loader

ट्रंप : अमेरिका में 1 लाख लोग कोरोना से मर सकते हैं

अमेरिका में कोरोना से एक लाख लोगों की मौत हो सकती है। राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अब इस सचाई को मान लिया है।ट्रंप ने यह कह कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है कि अमेरिका में कोरोना से मौतों की संख्या को अगर एक लाख पर रोक लिया जाता है तो यह बड़ी बात होगी। 
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि दो हफ़्ते बाद संक्रमण अपने चरम पर होगा। ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि 1 जून तक काफी अच्छी चीजें होंगी और देश एक बार फिर पटरी पर लौट आएगा। 
दुनिया से और खबरें
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आँकड़ों पर भरोसा किया जाए तो अमेरिका में अब तक 1,43,025 कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2,509 लोग मौत का शिकार हो चुके है। 

सोशल डिस्टैंसिंग की मियाद बढ़ी

राष्ट्रपति ट्रंप हालाँकि इस मौक़े पर भी अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टैंसिंग के उनके फ़ैसले की वजह से लाखों लोगों की जान बची है। ट्रंप ने कहा, ‘हम जो कर रहे हैं, वह नहीं किया होता तो अब तक 22 लाख लोगों की मौत हो चुकी होती।’
डोनल्ड ट्रंप ने कहा :

‘यदि हम मरने वालों की तादाद एक लाख तक रोकने में कामयाब हुए, हालांकि यह भी बहुत ही भयानक संख्या है, तो हम समझेंगे कि हमने अच्छा काम किया है।’


डोनल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

फीका होगा ईस्टर?

ट्रंप ने पहले कहा था कि ईस्टर त्योहार के समय यानी 12 अप्रैल तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।उन्होंने इस पर सफ़ाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह तारीख़ किसी आँकड़े के आधार पर नहीं बताई थी, बल्कि इसलिए कह दिया था कि उन्हें यह ‘खूबसूरत तारीख’ लगी। 
ईस्टर ईसाइयों का बड़ा त्योहार है, जो ईसा मसीह के फिर से जी उठने और सशरीर स्वर्ग जाने से जुड़ा हुआ है। अमेरिका में यह बड़ा त्योहार होता है। 

न्यूयॉर्क में हाल नाजुक

उधर, न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्र्यू एम कुओमो ने भी बहुत निराशाजनक तसवीर पेश की है। उन्होंने कहा कि अकेले न्यूयॉर्क में ही एक दिन पहले 237 लोगों की मौत हो गई। पूरे न्यूयॉर्क राज्य में अब तक एक हज़ार लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। 

इसके साथ ही न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डी ब्लेज़ियो ने कहा कि उनके पास सिर्फ़ एक हफ्ते लायक दवाएँ बची हुई हैं। उनका कहना है कि 'हमें बहुत जल्दी और कई सौ वेंटीलेटर चाहिए।’ 
उन्होंने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क शहर में स्वास्थ्य कर्मियों की भी कमी है। और राष्ट्रपति ट्रंप जल्दी से जल्दी, ज़्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी न्यूयार्क भेजें।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें