loader

बाइडन- ग़नी बातचीत लीक, पाक बेनकाब, भेजे थे हज़ारों आतंकवादी

तालिबान को पालने- पोसने, संगठित और मजबूत करने में पाकिस्तान की भूमिका की बात पहले भी कही जाती थी, पर अब इसका पुख़्ता सबूत सामने आया है, जिससे इनकार करना इसलामाबाद के लिए मुश्किल होगा। 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और तत्कालीन अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के बीच हुई अंतिम टेलीफ़ोन बातचीत से पाकिस्तान की भूमिका एकदम साफ हो जाती है। 

इस बातचीत में ग़नी ने कहा,

हम तालिबान के हमले का सामना कर रहे हैं, इसके पीछे पाकिस्तानी योजना और समर्थन है। कम से कम 10 से 15 हज़ार अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हम पर हमला कर रहे हैं, इनमें ज़्यादातर पाकिस्तानी हैं या पाकिस्तान की ओर से भेजे गए हैं।


अशरफ़ ग़नी, पूर्व राष्ट्रपति, अफ़ग़ानिस्तान

इसके पहले भी अफ़ग़ानिस्तान ने कई बार आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही थी। पर यह बातचीत दो देशों के राष्ट्रपतियों के बीच हो रही थी। 

ब्रिटिश समचार एजेन्सी 'रॉयटर्स' को इस बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट हाथ लगा। पाकिस्तान ने इसे खारिज कर दिया है और अमेरिकी प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। 

यह बातचीत 23 जुलाई को हुई थी और तकरीबन 14 मिनट तक चली थी। 

ख़ास ख़बरें

क्या बात हुई?

इस बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफ़ग़ानिस्तान को मदद करने का भरोसा दिया था। उन्होंने बातचीत में कहा, "हम आपको वायु सेना का समर्थन देते रहेंगे।"

इस बातचीत में आगे चल कर जो बाइडन अफ़ग़ान राष्ट्रपति को यह भी याद दिलाते हैं कि उनके पास एक बड़ी और प्रशिक्षित सेना है। वे कहते हैं,

आपके पास स्पष्ट रूप से सबसे अच्छी सेना है। आपके पास अच्छे हथियारों से लैस तीन लाख सैनिक हैं, इन्हें 70-80 हज़ार लोगों का सामना करना है और वे ऐसा करने में सक्षम हैं।


जो बाइडन, राष्ट्रपति, अमेरिका

बाइडन की चेतावनी

जो बाइडन अशरफ़ ग़नी को यह भी चेतावनी देते हैं कि लोगों में उनके बारे में अच्छी धारणा नहीं है। लोगों को ऐसा लगता है कि काबुल सरकार तालिबान से अच्छे से नहीं लड़ रही है। 

बाइडन अफ़ग़ान राष्ट्रपति को सलाह देते हैं कि वे इसे ठीक करने के लिए देश के राजनेताओं की मदद लें और सबको बुला कर एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करें और उसमें अपनी बातें एकजुट होकर रखें। 

joe biden- ashraf ghani talk exposes pakistan role in taliban, afghanistan - Satya Hindi

इस बातचीत से यह भी साफ हो जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को इसका कोई अनुमान नहीं था कि इस बातचीत के 23 दिन बाद ही अफ़ग़ान सरकार गिर जाएगी, तालिबान क़ब्ज़ा कर लेगा और ग़नी देश छोड़ कर ही भाग जाएंगे। 

जो बाइडन ने ग़नी से कहा, "हम ज़बरदस्त लड़ाई लड़ेंगे, राजनयिक, राजनीतिक व आर्थिक और यह सुनिश्चित करेंगे कि न सिर्फ आपकी सरकार बची रहे बल्कि मजबूत हो और बढ़े।" 

अनुमान ग़लत साबित

लेकिन ये सारे अनुमान ग़लत साबित हुए। इस बातचीत के सिर्फ 23 दिन बाद तालिबान के लड़ाके काबुल तक पहुँच गए और अशरफ़ ग़नी ने बग़ैर लड़ाई लड़े हथियार डाल दिया और देश छोड़ कर चले गए। 

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि अशरफ़ ग़नी अपने साथ बहुत सारा पैसा ले गए, हालांकि ग़नी ने इससे इनकार किया था।

उन्होंने कहा था कि ख़ून-खराबा रोकने के लिए वे देश छोड़ कर चले गए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें