loader

क्या रॉबर्ट वाड्रा जल्द गिरफ़्तार होंगे? ईडी ने की है हिरासत में लेने की माँग

क्या प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा? क्या पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बाद अब सरकार के निशाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के पति हैं?
प्रवर्तन निदेशालय यानी एनफ़ोर्समेंट डाइरेक्टरेट (ईडी) ने कहा है कि वाड्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने की ज़रूरत है क्योंकि मनी लॉन्डरिंग मामले में पैसे के लेनदेन के तार सीधे उनसे जुड़ते हैं।
निदेशालय ने दिल्ली हाई कोर्ट से यह भी कहा है कि वाड्रा जाँच एजेन्सियों से सहयोग नहीं कर रहे हैं। ईडी ने वाड्रा को मिली अग्रिम ज़मानत को अदालत में चुनौती दी है। इसकी सुनवाई के दौरान ईडी ने ये बातें अदालत से कही हैं। 

क्या है मामला?

वाड्रा पर आरोप है कि वह लंदन में 19 लाख पौंड के एक फ़्लैट खरीदने के लिए ग़लत तरीके से पैसे विदेश ले गए। वाड्रा ने तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने चिदंबरम के मामले में कहा था कि बीजेपी बदले की भावना से काम कर रही है और उनके लोगों को फँसा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पहले कई बार कहा है कि वाड्रा के ख़िलाफ़ जाँच हो, लेकिन अमित शाह के बेटे जयेश शाह के ख़िलाफ़ भी जाँच होनी चाहिए। 
प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने जज चंद्र शेखर से कहा, 'हमें उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करनी है क्योंकि पैसे के तार सीधे उनसे जुड़े हुए हैं।'  
वाड्रा के वकील ने कहा, 'आरोप स्वीकार नहीं करने का मतलब यह नहीं है कि वह सहयोग नहीं कर रहे हैं।' वकील ने यह भी कहा कि वाड्रा को जब भी बुलाया गया है, वह ख़ुद ईडी दफ़्तर गए हैं, सहयोग नहीं करने का आरोप उन पर नहीं लग सकता है।

पहले भी हुई थी पूछताछ

अदालत ने अंतिम सुनवाई की तारीख़ 5 नवंबर तय की है। इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा को अपने दफ़्तर बुला कर पूछताछ की। दो अलग-अलग दिन वह ईडी दफ़्तर गए और उनसें घंटों पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ईडी का पूरा ध्यान हथियारों के कथित बिचौलिए संजय भंडारी और उनके लोगोें के साथ रॉबर्ट वाड्रा के रिश्तों का बारे में जानकारी इकट्ठी करना था। 

सूत्रों का कहना है कि वाड्रा ने संजय भंडारी से किसी तरह के रिश्ते से इनकार कर दिया। समझा जाता है कि इसके बाद  अफसरों ने रॉबर्ट वाड्रा को वह ई-मेल दिखाया जो वाड्रा ने चड्ढा को लिखा था। वाड्रा ने इस ई-मेल में कहा था, 'मैं यह मामला सुबह देखूँगा और मनोज से कहूँगा कि वह मामला सुलटा ले।' बुधवार को हुई पूछताछ के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने मनोज अरोड़ा को जानने की बात स्वीकार की थी। मनोज अरोड़ा पहले वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पीटैलिटी में काम करते थे। 

सवाल यह उठता है कि क्या वाड्रा संजय भंडारी के मामले में झूठ बोल रहे हैं? साल 2016 में जब ईडी ने हवाला कारोबार के शक में भंडारी के दिल्ली में डिफेन्स कॉलोनी स्थित फ़्लैट पर छापा मारा था तो  पाया था कि भंडारी ने वाड्रा को कई ई-मेल किए थे। भंडारी ने यह भी कहा था कि वह वाड्रा के क़रीब हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें