loader

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : बाइडन दे सकते हैं ट्रंप को चुनौती

अमेरिका में होने वाले अगले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन का डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनना लगभग तय माना जा रहा है। यह चुनाव इस साल नवंबर में होना है। अभी डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी चल रही है। 
दुनिया से और खबरें
मंगलवार को हुए प्राइमरी में बाइडन ने मिशिगन, वॉशिंगटन, मिज़ूरी, मिसीसिपी, आइडाहो और उत्तर डकोटा को जीत लिया। उम्मीदवार बनने के लिए 1,991 डेलीगेट्स का समर्थन हासिल करना ज़रूरी है, बाइडन को अब तक 648 डेलीगेट़्स का समर्थन मिल चुका है।
डेमोक्रेटिक पार्टी में जो बाइडन के एक मात्र विरोधी बचे रहे सीनेटर बर्नी सैंडर्स मिज़ूरी, मिसीसिपी और आईडाहो के प्राइमरी हार गए। उन्हें अब तक 577 डेलीगेट्स का समर्थन मिला है। जिन 24 राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी हुए हैं, उनमें से 15 में जो बाइडन ने जीत दर्ज कर ली है। 

क्या होता है प्राइमरी?

प्राइमरी का मतलब यह है कि पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, इसके लिए पार्टी के अंदर मतदान होता है, जिसमें सभी डेलीगेट्स भाग लेते हैं। जिसे सबसे अधिक मत मिलते हैं, वह उस राज्य के लिए चुना जाता है। अंत में जिसे ज़रूरी संख्या में डेलीगेट्स के मत मिल जाते हैं, वह पार्टी का उम्मीदवार बन जाता है। 
जो बाइडन शुरू में बहुत ही पीछे चल रहे थे। उनकी उम्र 77 साल है और वह उपराष्ट्रपति रह चुके हैं। लेकिन उनकी शुरुआत इतनी खराब हुई कि वह आईओवा में चौथे और न्यू हैम्पशायर में पाँचवें स्थान पर रहे थे। 

बाइडन ने बाजी पलटी

लेकिन उसके बाद हुए दक्षिण कैरोलाइना की प्राइमरी में मामला उलट गया। अफ्रीकी मूल के लोगों के समर्थन के बल पर उन्होंने वहां जीत हासिल कर ली। उसके बाद 3 मार्च को हुए सुपर ट्यूज़डे यानी कई राज्यों के एक साथ हुए प्राइमरी में 14 में से 10 राज्यों जीत हासिल कर ली।
बाइडन ने कहा, 'डोनल्ड ट्रंप की अमेरिका फ़र्स्ट नीति की वजह से अमेरिका दुनिया में अकेला पड़ गया है। हम व्हाइट हाउस की प्रतिष्ठा को फिर से स्थापित करने के नज़दीक आ गए हैं।'

बाइडन-सैंडर्स मुक़ाबला

डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए काँटे का संघर्ष चला। पहले इस दौड़ में अश्वेत थे, महिला थी, लेकिन अब यह होड़ 70 साल के दो श्वेत बूढ़े लोगों के बीच सिमट कर रह गया है। 
विरोधियों का कहना है कि जो बाइडन के साथ सबसे बड़ी दिक्क़त यह है कि वह समाजवादी रुझान वाले व्यक्ति हैं और वह स्विंग वोटर्स को प्रभावित नहीं कर पाएंगे।
वह राष्ट्रपति बनने पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कई खरब डॉलर के नए कर लगा कर अधिक जवाबदेह बनाने की नीति पर चलने की योजना बना रहे हैं। 
रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के दोनों संभावित उम्मीदवार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। 
उनका प्रचार संभालने वाली टीम ने एक बयान में कहा है, 'डेमोक्रेटिक पार्टी के दोनों संभावित उम्मीदवार बहुत बड़े समाजवादी अजेंडे पर काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को फिर से चुने जाने से कोई रोक नहीं सकता।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें