद यूसुफ़ ने फ़ैसला सुनाया। आईसीजे ने भारत और पाकिस्तान की दलीलें सुनने के बाद इस साल 21 फ़रवरी को अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा था। मामले की कार्यवाही पूरी होने में 2 साल और 2 महीने का वक्त लगा। पाकिस्तान के क़ानूनी विशेषज्ञों की एक टीम भी हेग पहुँची थी। आईसीजे के इस फ़ैसले को भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है और पाकिस्तान को इससे करारा झटका लगा है क्योंकि उसकी सभी दलीलों को अदालत ने खारिज कर दिया है। 

ताज़ा ख़बरें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने का आईसीजे का फ़ैसला निश्चित रूप से भारत की एक बड़ी जीत है। 
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आईसीजे के इस फ़ैसले का स्वागत किया है और कहा कि यह फ़ैसला भारत की बड़ी जीत है। 
भारत के पक्ष में अदालत का फ़ैसला आने के बाद कुलभूषण के दोस्तों ने मुंबई में मिठाई बाँटकर ख़ुशी का इज़हार किया। 

49 साल के नेवी के रिटायर्ड अफ़सर जाधव को 3 मार्च 2016 को पाकिस्तान ने गिरफ़्तार कर लिया था और भारत को इस बारे में 25 मार्च को सूचना दी गई थी। पाकिस्तान का आरोप है कि कुलभूषण जाधव जासूस हैं जबकि भारत का कहना है कि जाधव कारोबार के सिलसिले में ईरान गये थे। 

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल, 2017 में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। लेकिन भारत ने इसके ख़िलाफ़ 8 मई, 2017 को आईसीजे में अपील की थी। भारत ने कहा था कि जाधव तक राजनयिक पहुँच देने से बार-बार इनकार करके पाकिस्तान ने वियना संधि के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। 

दिसंबर 2017 में पाकिस्तान ने जाधव की माँ अवंति और पत्नी चेतना को उनसे मिलने की अनुमति दी थी। तब भारत ने आरोप लगाया था कि उस दौरान पाकिस्तान की सरकार ने जाधव की माँ और पत्नी का उत्पीड़न किया था। भारत ने कहा था कि दोनों से उनके कपड़े बदलने और मंगलसूत्र उतारने के लिए कहा गया था और उन्हें मराठी और हिंदी में बोलने से रोका था। 

दुनिया से और ख़बरें

भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने-अपने दावों के पक्ष में जोरदार तर्क भी दिए थे। पाकिस्तान का तर्क यह था कि जाधव एक भारतीय जासूस है जो पाकिस्तान में अवैध तरीक़े से घुसा था। जबकि भारत हर हाल में जाधव की रिहाई चाहता है। भारत का स्पष्ट कहना है कि जाधव जासूस नहीं हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें