ब्रिटेन और अमेरिका जैसे विकसित, उदार और मानवीय मूल्यों के प्रति सजग माने वाले देशों में क्या भेदभाव और नस्ली भेदभाव की कल्पना की जा सकती है? लेकिन हाल की रिपोर्टें इस सच्चाई को उजागर करती हैं। पहले ब्रिटेन से एक ख़बर आई थी कि वहाँ संस्थागत रूप में नस्ली भेदभाव है और काले आप्रवासियों या विदेशियों को महारानी एलिज़ाबेथ के यहाँ केवल सेवकों के रूप में तो रखा जाता था, दफ़्तरी कर्मचारियों के रूप में नहीं। अब अमेरिका से एक सर्वे की रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि भारतीय मूल के अमेरिकियों के साथ नियमित रूप से भेदभाव होता है।
दो दिन पहले ही जारी किए गए एक सर्वे के अनुसार, अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को नियमित रूप से भेदभाव और ध्रुवीकरण का सामना करना पड़ता है। यह सर्वे पिछले साल के अनुभव के आधार पर है यानी यह उस दौरान का है जब डोनल्ड ट्रंप की सरकार थी।
रिपोर्ट के निष्कर्ष अमेरिका में 1,200 भारतीय-अमेरिकी निवासियों के एक राष्ट्रीय ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है। 1 सितंबर से 20 सितंबर 2020 के बीच इस सर्वे को किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारतीय-अमेरिकियों को नियमित रूप से भेदभाव का सामना करना पड़ता है। पिछले एक साल में हर दो भारतीय अमेरिकियों में से एक के साथ भेदभाव किया गया है। भेदभाव के सबसे सामान्य रूपों में चमड़ी के रंग के आधार पर भेदभाव शामिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है, 'कुछ हद तक आश्चर्यजनक रूप से विदेश में पैदा हुए भारतीय-अमेरिकियों की तुलना में संयुक्त राज्य अमेरिका में पैदा हुए भारतीय-अमेरिकियों को भेदभाव के शिकार होने की अधिक संभावना होती है।' बता दें कि अमेरिका में सबसे ज़्यादा आप्रवासियों की संख्या के मामले में भारतीय-अमेरिकी दूसरे स्थान पर हैं। 2018 के आँकड़ों के अनुसार अमेरिका में भारतीय मूल के क़रीब 42 लाख लोग रहते हैं।
चमड़ी के रंग या जाति के आधार पर भेदभाव एक तरह से नस्ली भेदभाव की तरह ही है। वैसे, अमेरिका में नस्ली भेदभाव की रिपोर्टें जब तब आती रही हैं।
इस रहस्योद्घाटन ने बोरिस जॉनसन सरकार के इन दावों पर फिर से सवालिया निशान लगा दिए हैं कि ब्रिटेन में अब संस्थागत रूप में नस्ली भेदभाव नहीं बचा है। पिछले मार्च में ही नस्ली और जातीय विषमता आयोग ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया था कि जातीय अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव में अब ब्रितानी व्यवस्था का कोई हाथ नहीं है। आयोग का कहना था कि जातीय अल्पसंख्यकों के बच्चे स्कूली शिक्षा में श्वेत बहुसंख्यकों के बराबर हैं। लगभग बराबरी के अवसर मिल रहे हैं और वेतन का अंतर भी घटकर मात्र 2.3% ही रह गया है। रुकावटें और विषमताएँ हैं। लेकिन उनकी वजहें नस्लवाद के बजाय पारिवारिक प्रभाव, आर्थिक-सामाजिक पृष्ठभूमि, धर्म और संस्कृति हैं।
हाल के महीनों में भी ब्रिटेन के राजघराने में नस्ली भेदभाव संबंधी ख़बरें छपीं जब महारानी की छोटी पौत्रवधू मैगन मार्कल का मामला सामने आया। अफ़्रीकी मूल की अमेरिका निवासी डोरिया रैगलैंड और श्वेत अमेरिकी टॉमस मार्कल की बेटी मैगन जब तीन साल पहले ब्रितानी महारानी की पौत्रवधू बन कर विंडसर प्रासाद में आई थी तो उसे ब्रितानी राजघराने की बदलते समाज और वक़्त के साथ चलने की कोशिश के रूप में देखा और सराहा गया था। लेकिन ओपरा विन्फ़्रे के इंटरव्यू के बाद तहलका मचा दिया। इंटरव्यू में मैगन ने कहा था कि राजघराने के कुछ लोगों को इस बात की परेशानी रहती थी कि बड़ा होकर उनके बेटे आर्ची का रंग कैसा होगा – साँवला या गोरा?
उदार समाज और देश के रूप में पेश किए जाने वाले ब्रिटेन और अमेरिका के संबंध में ये ख़बरें उनके उन दावों को खारिज करती हैं जिसमें वहाँ की सरकारें दावा करती रही हैं कि चमड़ी के रंग या नस्ल के आधार पर उनके यहाँ भेदभाव नहीं होता है।
अपनी राय बतायें