loader

स्वदेशी कोवैक्सीन के फेज-1 के ट्रायल में कोई दुष्प्रभाव नहीं

देश में विकसित कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के पहले फेज के ट्रायल में कोई भी दुष्प्रभाव नहीं मिला है। शरीर में इम्युन यानी प्रतिरक्षा की प्रतिक्रिया भी मिली है। पहले चरण के ट्रायल की रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई है। कोवैक्सीन को भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही है। फ़िलहाल देश में विकसित इस वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले टीकाकरण के बाद प्रतिकूल असर हल्के या मध्यम दर्जे के थे और किसी भी निर्धारित दवा के बिना तेज़ी से वह असर ख़त्म भी हो गया। सबसे आम प्रतिकूल घटना इंजेक्शन की जगह पर दर्द थी, जो अनायास ठीक हो गया। 30 जुलाई को टीका लगाए गए एक मरीज को पाँच दिन बाद बुखार और सिरदर्द हुआ। हालाँकि इसे मूल रूप से 'गंभीर प्रतिकूल घटना' के रूप में माना गया लेकिन, बाद में उनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

ख़ास ख़बरें

भारत में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए जिन तीन वैक्सीन के लिए आवेदन किया गया है उनमें से एक यह कोवैक्सीन भी है। दो वैक्सीन तो विदेश में निर्मित हैं। एक वैक्सीन के लिए अमेरिकी कंपनी फ़ाइज़र ने आवेदन किया है तो दूसरी कंपनी के लिए ब्रिटेन के ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राज़ेनेका कंपनी के साथ क़रार करने वाली भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने। तीसरी कंपनी भारत बायोटेक ही है जिसने कोवैक्सीन के लिए आवेदन किया है। 

जिन तीन कंपनियों ने वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया था उन्होंने वैक्सीन से जुड़ी पूरी जानकारी मुहैया नहीं कराई थी। इसीलिए किसी वैक्सीन को भी मंजूरी नहीं मिली है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन भी इसमें शामिल है। हालाँकि, इसका मतलब यह नहीं है कि ये तीनों वैक्सीन नामंजूर कर दी गई हैं। उन कंपनियों से कहा गया है कि वे वैक्सीन के ट्रायल से जुड़े पूरे आँकड़े लेकर फिर से आएँ और तब इस पर विचार किया जाएगा।

विशेष कमेटी ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया को कहा है कि वे आख़िरी चरण के ट्रायल में आए सुरक्षा और प्रभाविकता के आँकड़े लेकर आएँ। तीसरी अमेरिका की कंपनी फ़ाइज़र है जिसने आँकड़े जमा करने के लिए और समय माँगा है।
देश में विकसित भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का अभी तीसरे चरण का ट्रायल किया जा रहा है। इसने भी पहले और दूसरे चरण की सुरक्षा और प्रभाविकता के आँकड़े विशेष कमेटी के पास दिए हैं। भारत बायोटेक से भी इस कमेटी ने कहा है कि तीसरे चरण के ट्रायल में इसकी सुरक्षा और प्रभाविकता के आँकड़े पेश किए जाने चाहिए ताकि इसकी मंजूरी पर विचार किया जा सके। 
bharat biotech covaxin no adverse effects, triggers immune response in phase 1 trial - Satya Hindi
वैक्सीन की मंजूरी के लिए नियम यह है कि वैक्सीन के तीन चरणों के ट्रायल के आँकड़ों को विशेषज्ञों की एक कमेटी के सामने पेश करना होता है। इस कमेटी की सलाह पर ही ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया यानी डीसीजीआई आख़िरी फ़ैसला लेता है। इस प्रक्रिया में हफ़्तों लग जाते हैं। तीन चरणों के ट्रायल में से पहले चरण में सुरक्षा, दूसरे में प्रभाविकता यानी शरीर में प्ररिरक्षा की मज़बूती और तीसरे चरण में वैक्सीन की व्यापक प्रभाविकता व दूसरे प्रभावों की परख की जाती है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें