loader
फ़ाइल फ़ोटो।फ़ोटो साभार: ट्विटर/भरत संघवी

लॉकडाउन की आशंका के बीच मुंबई से लोगों का पलायन शुरू

मुंबई में लॉकडाउन की आशंका के बीच लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। दोनों ही स्टेशनों पर काफ़ी संख्या में लोग यूपी और बिहार जाने के लिए निकल पड़े हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सख्त लॉकडाउन की चेतावनी के बाद खासतौर पर बड़ी संख्या में उत्तर भारत के लोगों ने मुंबई छोड़ने का फ़ैसला किया है।

पिछले कई दिनों से मुंबई में कोरोना के केस सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। यही कारण रहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य की जनता से अपील की थी कि मुंबई में बढ़ते कोरोना के केस उन्हें लॉकडाउन लगाने पर मजबूर कर सकते हैं। 

ताज़ा ख़बरें

हालाँकि, सामान्य तौर पर यूपी-बिहार में रहने वाले लोग बच्चों की स्कूल की छुट्टियों के बाद वापस गाँव जाते हैं लेकिन सीएम ठाकरे की लॉकडाउन लगाने की चेतावनी ने उन्हें समय से पहले ही गांव निकलने पर मजबूर कर दिया है। कुर्ला टर्मिनस पहुँचे गोरेगाँव के ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि वैसे तो वो अपने परिवार के साथ मध्य अप्रैल में जौनपुर जाते हैं लेकिन कहीं दोबारा से लॉकडाउन न लग जाये इसलिए उन्होंने अभी गाँव जाने का फ़ैसला किया है। पिछली बार लॉकडाउन में ओमप्रकाश को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 

मुंबई के जोगेश्वरी में रहने वाले विजय का कहना है कि पिछली बार लॉकडाउन में उन्हें प्रतापगढ़ पैदल जाना पड़ा था और काफ़ी मानसिक परेशानी हुई थी। इस बार विजय ने लॉकडाउन से पहले ही गाँव निकलना बेहतर समझा है। विजय का कहना है कि उन्हें ट्रेन का टिकट भी कंफर्म नहीं मिला है लेकिन फिर भी वह ट्रेन में परिवार सहित सवार हो गए हैं।

मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ए के सिंह का कहना है कि वैसे तो उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में हर साल ही भीड़ होती है लेकिन इस बार थोड़ी ज़्यादा भीड़ देखने को मिल रही है।

सिंह से जब पूछा गया कि कहीं मुंबई में लॉकडाउन के डर से तो भीड़ नहीं है तो उन्होंने कहा कि एक कारण यह भी हो सकता है। सिंह का कहना है कि उनके पास भी लोग स्पेशल ट्रेनों की इन्क्वायरी के लिए आ रहे हैं। वैसे भी मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फ़ैसला किया है।

north indian leaving mumbai amid covid lockdown fears - Satya Hindi
फ़ाइल फोटो

उत्तर भारतीयों के पलायन पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने ठाकरे सरकार को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। निरुपम ने दादर सब्जी मंडी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सब्जी मंडी या अन्य बाजारों में भीड़ क्यों उमड़ रही है? क्योंकि लॉकडाउन के डर से लोग घर की खरीदारी करने के लिए टूट पड़े हैं। यह लॉकडाउन की धमकियों का दुष्परिणाम है, यही कारण है कि उत्तर भारतीयों ने मजबूरी में अपने गाँवों के लिए निकलने का फ़ैसला किया है'।

ऐसा देखा जा रहा है कि लॉकडाउन की सुगबुगाहट के बाद लोग खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में बाज़ारों की ओर निकल पड़े हैं। शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में भी कहा था कि अगर हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन लगाना ही आख़िरी उपाय होगा। ठाकरे ने लोगों से अपील भी की थी कि जब तक बहुत ज़रूरी न हो, घर से बाहर न निकलें और भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में जाने से बचें।

महाराष्ट्र से और ख़बरें
महाराष्ट्र में रविवार 57 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए हैं। इससे पहले शनिवार को 49 हज़ार 447 मरीज मिले थे जबकि कोरोना से राज्य में 277 लोगों की मौत हो गयी। वहीं मुंबई में कोरोना के अब तक सबसे ज़्यादा मामले रविवार को मिले हैं और एक दिन में 11 हज़ार से ज़्यादा पॉजिटिव केस आए हैं। इससे एक दिन पहले 9 हज़ार से ज़्यादा मामले आए थे। राज्य के बिगड़ते हालात को देखते हुए ठाकरे सरकार अगले एक-दो दिन में कोई कड़ा फ़ैसला ले सकती है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें