loader

कोरोना की वजह से बंगाल में आंशिक लॉकडाउन

ऐसे समय जब पश्चिम बंगाल में मतदान के पहले चरण के बाद कोरोना संक्रमण में 40 गुणे का इज़ाफ़ा हुआ है और राजधानी कोलकाता में हो रही जाँच में हर दूसरे आदमी के पॉजिटिव होने की ख़बरें आ रही है, पश्चिम बंगाल सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए कई तरह के प्रतिबंधों का एलान किया है। यह लॉकडाउन न सही, आंशिक लॉकडाउन तो कहा ही जा सकता है। 

ममता बनर्जी सरकार ने जो एलान किए हैं, उसके अनुसार, मॉल, शॉपिंग कॉमप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, ब्यूटी पार्लर, स्वीमिंग पूल वगैरह पूरी तरह बंद रहेंगे। बाज़ारों को सुबह सात बजे से 10 बजे तक और दोपहर बाद तीन बजे से पाँच बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

होम डेलिवरी और ऑनलाइन कारोबार को काम करने की इजाज़त है। लेकिन धार्मिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों और जमावड़ों पर रोक लगा दी गई है। 

दवा और किराना की दुकानों को प्रतिबंध के बाहर रखा गया है। 

semi lockdown in west bengal due to corona - Satya Hindi
पश्चिम बंगाल में अमित शाह का रोड शोबीजेपी ट्विटर

रैली, सभा, रोड शो

बता दें कि कई राजनीतिक दलों के विरोध के बावजूद चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराया। इस दौरान सभी पार्टियों ने बड़ी-बड़ी रैलियाँ आयोजित की, जिसमें हज़ारों लोगो ने शिरकत की। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान 16 रैलियाँ की, उनमें मौजूद भीड़ देख कर वे इतने प्रफुल्लित हुए कि उन्होंने मंच से गदगद होकर कहा, 'ऐसी भीड़ मैंने इसके पहले नहीं देखी।'

बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह, जे. पी. नड्डा, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी और दूसरे कई केंद्रीय नेताओं व मंत्रियों की सभाएं हुईं, जिनमें उनके दावों के अनुसार ही बड़ तादाद में भी लोगों ने शिरकत की। 

अमित शाह और जे. पी. नडडा ने कोलकाता से लेकर बोलपुर तक दसियों रोड शो किए। जब कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फ़ैलने लगा तो इस पर सवाल उठे। 

अमित शाह से जब पूछा गया कि ऐसे में चुनाव में इतनी बड़ी रैलियों की क्या ज़रूरत थी, उन्होंने पलट कर पूछा, 'महाराष्ट्र में तो चुनाव नहीं हुए, वहाँ कोरोना संक्रमण क्यों बढ़ा है?'

तृणमूल की पदयात्राएं

तृणमूल कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर छोटी-छोटी लेकिन बहुत सारी सभाएं और पद यात्राएं की, जिनमें सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया।

कांग्रेस की सभाएं कम हुईं, लेकिन अपने प्रभाव क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर उसने भी सभाएं कीं। बाद में राहुल गांधी ने सभाएं न करने का एलान किया। इस पर बीजेपी ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी सभा में कोई जाता ही नहीं तो वे सभा क्या करेंगे। 

semi lockdown in west bengal due to corona - Satya Hindi
कोलकाता में ममता बनर्जी की पद यात्राममता बनर्जी फ़ेसबुक

पश्चिम बंगाल सरकार ने आंशिक लॉकडाउन का यह एलान ऐसे समय किया है, जब पूरे देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बहुत बढ़ चुकी है। इसे इससे समझा जा सकता है कि शुक्रवार को देश में कोरोना के 3.8 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के देश में 3,86,452 नए कोविड-19 केस दर्ज मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 3,498 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों के ये अब तक सबसे बड़ा आँकड़े हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें