loader
Nikhil Kumaraswamy tied knot with Revathi luxurious wedding in Bengaluru
शादी समारोह के वीडियो का स्क्रीन ग्रैब।

कर्नाटक: लॉकडाउन के बीच पूर्व सीएम कुमारस्वामी के बेटे की शादी में जुटे लोग

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की बेंगलुरू में जोर-शोर से शादी हुई है। शुक्रवार को हुए इस विवाह समारोह में अच्छी संख्या में लोगों ने शिरक़त की। शादी समारोह की जो फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, उनमें सोशल डिस्टेंसिंग का किसी भी शख़्स ने ध्यान रखा हो, ऐसा नहीं लगता। किसी ने मास्क भी नहीं पहना है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि लॉकडाउन के बीच शादी समारोह के आयोजन की इजाजत कैसे दे दी गई। 

ताज़ा ख़बरें

निखिल कुमारस्वामी देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते हैं। उनकी शादी पूर्व मंत्री एम. कृष्णाप्पा की भतीजी रेवथी से हुई है। निखिल कुमारस्वामी राजनीति में आने से पहले अभिनेता थे। निखिल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मांड्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। 

यह शादी बेंगलुरू से 28 किमी. दूर कुमारस्वामी के एक फ़ार्महाउस में हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने दावा किया है कि इस शादी में किसी भी मेहमान को नहीं बुलाया गया था हालांकि सभी रस्मों को निभाया गया। लेकिन शादी समारोह के जो फ़ोटो और वीडियो सामने आये हैं, उसमें मेहमानों के अलावा, पुजारी समेत बड़ी संख्या में फ़ोटोग्राफ़र भी दिखाई दे रहे हैं। 

कुमारस्वामी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण वह शादी समारोह को बेंगलुरू से दूर अपने निर्वाचन क्षेत्र रामनगर में शिफ़्ट कर रहे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे इस कार्यक्रम से दूर रहें और हालात सामान्य होने पर वह बड़ी पार्टी देंगे। 

कुमारस्वामी की सफाई

कुमारस्वामी का कहना है कि घर पर शादी से होने से सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना मुश्किल हो जाता। इसलिए उन्होंने फ़ार्महाउस में शादी का आयोजन रखा। उनका यह भी कहना है कि ऐसा उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह पर किया। उन्होंने दावा किया कि इसमें 60 से 70 लोग शामिल हुए। 

कर्नाटक के डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण ने कहा है कि अगर कुमारस्वामी ने लॉकडाउन की गाइडलाइंस का पालन नहीं किया होगा तो इस मामले में उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

16 अप्रैल को कर्नाटक जिले में सिद्धालिंगेश्वर मेले में भाग लेने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। इस दौरान न तो लॉकडाउन का ध्यान रखा गया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। हैरानी की बात है कि तमाम सख़्तियों के बावजूद कैसे हज़ारों लोग वहां जुट गए। 

कर्नाटक से और ख़बरें
क्या कुमारस्वामी अपने बेटे की शादी की तारीख़ को आगे नहीं बढ़ा सकते थे। उन्हें यह आयोजन करना ही था तो कम से कम सोशल डिंस्टेंसिंग, मास्क का ध्यान रखा जाता, वो भी नहीं किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री जैसे अहम पद पर रहे व्यक्ति को इतने मुश्किल समय में ऐसे किसी आयोजन से बचना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कर्नाटक में कोरोना वायरस से अब तक 315 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो गई है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें