loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/स्वामी अवधेशानंद

जूना अखाड़ा ने किया कुंभ ख़त्म करने का एलान, देवताओं का विसर्जन

कोरोना संकट के बीच कुंभ को प्रतीकात्मक रखने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रार्थना के बाद आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने कुंभ विसर्जित करने यानी ख़त्म करने का एलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि महामारी को देखते हुए आवाहित सभी देवताओंं को विसर्जित कर दिया गया है।  

क्या कहा जूना अखाड़ा ने?

इसका साफ़ मतलब यह है कि कम से कम जूना अखाड़ा ने कुंभ ख़त्म कर दिया है और उससे जुड़े साधु- संत अब लौट जाएँगे। 

जूना अखाड़ा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मुद्दे पर बैठक हुई जिसमें विचार विमर्श के बाद जनहित में यह फ़ैसला किया गया कि कुंभ का विसर्जन कर दिया जाए। 

इसके पहले नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद जूना अखाड़ा के प्रमुख ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री के आह्वान का सम्मान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि कोरोना के हालात के मद्देनज़र लोग भारी संख्या में कुंभ में स्नान करने नहीं आएँ। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था कि उन्होंने संतों से प्रार्थना की है कि कुंभ अब प्रतीकात्मक तौर पर ही जारी रखा जाए। उन्होंने कहा है कि उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात की थी। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया था कि कुंभ को प्रतीकात्मक रखे जाने पर कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में ताक़त मिलेगी। 

बाद में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि का एक और बयान आया। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा, "पीएम ने मुझे फ़ोन किया और कुंभ और साधुओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अधिकांश स्नान पूरे हो गए हैं, केवल एक ही बाकी है - 'बैरागियों' का। इसमें भाग लेने वाले साधुओं की संख्या बहुत कम है और उनका मानना ​​है कि उन्हें प्रतीकात्मक रूप से भाग लेना चाहिए।"

ताज़ा ख़बरें

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच हरिद्वार में कुंभ मेले को लेकर संतों में गतिरोध पैदा होने की ख़बरें आई थीं। यह गतिरोध कोरोना संक्रमण के कारण बना। कोरोना से एक संत की मौत हो गई है। कई संत संक्रमित हैं। हरिद्वार में बड़े पैमाने पर यह फैल रहा है। और इसीलिए दो अखाड़ों- निरंजनी और आनंद अखाड़े ने 17 अप्रैल से कुंभ समापन की घोषणा कर दी थी। लेकिन कुछ संतों ने कहा था कि कुंभ पहले से तय समय तक चलता रहेगा। 

जगद्गुरु शंकराचार्य के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने घोषणा की थी कि कुंभ अपनी तय अवधि तक चलेगा। अमर उजाला की शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कहा गया कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि कुंभ किसी संस्था या अखाड़ा का नहीं है। उन्होंने घोषणा की थी कि कुंभ ज्योतिष है और अपनी अवधि तक चलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए शंकराचार्य छावनी लगी रहेगी।

swami avdheshanand of juna akhara announces end of kumbh - Satya Hindi

उस रिपोर्ट के अनुसार निर्मोही, निर्वाणी और दिगम्बर अखाड़े ने निरंजनी और आनंद अखाड़े के संतों से माफी की मांग की थी। अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार इन अखाड़ों ने कहा था कि मेला समापन का अधिकार केवल मुख्यमंत्री और मेला प्रशासन को है, घोषणा करने वाले संत माफी नहीं मांगते तो वह अखाड़ा परिषद के साथ नहीं रह सकते। उन्होंने यह भी कहा था कि उनका मेला जारी रहेगा और 27 अप्रैल को सभी बैरागी संत शाही स्नान करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और स्वामी अवधेशानंद गिरि का बयान ऐसे समय में आया है जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज़ अब 2 लाख से ज़्यादा आने लगे हैं और ये लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

अधिकतर राज्यों में रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पड़ने की शिकायतें आ रही हैं। एक दिन पहले ही ऑक्सीज़न की आपूर्ति को लेकर प्रधानमंत्री ने बैठक की थी। और इसी बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ का भी आयोजन किया जा रहा है जहाँ लाखों लोग इकट्ठे हुए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार कुंभ मेला इस महीने के आख़िर तक चलना है।

कोरोना के संक्रमण के बीच कुंभ मेले के आयोजन को लेकर उत्तराखंड सरकार के साथ ही मोदी सरकार और बीजेपी की काफी आलोचना हो रही थी। आशंका जताई जा रही है कि इसमें शामिल हुए लोग कोरोना के सुपर स्प्रेडर साबित हो सकते हैं। कुंभ मेले में मास्क पहनने में लापरवाही और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने की तसवीरें सामने आई हैं। लेकिन राज्य की तीरथ सिंह रावत सरकार दावा करती है कि वह कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करवा रही है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तराखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें