loader
फ़ोटो क्रेडिट- @CMOMaharashtra

मंत्रालय परिसर में कहां से आई शराब की खाली बोतलें?

मुंबई में मंत्रालय परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में ठाकरे सरकार ने इसकी जाँच के आदेश दे दिए हैं। शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद बीजेपी ने भी सरकार पर हमला बोल दिया है। 

बीजेपी ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मंत्रालय में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी होती है और सघन तलाशी के बाद ही आम लोगों को अंदर भेजा जाता है। ऐसे में करीब दो दर्जन शराब की बोतलें अंदर कैसे पहुंचीं, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, मंगलवार को जैसे ही मंत्रालय खुला सफाई कर्मचारियों ने सबसे पहले शराब की इन खाली बोतलों को देखा। सफाई कर्मचारियों ने फौरन इस बात की जानकारी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। 

ताज़ा ख़बरें

जांच के आदेश 

बोतलों के मिलने के बाद मंत्रालय के अफसरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फौरन ही इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग के राज्य मंत्री दत्तात्रय भरणे ने ‘सत्य हिन्दी’ से बातचीत में कहा कि हो सकता है कि इन शराब की बोतलों का इस्तेमाल मंत्रालय में कामकाज कर रहे मजदूरों ने किया होगा, लेकिन इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

बरामद हुई शराब की खाली बोतलें मंत्रालय की निचली मंजिल पर कैंटीन की ओर जाने वाली सीढ़ियों के नीचे रखी हुई थीं। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि शराब का इस्तेमाल कैंटीन के आसपास ही किया गया होगा। जिस जगह शराब की बोतलें मिली हैं, वहीं पर मुख्यमंत्री, कई मंत्रियों और मुख्य सचिव के दफ़्तर भी हैं। 

सीसीटीवी कैमरे खंगालेंगे 

राज्य मंत्री दत्तात्रय भरणे से मंत्रालय की सुरक्षा में चूक के मामले पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा जारी वैध पास के बिना मंत्रालय में कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता। भरणे का कहना है कि जिस जगह से यह खाली बोतलें मिली हैं वहां के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक जल्द पहुंचा जाएगा।

बीजेपी को मिला मौक़ा  

उधर, विपक्षी दल बीजेपी को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया। इस मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि महा विकास आघाडी सरकार ने मंत्रालय को मदिरालय बना दिया है। पांडे ने कहा कि उद्धव ठाकरे के राज में मंदिरों पर ताला है और मदिरालय का बोलबाला है। शराब की बोतलें बरामद होने की घटना राज्य की प्रतिष्ठा पर कालिख पोतने वाली है। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

वहीं, शिव सेना के धुर विरोधी और बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे मंत्रालय में शराब की बोतलें मिलने पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि नाइटलाइफ गैंग का मंत्री वहीं रहता है इसलिए वहां शराब, पार्टी और बहुत कुछ हुआ होगा।’ उन्होंने आगे लिखा कि मंत्रालय में दाखिल होने से पहले लोगों की कोरोना जांच के साथ-साथ शराब की भी जांच की जानी चाहिए खासकर पेंग्विन गैंग की। 

बीजेपी प्रवक्ता राम कदम का कहना है कि राज्य सरकार को शराब के कारोबारियों की काफी चिंता है जिसका नतीजा है कि अब मंत्रालय में शराब की बोतलें मिलने लगी हैं। कदम का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच हो और सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें