loader

तालिबान के पांच वादे और इन पर क्या रहा है उसका पुराना रिकॉर्ड?

तालिबान एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर काबिज हुआ है। इस बार उसने अपना बदला हुआ रूप दिखाया और कहा कि वह महिलाओं के अधिकारों को नहीं छीनेगा, उन्हें घर से बाहर काम करने और पढ़ने के लिए जाने की इजाजत होगी। साथ ही उसने यह भी कहा कि महिलाओं को यह काम इसलामिक नियमों के दायरे में रहकर करने होंगे। 

महिला अधिकार 

पिछली बार यानी 1996-2001 के बीच जब तालिबान सत्ता में आया था तो उसने महिलाओं के हक़-हुकूक को बुरी तरह कुचल दिया था। लड़कियां स्कूल नहीं जा सकती थीं, महिलाओं को बाहर निकलने पर पूरे शरीर को ढककर निकलना पड़ता था और बिना पुरूष के साथ के वे घर से बाहर ही नहीं जा सकती थीं। जरा सी चूक होने पर यातनाएं मिलती थीं। 

ताज़ा ख़बरें
हालांकि 2001 में अमेरिका के आने के बाद काबुल और बड़े शहरों में महिलाएं घरों से बाहर निकलीं। वे दफ़्तरों में जाने लगीं और उन्होंने बेहतर तालीम भी हासिल की। लेकिन तालिबान की इस बात पर भरोसा करना मुश्किल है क्योंकि उसने महिलाओं के न्यूज़ चैनलों में काम करने पर रोक लगा दी है। सड़कों पर लगे वे पोस्टर जिनमें महिलाओं के चेहरे दिखते थे, उन्हें बदरंग कर दिया है। 

बदला न लेना 

दूसरा वादा तालिबान ने ये किया कि उसने सभी को माफ़ कर दिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा था, “किसी से कोई बदला नहीं लिया जाएगा, चाहे वे सेना के लोग हों या फिर विदेशी ताक़तों के साथ काम कर चुके हों। उनके घरों की तलाशी भी नहीं ली जाएगी।” 

जबकि तालिबान ने अपने पहले शासन में अपने राजनीतिक विरोधियों, आम नागरिकों और धार्मिक अल्पसंख्यकों को ठिकाने लगा दिया था। बीते महीनों में भी तालिबान ने कई नागरिकों की हत्या की है। 

हैवानियत जारी 

बीते दिनों में जो हालात सामने आए हैं, जिसमें दुनिया ने अफ़ग़ानिस्तान के लोगों को अपना मुल्क़ छोड़कर भागते हुए देखा है, वे लोग तालिबान की इस बात पर एतबार करने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके अलावा अफ़ग़ानिस्तान का झंडा लगाने को लेकर भी तालिबानियों ने अपना क्रूर चेहरा दिखाया है। बीते कई दिनों में कई लोगों को उसने मौत के घाट उतार दिया है। 

तालिबान ने भरोसा दिलाया है कि मुल्क़ के अंदर जितने भी दूतावास हैं, बाहरी मुल्क़ों के दफ़्तर हैं, वह उन्हें और वहां काम कर रहे लोगों को सुरक्षा देगा, लेकिन इस मामले में भी तालिबान के आतंकवादियों का रिकॉर्ड बेहद ख़राब रहा है।

नजीबुल्लाह की हत्या 

1996 में तालिबान के आतंकवादी संयुक्त राष्ट्र के परिसर में घुस गए थे। इस जगह पूर्व राष्ट्रपति नजीबुल्लाह को रखा गया था लेकिन तालिबानी आतंकवादी उन्हें खींचकर बाहर लाए और हत्या कर दी थी। उनका शव लटका दिया गया था। इसके बाद उन्होंने ईरान के दूतावास पर छापा मारा था और नौ राजनयिकों और एक पत्रकार की हत्या कर दी थी। 

दुनिया से और ख़बरें

अमेरिका के साथ तालिबान का जो समझौता हुआ था उसमें यही बिंदु अहम था कि वह अपनी ज़मीन का इस्तेमाल आतंकवादी संगठनों को नहीं करने देगा। तालिबान ने कहा है कि वह अपने इस वादे पर काम करेगा और किसी भी मुल्क़ को उससे कोई ख़तरा नहीं होगा। जबकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा था कि तालिबान और अल-क़ायदा के बेहद नज़दीक संबंध हैं। 

नशीले पदार्थों का धंधा 

तालिबान ने एक और वादा किया है कि वे अफ़ग़ानिस्तान में नशीले पदार्थों का धंधा बंद कर देगा। जबकि अफ़ग़ानिस्तान दुनिया में नशे के सबसे बड़े उत्पादक और तस्करी करने वाले देशों में से एक है। तालिबान के हथियारों से लेकर बाक़ी खर्चे, नशा बेचकर होने वाली कमाई से ही पूरे होते हैं। यह कमाई लाखों डॉलर्स में होती है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें