loader

पाकिस्तान: हिंदुओं के ख़िलाफ़ बयान देने वाला मंत्री बर्ख़ास्त

पाकिस्तान के पंजाब सरकार के मंत्री फ़ैयाज़ुल हसन चौहान को हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने की वजह से मंगलवार को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया। विवाद बढ़ने पर चौहान ने माफ़ी माँग ली थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। 

बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री चौहान ने हिंदुओं को गाय का मूत्र पीने वाला बताया था और कहा था कि भारत कभी भी पाकिस्तान का मुक़ाबला नहीं कर सकता। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद से ही उनकी जमकर आलोचना हो रही थी। चौहान के इस बयान पर इमरान ख़ान सरकार में मानवाधिकार मंत्री शिरीन मज़ारी, वित्त मंत्री असद उमर, प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के विशेष सहयोगी नईमुल हक़ ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। साथ ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) ने भी उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी। 
दुनिया से और ख़बरें
चौहान के बयान का उनकी सरकार के सदस्यों ने और सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने कड़ा विरोध किया था। चौहान को मंत्रिमंडल से हटाने की माँग को लेकर ट्विटर पर हैशटेग #SackFayazChohan भी चलाया गया था। 
विवाद बढ़ने पर अपने बयान पर सफ़ाई देते हुए फ़ैयाज़ुल हसन चौहान ने मंगलवार को कहा था, ‘मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय वायुसेना, भारत की मीडिया के बारे में बात कर रहा था न कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू समुदाय के बारे में। अगर मेरे बयान से पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों को ठेस पहुँची है तो मैं इसके लिए माफ़ी माँगता हूँ।
संबंधित ख़बरें
चौहान ने कहा था, ‘मेरा पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू समुदाय को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था। चौहान ने आगे कहा, मैं अपने देश की ओर गंदी नज़र से देखने वालों को मुँहतोड़ जवाब दूँगा।’

इससे पहले इमरान ख़ान सरकार में मानवाधिकार मंत्री शिरीन मज़ारी ने ट्वीट किया कि वह चौहान के बयान की निंदा करती हैं। मज़ारी ने कहा, ‘किसी को इस बात का अधिकार नहीं है कि वह किसी दूसरे के धर्म पर हमला करे। पाकिस्तान के लिए हिंदुओं ने भी बलिदान दिया है।' 

Punjab minister Chohan sack from cabinet for anti-Hindu remarks - Satya Hindi
वित्त मंत्री असद उमर ने ट्वीट किया था कि पाकिस्तान के झंडे को याद रखिए। यह केवल हरा नहीं है, यह सफ़ेद रंग के बिना अधूरा है और यह सफ़ेद रंग अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करता है।
Punjab minister Chohan sack from cabinet for anti-Hindu remarks - Satya Hindi
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के विशेष सहयोगी नईमुल हक़ ने ट्वीट किया था कि हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ चौहान का कमेंट बेहद आपत्तिजनक था और उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री से बात करने के बाद मंत्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। 
Punjab minister Chohan sack from cabinet for anti-Hindu remarks - Satya Hindi
समझा जाता है कि पाकिस्तान की पंजाब सरकार इस कार्रवाई के ज़रिए देश के अल्पसंख्यक समुदाय को आश्वस्त करना चाहती है कि वे सुरक्षित हैं। अल्पसंख्यकों के अधिकारों के उल्लंघन के मामले में पाकिस्तान का रिकार्ड बेहद ख़राब रहा हैं। वहाँ ईसाई, अहमदिया और यहाँ तक कि शिया समुदाय के लोग सुन्नी बहुल आबादी के निशाने पर रहते हैं। ऐसे में यह क़दम अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को सुकून दे सकता है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें