देश के सभी राजनीतिक दल एक स्वर में एक साथ खड़े होकर पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की माँग कर रहे हैं। साथ ही भारतीय पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए भी देश भर से लोग अपनी आवाज़ उठा रहे हैं। कांग्रेस ने इसे देखते हुए अपनी बेहद अहम कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को रद्द कर दिया है। लेकिन बीजेपी आज 12.00 बजे से दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ़्रेंस करने की तैयारी में जुटी है।
बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ़्रेंस करेंगे। बताया गया है कि मोदी देशभर में 15,000 जगहों से पार्टी कार्यकर्ताओं, वॉलंटियर्स और समर्थकों के साथ सीधा संवाद करेंगे। बीजेपी की ओर से कहा गया है कि लोग इस बारे में अपने सुझाव और सवाल हैशटैग #MeraBoothSabseMazboot के साथ साझा कर सकते हैं। देश में चारों ओर लोग जब अभिनंदन को वापस लाने की बात कह रहे हैं और पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के कारण ग़म और ग़ुस्से में हैं तो बीजेपी पूरी तरह चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।
यह पहला मौक़ा नहीं है जब बीजेपी राष्ट्रीय संकट के समय भी चुनाव प्रचार से बाज़ नहीं आ रही है। पुलवामा हमले में 40 से ज़्यादा जवानों की शहादत वाले दिन जब देशवासी दु:खी और आक्रोशित थे, उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट पार्क में डिस्कवरी चैनल के लिए फ़ोटो शूट करवाने के बाद एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
हमले के ही दिन शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में एक रैली को संबोधित कर रहे थे और बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी रात को इलाहाबाद में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाच-गाना कर रहे थे।
पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम दो दिन के लिए रद्द कर दिए थे। हालाँकि बीजेपी ने भी कहा था कि पार्टी और सरकार जवानों की शहादत के शोक में सभी कार्यक्रम रद्द करती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जारी रहे मोदी, शाह के कार्यक्रम
पुलवामा हमले के अगले दिन यानी 15 फ़रवरी को प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करने पहुँचे। 15 फ़रवरी को ही प्रधानमंत्री ने झाँसी में रैली की। इसके बाद भी प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम रद्द नहीं किए और लगातार रैलियाँ करते रहे। दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम भी चलते रहे।
23 फ़रवरी को अंग्रेजी अख़बार टेलीग्राफ़ ने इस पर तंज कसते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी पुलवामा हमले के बाद एक दिन भी नहीं रुके और 10 दिन तक लगातार ठहाके लगाते और अलग-अलग कपड़ों में दिखाई दिए।
पुलवामा हमले के 13 दिन बाद 26 फ़रवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों पर बम गिराए थे। बीजेपी और न्यूज़ चैनलों की ओर से इसे दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दिया गया।
सर्जिकल स्ट्राइक पर भी माँग लिए वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्ट्राइक के दस घंटे बाद ही राजस्थान के चूरू की अपनी सभा में इसके नाम पर अपने लिए खुलकर वोट माँग लिए। इस रैली में मंच पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों की फ़ोटो लगाई गई थी। इस रैली में मोदी ने लोगों से कहा, ‘आपने दिल्ली में एक मज़बूत सरकार बनाई है, जिसका दम आज दिख रहा है। आपका वोट बीजेपी को और अधिक मज़बूती देगा।’ इस तरह, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इरादे साफ़-साफ़ जता दिए कि नज़दीक आ चुके आम चुनाव में वह और उनकी पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक को बड़े पैमाने पर भुनाएगी और उसके नाम पर वोट माँगेगी।
भारत की कार्रवाई पर 27 फ़रवरी को पाकिस्तान ने जवाबी पलटवार किया और भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को अपने कब्जे में ले लिया। सोशल मीडिया पर अभिनंदन को वापस लाने की जोरदार माँग उठी। लेकिन प्रधानमंत्री खेलो इंडिया ऐप लाँच करने में व्यस्त रहे। अभिनंदन को वापस लाने की माँग उठते ही कांग्रेस ने 28 फ़रवरी को होने वाली अपनी बेहद अहम वर्किंग कमेटी की बैठक को रद्द कर दिया।
अब बीजेपी की ओर से जो वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की जा रही है, उसे लेकर सोशल मीडिया में उसकी जमकर आलोचना की जा रही है। वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने कहा है कि यह पार्टी इतनी संवेदनहीन कैसे हो सकती है? पुलवामा हमले के अगले दिन भी अमित शाह शहादत के नाम पर वोट माँग रहे थे और मोदी जी झाँसी में वोट माँग रहे थे। फिर कॉर्बेट में फ़ोटोशूट। फिर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जश्न?
इंजीनियर प्रवीण यादव कहते हैं कि यह बेशर्मों की टोली है।
ज्ञानेंद्र दीक्षित नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि जरा विंग कमांडर अभिनंदन जी के लिए भी सोच लें मोदी जी तो आभार होगा।
अविनाश राजपूत नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा कि बीजेपी को देश से कुछ लेना-देना नही है, बस चुनाव जीतना ही सिर्फ़ एकमात्र मक़सद बच गया है।
सिराज सालेह ने ट्वीट किया कि जांबाज अभिनन्दन सर को किसी भी क़ीमत
पर वापस लाओ साहेब, उनकी माॅ कैसे सो पाएगी।
चुरमुरी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि जब पुलवामा हुआ तो प्रधानमंत्री ख़ुशी-ख़ुशी से फ़िल्म की शूटिंग करवा रहे थे। अब जब पाकिस्तान को जवाब देने का समय है तो प्रधानमंत्री दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ़्रेंस करके गिनीज़ बुक में नाम दर्ज कराना चाहते हैं।
यश नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा कि भाजपा वालों थोड़ी भी अगर शर्म बची हो तुम में तो पहले देश के बारे में सोचो। देश के हालात इतने गम्भीर हैं और मोदी दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ़्रेंस करने जा रहे हैं।
अपनी राय बतायें