@PMOIndia Respected Prime minister @narendramodi India's relation with the Arab world has been that of mutual respect. Do you allow your parliamentarian to publicly humiliate our women? We expect your urgent punitive action against @Tejasvi_Surya for his disgraceful comment. pic.twitter.com/emymJrc5aU
— المحامي⚖مجبل الشريكة (@MJALSHRIKA) April 19, 2020
'पंक्चर वाला'
जब नागरिकता संशोधन क़ानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स का पूरे देश में ज़बरदस्त विरोध हो रहा था, बीजेपी के इसी सांसद ने कहा था कि सीएए-एनआरसी का विरोध 'पंक्चर बनाने वाले' करते हैं।मुग़ल राज
तेजस्वी सूर्या यहीं नहीं रुके। इसी मुद्दे पर जब दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं ने लंबा और ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया था, सूर्या ने आपत्तिजनक बातें कहीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यदि बहुमत समुदाय चौकन्ना नहीं रहा तो 'मुग़ल राज' लौट आएगा।'Mughal Raj' is not far away for Delhi if 'patriotic Indians don't stand up': BJP MP Tejasvi Suryahttps://t.co/ENPsvn7ub4
— IndiaToday (@IndiaToday) February 6, 2020
मशहूर उर्दू शायर और लोकप्रिय गीतकार जावेद अख़्तर ने इस बीजेपी सांसद को जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'अगर आप मुग़ल राज को लेकर इतना ही भयभीत हैं तो मैं अंदाजा भी नहीं लगा सकता हूं कि आप एटीला द हून और वाइकिंग्स के हमलों को लेकर कितना ज्यादा डरे हुए होंगे। फ्रिक मत करो, हम उदारवादी आपको बचा लेंगे।'
Our honourable MP from Bengaluru pic.twitter.com/FxDWY5Eteq
— Swati Chaturvedi (@bainjal) April 20, 2020
Call me a bigot, communal fanatic or whatever. But singular reason for BJP's defeat in Jayanagar is the complete consolidation of Muslim vote. Look at the below numbers from Gurappanapalya, a Muslim locality.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) June 13, 2018
BJP must 'really' become a Hindu party & not just be perceived as one. pic.twitter.com/oWbtOSbEE1
मोदी विरोध, राष्ट्र द्रोह?
तेजस्वी सूर्या ने 2019 के मार्च में तमाम मोदी विरोधियों को राष्ट्र विरोधी क़रार दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी भारत-विरोधी ताक़तें मोदी को रोकने के लिए एकजुट हो गईं।तेजस्वी सूर्या ने साफ़ शब्दों में एलान कर दिया, 'यदि आप मोदी के साथ हैं, आप देश के साथ हैं। यदि आप मोदी के साथ नहीं है, फिर आप भारत विरोधी ताक़तों को मजबूत कर रहे हैं।'
All anti-India forces have united to stop Modi. While Modi's agenda is building a new & robust India, their agenda is to stop him. They have no positive agenda.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) March 22, 2019
If you are with Modi, you are with India. If you are not with Modi, then you are strengthening anti-India forces. pic.twitter.com/k0mXzqItrG
वैचारिक पृष्ठभूमि!
सवाल यह उठता है कि तेजस्वी सूर्या इस तरह के बयान देते ही क्यों हैं, इस तरह के ट्वीट करते ही क्यों हैं? पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस तरह की बातें करने वाले वह अकेले नहीं हैं। वह जिस पार्टी में हैं, वहाँ इससे भी अधिक ख़तरनाक बयान देने वाले लोग हैं।बीजेपी और संघ की रणनीति धार्मिक ध्रुवीकरण की रही है और उनकी राजनीति समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने की ही रही है। उस पार्टी के ज़्यादातर लोग जिस वैचारिक पृष्ठभूमि के हैं, वह भारत के समुदाय विशेष को दूसरों से बेहतर और बाकी सबको दोयम दर्जे का मानती है। ऐसे में यदि तेजस्वी सूर्या आपत्तिजनक बातें कहते हैं तो ताज्जुब क्यों। यह इससे भी समझा जा सकता है कि इतना बवाल मचने के बाद अब तक बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष या प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं कहा है।
अपनी राय बतायें